Posts

Showing posts from October, 2021

दुखद खबर : इंदौर में जैन संत विमद सागर महाराज ने लगाई फांसी

Image
संत का शव धर्मशाला में पंखे से लटका मिला, पुलिस ने कहा- मामला संदिग्ध इंदौर(ब्यूरो)। दिगंबर जैन संत ने परदेसीपुरा इलाके में एक धर्मशाला के अंदर शनिवार शाम को फांसी लगा ली। संत का नाम आचार्य श्री 108 विमद सागर महाराज है। जानकारी के अनुसार, वह इंदौर में चातुर्मास के सिलसिले में आए थे। पुलिस फिलहाल जानकारी जुटा रही है। वहीं, जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालु मौके पर जमा हो गए हैं। आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इधर, CSP निहित उपाध्याय ने बताया धर्मशाला में संत का शव पंखे से लटका हुआ था और दरवाजा अंदर से बंद था। समाज के लोगों ने उन्हें उतारा। मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है इसलिए कानूनी तरीके से पूरी जांच होगी। रात को परदेशीपुरा इलाके में धर्मशाला के सामने लोगों की भीड़ लग गई। उपाध्याय के अनुसार नंदा नगर में जैन मंदिर के नजदीक एक धर्मशाला में जैन मुनि रुके हुए थे। जानकारी मिलने के बाद परदेसीपुरा थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, एफएसएल की टीम सहित जैन समाज के कई लोगों का भी तांता लगा है। शिष्य अनिल जैन ने पंखे से फंदे पर लटके देखा 45 साल के जैन संत साग

पुलिस की विशेष टीम को बड़ी सफलता : आधा करोड़ से ज्यादा के गांजे के पौधे जब्त

Image
एसपी धार द्वारा चलाया जा रहा मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध अभियान  ✍️ सैयद रिजवान अली  मनावर (धार)। पुलिस थाना मनावर की टीम को मिली बहुत बड़ी सफलता। आरोपियों के खेत से गांजे के कुल 1064 पौधे जप्त किये जिनका कुल वजन 1255.8 किलोग्राम है, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में किमत लगभग 60 लाख रूपये है। पुलिस अधीक्षक धार - आदित्य प्रताप सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थो के क्रय-विक्रय व तस्करी के विरूध्द विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार व एसडीओपी मनावर - धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक ब्रजेश मालवीय, चौकी प्रभारी बाकानेर राहुल चौहान, चौकी प्रभारी उमरबन अभिषेक जाधव, जितेन्द्र बघेल , नीरज कोचले, प्रकाश अलावा, राजेश हाडा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए - 1. नाम आरोपी - राजेन्द्र पिता देवीसिंह डावर जाति भीलाला उम्र 43 साल निवासी ग्राम मोहाली 2. नाम आरोपी - बुधनसिंह पिता देवीसिंह डावर जाति भीलाला उम्र 33 साल निवासी ग्राम मुहाली डावरपुरा मनावर 3. नाम आरोपी - फतेह

जेल से बाहर आए आर्यन, शाहरुख खान के साथ 28 दिन बाद पहुंचे घर

Image
कोर्ट ने कई शर्तों के साथ आर्यन खान को जमानत दी है। इनमें मुंबई नहीं छोड़ने, हर शुक्रवार को एनसीबी के समक्ष पेश होने समेत कई शर्तें रखी गई है। मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स मामले में आर्थर रोड जेल में बंद फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज जेल से रिहा होकर बाहर आए। उन्हें शुक्रवार शाम को ही जेल से रिहा किया जाना था। लेकिन समय पर बेल ऑर्डर नहीं पहुंच पाने के कारण वे जेल से रिहा नहीं किए गए थे। शाहरुख़ खान खुद ही अपने बेटे को लेने के लिए जेल पहुंचे। जेल से छूटने के बाद आज आर्यन खान 26 दिनों के बाद अपने घर पहुंचे। बीते 3 अक्टूबर को आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान खुद ही बेटे आर्यन खान को लेने के लिए जेल पहुंचे हैं। (फाइल फोटो) आर्यन खान की रिहाई को लेकर आर्थर रोड जेल के अधीक्षक नितिन वायचल ने सुबह कहा था कि उसके साथ बाकी जितने कैदियों के बेल ऑर्डर आए हैं, उन्हें उनके साथ उसे छोड़ा जाएगा। वह 10-12 बजे तक छूट जाएगा। रिहाई के आदेश मिल गए हैं और इसकी प्रक्रिया चल रही है।

दियों की बारात : एक साथ जगमगाए 2021 दीपक, गौहर महल में दिखा कलाकारों का जौहर

Image
भोपाल। बड़ी झील के किनारे अपने वैभव के साथ खड़ी नवाबकालीन इमारत गौहर महल। इसके आंगन में झिलमिलाते सैंकड़ों दिए। शुरुआती सर्दी के दौर में इस खूबसूरत नजारे ने माहौल को खुशनुमा हरारत से भर दिया था। इन दीयों के बीच दर्जनों कलाकार अपनी कला की नुमाइश करने के लिए मौजूद हैं, जो गौहर महल आने वाले मेहमानों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। मप्र हस्तशिल्प एंव हाथकरघा विकास निगम लि० ने राजधानी भोपाल को यह अवसर प्रदान किया है। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दीपोत्सव प्रदर्शनी का आयोजन किया है। 21 अक्टूबर से शुरू हुई ये प्रदर्शनी 2 नवंबर तक जारी रहेगी।  हर पसंद का ख्याल मेले में प्रदेश के 60 शिल्पकारों द्वारा अपनी आकर्षित कलाकृतियों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। इनमें चन्देरी साड़ी एंव सूट की विभिन्न किस्म मौजूद हैं। प्रदर्शनी में बेडशीट की नई डिजाईन, काटन की दरी एंव टावेल, बाग प्रिन्ट पर नये ब्लाक का उपयोग किया गया है जो मार्केट में पहली बार आया हैं। इन डिजाईनों को ग्राहकों के द्वारा पसंद किया जा रहा है। सांस्कृतिक उत्सव  प्रदर्शनी के दौरान आने वाले मेहमानों के मनोरंजन के लिए ग

