मिला काम का सम्मान : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए प्रदेश के आयुष डॉक्टर


  •  डॉ. यूसुफ खलील कहते हैं - हर डॉक्टर की नीयत और कोशिश मरीज को स्वस्थ करने की होती है 

भोपाल। कोरोना काल से लेकर अब डेंगू के खतरों के बीच मरीजों की सतत सेवा में लगे डॉक्टरों को प्रोत्साहित करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान से नवाजा जा रहा है। इस कड़ी में प्रदेश के दो डॉक्टरों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।


महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयुष इंटरनेशल मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश-विदेश के डॉक्टरों ने शिरकत की। इस दौरान देशभर के आयुष डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। जिनमें मप्र के दो डॉक्टर भी शामिल किए गए हैं। सम्मान पाने वाले प्रदेश के दो डॉक्टरों में भोपाल के डॉ युसुफ खलील हुसैनी और बुरहानपुर के प्रो. फरीद काजी शामिल हैं। इनके अलावा देश के ख्यातनाम डॉ. अनवर सईद, डॉ. सलमान खालिद, प्रो. बीडी खान, डॉ. मुबस्सिर खान, डॉ. शकील अहमद आदि को भी उनकी आयुष सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विख्यात शिक्षाविद अब्दुल करीम सालार, डॉ. सतीश कराले. डॉ. कृष्ण मुरारी शर्मा, डॉ. अनवर सईद, डॉ. औबेदुल्लाह बेग आदि बतौर मेहमान मौजूद थे। राजधानी भोपाल के डॉ. यूसुफ खलील ने इस सम्मान को मरीजों के भरोसे और ईश्वर से मिली शिफा के नाम समर्पित करते हुए कहा कि हर डॉक्टर की नीयत और कोशिश अपने पास आए मरीज को सेहतमंद और तंदुरुस्त करने की होती है। विकट परिस्थितियों और कम साधनों में लोगों के भरोसे पर कायम रहना ही हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला