दुखद खबर : इंदौर में जैन संत विमद सागर महाराज ने लगाई फांसी
संत का शव धर्मशाला में पंखे से लटका मिला, पुलिस ने कहा- मामला संदिग्ध इंदौर(ब्यूरो)। दिगंबर जैन संत ने परदेसीपुरा इलाके में एक धर्मशाला के अंदर शनिवार शाम को फांसी लगा ली। संत का नाम आचार्य श्री 108 विमद सागर महाराज है। जानकारी के अनुसार, वह इंदौर में चातुर्मास के सिलसिले में आए थे। पुलिस फिलहाल जानकारी जुटा रही है। वहीं, जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालु मौके पर जमा हो गए हैं। आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इधर, CSP निहित उपाध्याय ने बताया धर्मशाला में संत का शव पंखे से लटका हुआ था और दरवाजा अंदर से बंद था। समाज के लोगों ने उन्हें उतारा। मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है इसलिए कानूनी तरीके से पूरी जांच होगी। रात को परदेशीपुरा इलाके में धर्मशाला के सामने लोगों की भीड़ लग गई। उपाध्याय के अनुसार नंदा नगर में जैन मंदिर के नजदीक एक धर्मशाला में जैन मुनि रुके हुए थे। जानकारी मिलने के बाद परदेसीपुरा थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, एफएसएल की टीम सहित जैन समाज के कई लोगों का भी तांता लगा है। शिष्य अनिल जैन ने पंखे से फंदे पर लटके देखा 45 साल के जैन संत साग