मुदस्सिर बने जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष

Image
पार्टी के लिए राजधानी में बेहतर परिणाम लाना प्राथमिकता : कौसर  भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी ने राजधानी भोपाल में अपनी टीम मजबूत करने अभियान चला रखा है। इस दौरान युवा, उत्साही और समाज से जुड़े लोगों को फ्रंट पर लाने की कोशिश की जा रही है। जिला कांग्रेस में जारी नियुक्तियों के दौर में शहर के ऊर्जावान और उत्साही मुदस्सिर (कौसर) खान को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की सहमति से ये नियुक्ति की है। मुदस्सिर की नियुक्ति से कांग्रेस को युवा ब्रिगेड से बेहतर परिणाम लाने की उम्मीद की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुनव्वर कौसर के पुत्र मुदस्सिर शिक्षित और समाज में बेहतर रसूख रखने वाले युवा के रूप में पहचाने जाते हैं। पिता मुनव्वर कौसर कांग्रेस के पुराने सिपाही हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें मध्य विधानसभा का प्रबल दावेदार भी माना गया था। अंतिम सूची तक में शामिल मुनव्वर कौसर को ऐन वक्त पर आरिफ मसूद के समर्थन में अपनी दावेदारी समेटना पड़ गई थी। अपनी नियुक्ति पर मुदस्सिर कहते हैं कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उ

प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग ने बाग प्रिंट का किया अवलोकन

Image
धार( सैयद रिजवान अली)। मध्यप्रदेश शासन प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग श्रीमती स्नेहलता भारद्वाज  ने  ग्राम बाग (जिला धार) जाकर बाग प्रिंट शिल्प का अवलोकन किया और बाग प्रिंट शिल्पी युसूफ खत्री, बिलाल खत्री, इब्राहिम खत्री और मुबारिक खत्री से चर्चा की।  बाग प्रिंट और तैयार किए जाने वाले रंग कलर को देखकर और बाघ प्रिंट की देश-दुनिया में ख्याति प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरीश वाघमारे उपस्थित थे। 

रेल राजनीति : मजदूर संघ से परिवारवाद की बेदखली, नए हाथों में आई कमान

Image
भोपाल। वेस्ट सेंट्रल रेलवे से जुड़े हजारों कर्मचारियों को एक सूत्र में बांधने वाले संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है। करीब 17 बरस से वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की कुर्सी पर जमे हुए पिता - पुत्र को बेदखल कर दिया गया है। नए जिम्मेदारों को लेकर कर्मचारियों में खुशी भी है और कुछ बेहतर होने की उम्मीदें भी उनमें जागी हैं। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ में वर्ष 2004 से अध्यक्ष आरपी भटनागर पर परिवारवाद और कर्मचारियों के हितों के खिलाफ काम करने के आरोप लगते आए हैं, जिसको लेकर पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय में मामला विचाराधीन था। इसको लेकर मिले आदेश में आरपी भटनागर और उनके पुत्र अमित भटनागर को संघ से निष्कासन को उचित करार दिया गया है। महाप्रबंधक कार्यालय ने मजदूर संघ के अध्यक्ष पद पर सीएम उपाध्याय और महामंत्री पद पर अशोक शर्मा की नियुक्ति को वैध करार दिया है। मनी खुशियां, बंटी मिठाइयां आरपी भटनागर और उनके पुत्र अमित भटनागर को अपदस्थ किए जाने के निर्णय पर भोपाल मंडल कार्यालय पर खुशियां मनाई गई। मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय, जोन सचिव मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में पार्सल ऑफिस कार्यालय पर रेलकर्मियो

अंततः आर्यन, अरबाज और मुनमुन को मिली ड्रग्स केस में बेल

Image
मुंबई(ब्यूरो) । सुपरस्टार शाहरुख खान  के बेटे आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में पूरी हो गई है और आखिरकार उन्हें जमानत मिल गई है। हालांकि अगले आदेश तक आर्यन जेल में ही रहेंगे। वहीं आर्यन के साथ ही मुनमुन और अरबाज को भी जमानत मिल गई है। आर्यन को मिली जमानत आखिरकार आर्यन खान को जमानत मिल गई है। आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर बीते कई दिनों से जेल में थे। वहीं इससे पहले दो बार उनकी याचिका खारिज भी हुई थी, लेकिन आखिरकार हाईकोर्ट से आर्यन को जमानत मिल गई है। बता दें कि सिर्फ आर्यन ही नहीं बल्कि मुनमुन और अरबाज को भी जमानत मिल गई है।कोई सबूत नहीं अनिल सिंह के तर्कों पर आर्यन खान की ओर से मुकुल रोहतगी ने कहा, ' इसे साजिश के साथ जोड़ा गया है। मेरे खिलाफ कोई 27 ए नहीं लगाया गया है। क्रूज पर कुल 1300 लोग मौजूद थे और ऐसा कोई भी सबूत पेश नहीं किया गया है जो साबित करता है कि मैं अरबाज या आचित के अलावा किसी को जानता हूं। जिस साजिश के खिलाफ आरोप लगाया गया है.. यह सह-घटना नहीं है, साजिश है। आचित 14 दिन बाद 2.6 ग्राम गांजे के साथ मिला और वे कह रहे हैं कि ये इत्तेफाक नहीं है। साजिश के लि

प्रदेश में फिर तीसरे मोर्चा की आहट : नवंबर में आ सकते हैं ओवैसी, भोपाल-इंदौर में होंगे बड़े आयोजन

Image
✍️राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। लंबे समय से चल रही कवायदों के बाद एमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादूल मुस्लिमीन) की मप्र आमद की बातें फिर से तेज होने लगी हैं। मजलिस के मुखिया असद उद्दीन ओवैसी का नवम्बर माह में इंदौर और भोपाल दौरा लगभग तय हो चुका है। इस यात्रा के दौरान वे दोनों शहरों में बड़ी सभाएं करने वाले हैं। साथ ही इस दौरान वे मजलिस की प्रदेश कार्यकारिणी भी घोषित करने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि एमआईएम चीफ असद उद्दीन ओवैसी नवंबर माह के दूसरे पखवाड़े में मप्र आयेंगे। इसके लिए प्रदेश के कुछ कार्यकर्ताओं की हैदराबाद में हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने सहमति दी है। बताया जा रहा है कि अपने इस दौरे में वे पहले इंदौर पहुंचेंगे, जहां एक बड़ी सभा को संबोधित करने की उनकी योजना है। मजलिस से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि ओवैसी इंदौर से भोपाल तक सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। इस बीच रास्ते में आने वाले सभी छोटे बड़े गांव, कस्बों और शहरों में उनके स्वागत की योजना बनाई गई है। बताया जा रहा है कि भोपाल में होने वाली बड़ी सभा के दौरान वे पार्टी की मप्र इकाई का ऐलान करेंगे।  लंबे समय से कवायद एमआईएम को

उत्कृष्ठ शिक्षा पर लापरवाही का पलीता : ग्रामीण क्षेत्र के वेतन पर हो गया शहर का कब्जा

Image
शिक्षा के अधिकार पर ताला (प्रतिकात्मक तस्वीर)  भोपाल। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता और उत्कृष्ठता के अल्प साधनों पर भी शहरी व्यवस्थाओं का कब्जा होता जा रहा है। आदिवासी अंचल के एक छोटे स्कूल में मौजूद शिक्षा संसाधन को शहरी इलाके में ट्रांसफर कर दिया गया है। आदिवासी विकास विभाग के इस फैसले ने देहाती विद्यार्थियों के शिक्षा अधिकार पर ताला लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में उत्कृष्ठ शिक्षा मुहैया कराने की मंशा के साथ आदिवासी विकास विभाग, भोपाल द्वारा उत्कृष्ठ शिक्षकों की पदस्थापना की है। वर्ष 2017 में की गई इस नियुक्ति के दौरान आदिवासी बाहुल्य जिले धार की मनावर तहसील के बाकनेर में भी एक वरिष्ठ व्याख्याता का पद सृजित किया गया था। लेकिन इसके चुने गए शिक्षकों को बड़े शहरों में पदस्थापना दे दी गई। जबकि इनका वेतन आहरण आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बाकानेर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से आहरित किया जा रहा है। करीब चार सालों से जारी इस व्यवस्था के दौरान बाकानेर को दूसरा उत्कृष्ठ शिक्षक भी प्राप्त नहीं हो पाया है। रह गई शिक्षा की कसक सूत्रों का कहना है कि बाकानेर उच

दुनिया के नक्शे पर फिर शहर की चमक: हकीम यूसुफ बने इंटरनेशनल यूनानी फोरम के ट्रस्टी

Image
भोपाल। कई तरीकों से और कई वजह से दुनिया में अपनी खास पहचान रखने वाले शहर भोपाल को एक बार फिर अगुआ बनने का मौका मिला है। इंटरनेशनल यूनानी फोरम के ट्रस्टी के पद पर इस शहर के हकीम यूसुफ खलील को नियुक्त किया गया है। लखनऊ में आयोजित एक गरिमामय समारोह के दौरान इस बात का ऐलान किया गया।  इंटरनेशनल यूनानी फोरम का पहला समारोह बुधवार को लखनऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दुनियाभर के यूनानी पैथी के डॉक्टर्स ने शिरकत की। इस मौके पर मूलतः भोपाल के निवासी और यहीं पर अपनी डॉक्टरी सेवाएं दे रहे हकीम यूसुफ खलील को फोरम के इंडियन चेप्टर का नेशनल ट्रस्टी घोषित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्री धरम सिंह सैनी, इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनवर सईद, फोरम के इंडियन कनवीनर डॉ मुबाशिर खान, डॉ सलमान खालिद, डॉ आरिज कादरी, डॉ फरीद काजी आदि मौजूद थे। इस मौके पर फोरम की तरफ से हकीम यूसुफ खलील का सम्मान भी किया गया।

सौंदर्य, धर्म और वीरता की त्रिवेणी ने अद्भुत रूप दिया मंच को

Image
मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी ने सोलह श्रृंगार और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का किया आयोजन ✍️ विश्व दीप मिश्रा  मनावर,(धार)।  धार रोड स्थित पवार कॉलोनी के गार्डन में मंगलवार झिलमिल करती चांदनी निशा के बीच सौंदर्य, धर्म और वीरता का अद्भुत संगम देखने को मिला। विहिप की मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी द्वारा आयोजित सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में जहां महिलाएं सजी-धजी, अठखेलियां करती अपनी सौंदर्य कला व खूबसूरती से चांद की चांदनी को मद्धिम करती नजर आई। वहीं धार्मिक चरित्र चित्रण व वीरांगनाओं की वेशभूषा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत दुर्गा वाहिनी की बालिकाओं ने भारत के शौर्य, समर्पण , साहस और त्याग का यशोगान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दुर्गा वाहिनी की प्रांतीय सह संयोजिका रितु शर्मा, विशेष अतिथि जिला सह संयोजिका दीपिका सोनी, बजरंग दल के जिला सह संयोजक विकास सोलंकी ,समाज सेविका नीतू बिरला, वीणा तिवारी ,सुनीता नारायण सोनी ,सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्रा ,मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता संदीप जाजमें ,कवियत्री दीपिका व्यास, खेल कोच विशाल दामके और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा र

साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म 'तड़प' के ट्रेलर की हर तरफ तारीफ ही तारीफ, बिग बी के साथ इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियों ने की प्रशंसा

Image
हिंदी से लेकर गुजराती तक, फिल्म बिरादरी से लेकर क्रिकेट तक, साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म 'तड़प' के ट्रेलर को हर तरफ से मिल रही है वाहवाही।  आज दिन की शुरुआत में, साजिद नाडियाडवाला की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तड़प' का मनोरंजक ट्रेलर आखिरकार प्रशंसकों के लिए रिलीज़ कर दिया गया है, जिसका वे घोषणा के बाद से इंतजार कर रहे थे। फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित, यह फिल्म साल की पहली बड़ी स्क्रीन रोमांटिक ड्रामा थिएटर रिलीज होगी, ऐसे में फिल्म पर पहले से प्रेशर था और अब, जब से ट्रेलर सामने आया है, तब से इंडस्ट्री, क्रिकेटरों आदि में फैली फिल्म बिरादरी द्वारा चारों तरफ़ प्रशंसा मिल रही है। ट्रेलर ने हमें अहान की निडर भूमिका और तारा सुतारिया के एक अनकन्वेंशनल भूमिका की एक झलक देखने मिल रही है। यह फिल्म एक औसत रोमांस फ्लिक की तरह नहीं है, बल्कि ऐसा कंटेंट पेश करने का वादा करती है जो दर्शकों को उनकी सीटों से बांधकर रखेगी। प्रीतम के संगीत ने फिल्म को अधिक प्रत्याशित बना दिया है। यहां जानिए फिल्म के ट्रेलर के बारे में सेलेब्स का क्या कहना है। अमिताभ बच्चन लिखते है,"T 4076 - Ahan .

नेहरू और कलाम : कांग्रेस पढ़ाएगी शहादत का सबक

Image
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी  31 अक्टूबर को भोपाल में बैठक, केंद्रीय पदाधिकारी होंगे शामिल  मुख्य निर्णायक कार्यक्रम 11 नवंबर को होगा दिल्ली में, युवाओं  को मिलेगा मंच  ✍️ राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। कांग्रेस का अल्पसंख्यक विभाग युवाओं को आजादी के कर्णाधारों का सबक पढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू करने वाली है। देशभर में होने वाले आयोजन की श्रृंखला में मप्र में संभाग और जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका मुख्य निर्णायक कार्यक्रम 11 नवंबर को दिल्ली में होगा। पंडित जवाहरलाल नेहरू और मौलाना अबुल कलाम आजाद(फाइल फोटो)  मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एडवोकेट मुजीब कुरैशी ने बताया कि देश की आजादी के लिए सभी लोगों की सहभागिता है। जिनका इतिहास ज्ञान युवा पीढ़ी को भी दिया जाना जरूरी है। इसके लिए युवाओं की पाठशाला लगाने की शुरुआत की जाएगी। मनोरंजक तरीके से, कुछ उत्साह के अंदाज में और कुछ प्रोत्साहन के साथ ये शिक्षा दी जाएगी। कुरैशी ने बताया कि इसकी शुरुआत में जवाहरलाल नेहरू और अबुल कलाम आजाद की जीवनी से की जाएगी। प्रदेश के हर संभाग और जिला मुख्यालयों पर

कोयला संकट : बेईमान प्रबंधन ने बना दिया सरकार को करोड़ों का कर्जदार

Image
घपलेबाजी से कमी, कमी से बढ़ रही बाहर की निर्भरता ✍️ खान आशु भोपाल। प्रदेश में बड़ी कोयला खदानों की मौजूदगी के बावजूद बाहर से जरूरत पूरी करने की मजबूरी बनी हुई है। खदान प्रबंधन के भ्रष्टाचार, बदनीयत और ढीले रवैए के कारण प्रदेश सरकार कई सैकड़ा करोड़ रुपए की कर्जदार हो गई है। दूसरी तरफ प्रबंधन की सांठ गांठ ने खदानों के आसपास की बेशकीमती जमीनों की बंदरबांट भी धड़ल्ले से जारी है। भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए प्रबंधन ने इन जमीनों का सौदा तेज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल बड़े डिफॉल्टर हैं। कोयला मंत्रालय ने इन राज्यों को पत्र लिखकर बकाया अदा करने को कहा है। इधर मप्र के पास बड़ी तादाद में कोयला खदान मौजूद होने के बाद बाहरी सप्लाई पर निर्भरता की वजह प्रबंधन का ढीला रवैया और इसके अधिकारियों के भ्रष्टाचार को माना जा रहा है। मौसम के कारण परंपरागत तरीके से लगने वाली आग में करोड़ों रुपए का कोयला स्वाहा तो हो ही रहा है। साथ ही इसके नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है। इसको लेकर मामला सीबीआई तक पहुंच चुका है।

आलमी तबलीगी इज्तिमा : कलेक्टर का जवाब, अभी हालात ठीक नहीं !

Image
भोपाल। दो साल से लगातार टल रहे आलमी तबलीगी इज्तिमा के आयोजन को लगातार तीसरे साल भी ठोर मिलता नजर नहीं आ रहा है। इज्तिमा प्रबंधन कमेटी के साथ हुई जिला प्रशासन की बैठक में कलेक्टर ने कोविड हालात के दुरुस्त न होने के चलते फिलहाल इसको टालने की हिदायत दी है। दूसरी तरफ अगले महीने होने वाले इस आयोजन के लिए तैयारियां जोरों से जारी हैं। शहर भर से वालंटियर्स की टीम इज्तिमागाह पहुंचकर विभिन्न कामों को अंजाम दे रही हैं। सूत्रों का कहना है कि 75वेंआलमी तबलीगी इज्तिमा के आयोजन के लिए पिछले दिनों जिला प्रशासन और प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई है। प्रबंधन कमेटी ने आयोजन को सादगी, कम संख्या में मौजूदगी और कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ इज्तिमा आयोजन करने का प्रस्ताव रखा है। कार्यक्रम के दौरान जमा होने वाली जमातियो की संख्या को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लावणिया ने इसके लिए फिलहाल माकूल समय न होने की बात कही है। उनका कहना है ऐसे हालात में, जब कोविड हालात पुनः पसार रहे हैं, बड़ी भीड़ वाला आयोजन करना उचित नहीं है। उन्होंने इज्तिमा आयोजन के लिए उचित समय का इंतजार करने के लिए कहा है। बैठक में इज्तिमा प्रबंधन कमेटी

शिक्षा का हो गया व्यापारीकरण, छटपटा रहा देश का भविष्य

Image
शिक्षा नीति-2020 के खिलाफ छात्र संगठन AIDSO ने किया राज्य स्तरीय कन्वेंशन भोपाल। भगतसिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, महात्मा फुले जैसे तमाम महान मनीषी और क्रांतिकारियों का एक ही सपना था कि आजादी के बाद कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित नहीं होगा। लेकिन आजादी के बाद से ही शिक्षा संकुचन व शिक्षा को पार्टी विशेष की विचारधारा के आधार पर ढालने का प्रयास किया गया। आजादी के बाद जो भी सरकारें बनी उन्होंने धीरे-धीरे शिक्षा को सेवा क्षेत्र से हटाकर व्यापार का क्षेत्र बनाने की कोशिश की और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के बाद इसे GATS के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया।1991 में बनी नई आर्थिक नीति के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियों को अन्य व्यवसाय क्षेत्रों के साथ साथ शिक्षा क्षेत्र में भी व्यापार करने की छूट दे दी गई। तब से ही हम देख रहे हैं कि शिक्षा ज्ञान अर्जन व चरित्र निर्माण का माध्यम ना होकर निवेश कर मुनाफा कमाने का क्षेत्र बन गई। केंद्र सरकार द्वारा लागू नई शिक्षा नीति-2020 को रद्द करने की मांग पर व मध्यप्रदेश सरकार द्वारा क्लोजर-मर्जर, सीएम राईज के नाम पर सरकारी स्कूलों को

तहजीब की खातिर : तहजीब को रोशन करने वाले मेहताब को मिला वाहिद प्रेमी अवार्ड

Image
भोपाल। शहर की तहजीब को एक नए रंग ओ अंदाज में पेश करने का कारनामा अंजाम उन्होंने दिया है। यहां के गुमनाम हो चुके गली, मुहल्ले, चौक चौराहों के इतिहास को भी उन्होंने उकेरा है। विलुप्त होती इस शहर की संस्कृति और रस्म ओ रिवाज पर भी उन्होंने नजर दौड़ाई है। मेहताब आलम की तहजीब नवाबों, झीलों, खूबसूरत वादियों के शहर भोपाल को अपनी यहां मौजूदगी का एक मुकम्मल तोहफा दिया है। खुशबू कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने ये बात कही। उर्दू के सीनियर जर्नलिस्ट डॉ मेहताब आलम द्वारा लिखित पुस्तक तहजीब को केंद्रबिंदु रखकर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में शहर के नामवर शायर और साहित्यकार मौजूद थे। जिन्होंने तहजीब के एक एक पन्ने पर उकेरी गईं बातों का जिक्र भी किया, उसकी तारीफ भी की। उन्होंने मेहताब आलम के चीजों को जानने, समझने, उन्हें अपने भीतर तक जज्ब करने और फिर उसको कलमबंद कर किताब की शक्ल देने की काबिलियत पर भी दिल खोलकर बात की। डॉ मेहताब आलम की इस नई पेशकश के लिए आयोजक संस्था खुशबू कल्चरल सोसायटी ने वाहिद प्रेमी अवार्ड से नवाजा। कार्यक्रम में संस्था के साजिद प्रेमी के अलावा डॉ नौमान खान

शहीदों के नाम पर : पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए आजादी के शहीदों का सबक

Image
भोपाल। आजादी के मतवालों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर मुल्क को खुली सांसें दी हैं। बदलते दौर में युवा पीढ़ी ऐसे शहीदों के नाम भूलती जा रही है। इनका नाम याद में बनाए रखने के लिए ऐसे सभी क्रांतिवीरों की जीवनी स्कूल कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल की जाना चाहिए। जमीयत उलमा हिंद की मप्र इकाई के हाजी इमरान हारून ने शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं। जमीयत उलेमा और सद्भावना मंच ने सामूहिक रूप से शहीद अशफाक उल्लाह खान को खिराज ए अकीदत पेश की।  राजधानी भोपाल के शहीद गेट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीद अशफाक उल्लाह के चित्र पर रोशनी की गई और उनकी शहादत की याद की गई। इससे पहले जमीयत ने कुरआन ख्वानी कर मरहूम की मगफिरत की दुआ भी की। कार्यक्रम में हाफिज इस्माइल बेग सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

बस इतना सा ख्वाब है : छोटा हैरी पॉटर चाहता है, हर वक्त दिखता रहे टीवी पर

Image
8 साल की उम्र में 3 बड़ी उपलब्धियों के मालिक हैं तन्मय  ✍️ खान आशु  भोपाल। उपलब्धियां, कामयाबी, रिकॉर्ड किसी उम्र के मोहताज नहीं होते। 8 साल के नन्हें तन्मय ऋषि शाह इस बात पर पूरे खरे उतरते हैं। जिनके हिस्से में चंद सालों के करियर में 3 बड़ी सफलताएं आ चुकी हैं। सोनी टीवी के अपकमिंग सीरियल कामना के इस बाल कलाकार की माता अस्मिता शाह ने भोपाल यात्रा के दौरान अपने राजा बेटा की सफलताओं, व्यस्तताओं, भावी तैयारियों को लेकर सप्तग्रह के लिए खास तौर से कई बातें शेयर की। दिल्ली के आईबी स्कूल के टॉपर स्टूडेंट्स में शामिल तन्मय को केरियर के शुरुआती दौर में फैब इंडिया, बीसीबी जैसे कुछ ब्रांड के लिए मॉडलिंग का मौका मिला तो माता-पिता ने अपने बेटे के हुनर को तराशने के लिए थिएटर क्लास ज्वाइन करवा दीं। दिल्ली की ये दौड़ ज्यादा दिन नहीं चल पाई थी। एक दिन अचानक स्टार प्लस के चर्चित धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है... के मेकर्स ने तन्मय में सीरियल के मुख्य किरदार नायरा और कार्तिक के बेटे कायराव का सार्थक रूप महसूस किया। ये बुलावा तन्मय को अपनी मां अस्मिता के साथ मुंबई ले आया। इसके साथ ही शुरू हो गया एक के

MP : सहकारी बैंकों में संचालकों के रिश्तेदार को नहीं रख सकेंगे कंप्यूटर आपरेटर

Image
बैंकों के संचालक मंडलों को दिए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने तक सेवा वृद्धि संबंधी निर्णय लेने के अधिकार ✍️ प्रशासनिक संवाददाता भोपाल। प्रदेश के 38 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में अब संचालक अपने किसी रिश्तेदार को संविदा या आउटसोर्स के माध्यम से कंप्यूटर आपरेटर नहीं रख सकेंगे। सहकारिता विभाग ने कंप्यूटर आपरेटर की नई नियुक्ति करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तब तक संविदा या आउटसोर्स के माध्यम से रखे गए कंप्यूटर आपरेटर की सेवाएं निरंतर रखी जाएंगी। सेवा वृद्धि के प्रस्ताव अब बैंकों को विभाग को भी नहीं भेजने होंगे। विभाग ने बैंक के संचालक मंडल को ही इस मामले में निर्णय करने का अधिकार दे दिया है। प्रदेश के सहकारी बैंकों में कोर बैंकिंग सिस्टम लागू होने के बाद करीब सात सौ कंप्यूटर आपरेटर को संविदा या आउटसोर्स के माध्यम से रखा गया है। इनकी सेवा अवधि छह-छह माह करके बढ़ाई जाती रही है। अब विभाग नियमित नियुक्ति करने जा रहा है। इसके लिए बैंकों से प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण करके नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। जब तक यह पूरी नहीं हो जाती है, तब

जिसने बचाई थी 8 जानें, वही चला जान देने, आखिर क्यों?

Image
भोपाल। कुछ समय पहले खटलापुरा तालाब में एक नाव हादसे के दौरान करीब 8 लोगों की जान बचाने वाले नितिन बॉथम ने गुरुवार को जान देने की कोशिश की। आत्महत्या करने का कारण रोजगार खत्म होने और परिवार का पालन पोषण मुश्किल हो जाना बताया गया गया है।  बरसों से मछली का व्यवसाय कर अपना और परिवार का पालन पोषण कर रहे दर्जनों मछुआरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। नगर निगम द्वारा आरोपों के घेरे में लेकर इन मछुआरों का व्यवसाय चौपट करने की तैयारी कर ली गई है। अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे इन मछुआरों में से नितिन बाथम नामक युवक ने गुरुवार को जान देने की भी कोशिश की। जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस और नगर निगम कर्मचारियों ने मुश्किल से रोका। पीड़ित मछुआरों में शामिल आनंद ने बताया कि नगर निगम द्वारा छोटे तालाब से मछली पकड़ने के लिए दस साल का ठेका दिया जाता है। एक बड़े ठेकेदार को मिलने वाले इस ठेके से छोटे मछुआरे अपने रोजगार का साधन जुटाते हैं। लेकिन नगर निगम द्वारा अब जो प्रक्रिया शुरू की गई है उसमें छोटे कामगारों को काम मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में मछुआरों ने जमा होकर नगर निगम अ

दाढ़ी का अपमान : नाराजगी हर तरफ, विधायक मसूद, एसडीपीआई ने लिखी गृहमंत्री को चिट्ठी, मानव अधिकार आयोग में भी शिकायत

Image
भोपाल। ईद मिलादुन्नबी पर मंगलवार को निकले जुलूस के दौरान धार में एक पुलिसकर्मी द्वारा मुस्लिम युवक की दाढ़ी खींचे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस मामले को लेकर गृहमंत्री को पत्र लिखा है। एक अधिवक्ता दीपक बुंदेला ने इस मामले को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक आरिफ मसूद ने गुरुवार को एक पत्र गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भेजा है। जिसमें कहा गया है कि धार में हुए मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी एक मुस्लिम धर्मावलंबी की दाढ़ी को पकड़कर खीचता दिखाई दे रहा है। मसूद ने कहा कि यह कृत्य किसी भी सभ्य व्यक्ति को अपमानित करना दर्शाता है, जो बेहद अफसोसजनक है। उन्होंने कहा है कि इस निन्दनीय घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित कर समय सीमा में जांच कराएं तथा जांच अवधि तक निर्दाेष लोगों पर अत्याचार करने वाले तथा सम्मान जनक व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ कर मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाए। गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपते डॉ. खुर्रम   इधर सोशल डेमोक्रेटि

तख्ता पलट के बाद : नफरतों में कुचल रहा अफगानी युवाओं का भविष्य

Image
दस दिन में बंद हो जाएंगे एडमिशन, तय नहीं हो पा रही स्कॉलरशिप भोपाल। अफगानिस्तान में हुए तख्ता पलट का असर मप्र की राजधानी भोपाल में शिक्षा प्राप्त करने आए हुए युवाओं के भविष्य पर भी पड़ता नजर आ रहा है। स्नातक डिग्री हासिल कर चुके इन युवाओं को अब स्कॉलरशिप मिलने के रास्ते बाधित हो गए हैं। मात्र दस दिन बाद बंद होने वाले एडमिशन से पहले ये अफगानी युवा कई द्वार खटखटा चुके, लेकिन इन्हें कहीं से संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है। सरोश गुलस्तानी, नसीर अहमद नाजरी, अमीन उल्लाह हमीदी जैसे करीब एक दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स पिछले कई सालों से भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। मैनिट, आरजीपीवी और अन्य कॉलेजों से तकनीकी शिक्षा हासिल कर रहे इन युवाओं का पढ़ाई का अधिकांश खर्च अफगानिस्तान और भारत सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद से चल रहा था। इनमें से ज्यादातर युवा अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पीजी कोर्स के विभिन्न कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों में बदले हालात के चलते इनकी स्कॉलरशिप के रास्ते रुक गए हैं। इधर भारत सरकार से मिलने वाली मदद को लेकर भी फिलहाल कोई स्पष्ट दिशानिर्द

'मिला ताज और जन्नत की जमीन मुझे, साथ मेरे सब की दुआओं का असर गया'

Image
महर्षि वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर काव्य-संगीत निशा सम्पन्न मनावर, धार। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मनावर का वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर काव्य-संगीत निशा आयोजन यशस्वी कला मंदिर में पुलिस विभाग के एसआई नीरज कोचले और एसआई जीतेन्द्र बघेल के मुख्य आतिथ्य और संजय वर्मा दृष्टि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । आयोजन में अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत कर स्वागत भाषण परिषद के तहसील अध्यक्ष राम शर्मा परिंदा ने दिया ।  आयोजन की शुरुआत कवियित्री दीपिका व्यास ने सरस्वती वंदना से की । काव्य पाठ में वरिष्ठ साहित्यकार स्वप्निल शर्मा ने निमाड़ की विलुप्त होती हुई शोभा पर दुख प्रकट करते हुए अपनी कविता में कहा कि निमाड़ में अब नीम की आड़ नहीं । कहानीकार गोविंद सेन ने चांद पर दोहे सुनाते हुए कहा कि आसमान में देखिए चंदा का है राज, पहनाया उसको गया चांदी वाला ताज । वरिष्ठ कवि बसंत जख्मी ने उतारूं में हनुमत तेरी आरती सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । युवा ओज कवि कुलदीप पंड्या कश्मीर हिंसा पर कहा कि डाल कर हाथ हम सिंहों के जबड़े फाड़ देते हैं,हमारी शालीनता को कायरता न समझ हम घर में घुसकर मार देत

बाकानेर को सुंदर बनाने में स्वच्छता दूतों का अतुलनीय योगदान : अयाज़ खान

Image
स्वच्छता दूतों पर है नाज़ : विश्वजीत सेन बाकानेर (धार)। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, कौमी एकता कमेटी, परख साहित्य मंच, अखिल निमाड़ लोक परिषद, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, युवा कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस के संयुक्त आयोजन में ईद मिलादुन्नबी, शरद पूर्णिमा, वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर के स्वच्छता दूत अंतिम घारू और सावन घारू को मुख्य अतिथि विश्वजीत सेन, विशेष अतिथि मोहम्मद अयाज़ खान , जालिम सिंह तोमर, मलखान सिंह पटेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सैयद रिज़वान अली ने पुष्प माला  पहनाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। श्री सेन ने कहा नगर को स्वच्छता दूतों पर हमें नाज़ हैं। अयाज़ खान ने कहा हमारे बाकानेर को सुंदर बनाने में स्वच्छता दूतों का अतुलनीय योगदान हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच विपुल चौहान, लोकेंद्र जाधव, सैयद अखलाक अली, कमल सोनी, आशीष सोनी, राजकुमार पंजाबी, अंतिम सेन उपस्थित थे। कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया गया। संचालन तसव्वुर हुसैन ने किया। आभार मोहम्मद अमजद मंसूरी ने माना।

रणनीतिकारों की चूक: 3 लाख मुस्लिम वोटर्स से भाजपा - कांग्रेस की अनदेखी, खंडवा में बनेंगे मुश्किल हालात

Image
✍️ राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। उपचुनाव की नैया पार लगाने के लिए रणनीति बनाने वाले खंडवा लोकसभा की एक बड़ी वोटर जमात से आंखें घुमाए बैठे हैं। करीब तीन लाख वोटों वाले मुस्लिम समुदाय से भाजपा और कांग्रेस की अनदेखी चुनाव परिणामों को बड़ा झटका दे सकते हैं। जानकारी के मुताबिक खंडवा लोकसभा के खंडवा, बुरहानपुर, बड़वाह, सतवास समेत छोटे ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम बहुलता है। आंकड़ों के मुताबिक यहां करीब 2 लाख 87 हजार मुस्लिम वोटर मौजूद हैं। बताया जाता है कि यहां हुए पिछले चुनावों में अरुण यादव या नंदकुमार सिंह चौहान को इन्हीं वोटों की एक तरफा मदद ने जीत का सेहरा पहनाया था। लेकिन बताया जा रहा है कम समय में हुई चुनाव तैयारियों के बीच भाजपा और कांग्रेस इस बड़े वोट बैंक को लेकर कोई ठोस रणनीति तैयार नहीं कर पाया है। जबकि अन्य छोटे समाजों को लेकर दोनों ही दलों ने अपनी कार्यकर्ता टीम मैदान में उतार रखी है। अरुण की थी बड़ी तैयारी खंडवा लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी माने जा रहे अरुण यादव यहां पिछले कई महीनों से क्षेत्र में सक्रिय थे। उन्होंने क्षेत्र में मौजूद सभी धर्मों, जाति और समाजों के बीच जाने की र

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का सवाल : एक प्रदेश में दो कानून कैसे..?

Image
SP को लिखी चिट्ठी - मुस्लिम युवक की दाड़ी खींचने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए भोपाल। मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाले जाने के दौरान धार में हुए विवाद का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। बुधवार को पुलिस प्रशासन ने वीडियो फुटेज के आधार पर करीब 90 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। करीब चार लोगों को फिलहाल गिरफ्तार भी कर लिया गया है। प्रशासन की इस एक पक्षीय कार्यवाही को लेकर विरोध जताने के लिए बड़ी तादाद में महिलाओं ने थाने का घेराव किया। इधर भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद ने इस मामले पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि एक प्रदेश में अलग अलग लोगों के लिए अलग अलग तरह के कानून कैसे प्रचलन में हैं। जहां एक तरफ एक धर्म को धार्मिक जुलूस, आयोजन आदि करने की इजाजत दी जा रही, राजनैतिक कार्यक्रम भी धड़ल्ले से हो रहे हैं। ऐसे में एक अन्य समाज के लिए पाबंदियां लगाई जा रही हैं। उन्होंने धार एसपी से इस मामले को लेकर फोन पर चर्चा की। साथ ही एक चिट्ठी भी पुलिस अधीक्षक को लिखी है, जिसमें उन्होंने मंगलवार को जुलूस के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा एक मुस्लिम युवक की दाढ़ी खींचने पर नाराजगी जताई है

तहजीब की प्रशंसा के लिए जुटेंगे प्रदेशभर के साहित्यकार

Image
 डॉ अंजुम बाराबंकवी को पुस्तक भेंट करते हुए पत्रकार गण  भोपाल। शहर भोपाल की एक अलग तहजीब और एक अलग संस्कृति है। यहां के रस्म ओ रिवाज, बोलचाल, जीवनशैली भी इस शहर को देश दुनिया से अलग मुकाम पर रखती है। नवाबों, झीलों, खूबसूरत वादियों और सुकून के इस शहर के विभिन्न रंगों को संजोती एक पुस्तक तहजीब का विमोचन पिछले दिनों भोपाल में हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार डॉ मेहताब आलम द्वारा लिखित इस पुस्तक पर समीक्षात्मक प्रशंसा के लिए एक आयोजन नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक साहित्यिक संस्था तहजीब के डॉ अंजुम बाराबंकवी ने बताया कि कार्यक्रम में पुस्तक तहजीब को लेकर प्रदेशभर के वरिष्ठ साहित्यकार अपनी प्रतिक्रिया रखेंगे। इस दौरान तहजीब में शामिल किए गए विभिन्न अध्यायों पर भी विस्तार से बात की जाएगी। डॉ बाराबंकवी ने कहा कि आयोजन स्वराज संस्थान में आयोजित होगा। इस दौरान कार्यक्रम को पूरी तरह पुस्तक और उसकी बात करने पर केंद्रित रखने के लिए किसी अतिथि की औपचारिकता नहीं रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुस्तक के लेखक डॉ मेहताब आलम भी खास तौर पर मौजूद रहेंगे। वे श्रोताओं और पाठक

10 माह भी नहीं चली 50 खर्च की शादी : लालची ससुर, पति, रिश्तेदार कर रहे कार के लिए 15 लाख की मांग

Image
पति तालिब मुस्ताक रिजवी  ✍️क्राइम रिपोर्टर  भोपाल। अरमानों के साथ बेटी को विदा करने वाला राजधानी भोपाल का एक शिक्षित और संपन्न परिवार लालची पति, ससुर और उनके रिश्तेदारों से परेशान है। 50 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर की गई शादी 15 लाख रुपए की कार की मांग पर आकर टूटती नजर आ रही है। लालची सुसराल वालों की प्रताड़ना से पीड़ित बहू ने अपने पति, ससुर और बुआ सास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ससुर मुस्ताक रिजवी  मामला राजधानी के श्यामला हिल्स इलाके में रहने वाली नर्गिस (परिवर्तित नाम) का है। 29 वर्षीय नर्गिस का विवाह 02 जनवरी 2021 को इस्लामिक रीति रिवाज के अनुसार तालिब के साथ भोपाल में हुआ था। पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक करीब 50 लाख रुपए खर्च कर ये शादी की थी। जिसमें सुसराल पक्ष द्वारा मांगे गए जेवर, गृहस्थी का सामान आदि दिए गए थे। शादी के कुछ समय बाद ही नर्गिस के पति तालिब मुस्ताक रिजवी, ससुर मुस्ताक रिजवी और बुआ फलक रिजवी ने अपनी बहु पर कार लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसके लिए उससे 15 लाख रुपए की मांग की जा रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में नर्गिस ने कहा है कि मेरे पति और ससुर