10 माह भी नहीं चली 50 खर्च की शादी : लालची ससुर, पति, रिश्तेदार कर रहे कार के लिए 15 लाख की मांग

पति तालिब मुस्ताक रिजवी 

✍️क्राइम रिपोर्टर 

भोपाल। अरमानों के साथ बेटी को विदा करने वाला राजधानी भोपाल का एक शिक्षित और संपन्न परिवार लालची पति, ससुर और उनके रिश्तेदारों से परेशान है। 50 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर की गई शादी 15 लाख रुपए की कार की मांग पर आकर टूटती नजर आ रही है। लालची सुसराल वालों की प्रताड़ना से पीड़ित बहू ने अपने पति, ससुर और बुआ सास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

ससुर मुस्ताक रिजवी 

मामला राजधानी के श्यामला हिल्स इलाके में रहने वाली नर्गिस (परिवर्तित नाम) का है। 29 वर्षीय नर्गिस का विवाह 02 जनवरी 2021 को इस्लामिक रीति रिवाज के अनुसार तालिब के साथ भोपाल में हुआ था। पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक करीब 50 लाख रुपए खर्च कर ये शादी की थी। जिसमें सुसराल पक्ष द्वारा मांगे गए जेवर, गृहस्थी का सामान आदि दिए गए थे। शादी के कुछ समय बाद ही नर्गिस के पति तालिब मुस्ताक रिजवी, ससुर मुस्ताक रिजवी और बुआ फलक रिजवी ने अपनी बहु पर कार लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसके लिए उससे 15 लाख रुपए की मांग की जा रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में नर्गिस ने कहा है कि मेरे पति और ससुर मुझसे कहने लगे कि कार के पैसे लेकर आओ या अलग हो जाओ या हम जैसे रखे वैसे नौकरानी बनकर रहो।

बुआ सास फलक रिजवी

ट्रायल की शादी

नर्गिस का कहना है कि उसकी बुआ सास कहती थी कि वह अभी घर की बहू नहीं बनी है, ट्रायल बेसेस पर है। पति व ससुर का भी कहना है कि जैसे नौकरी पर रखते समय 6 माह का ट्रायल पर रखा जाता है, वैसे ही नर्गिस को उन्होंने रखा है, 6 माह के बाद ये तय करेंगे कि आगे साथ रखना है या नहीं। 

करता था हस्तमैथुन, बनाता था अप्राकृतिक सेक्स

नर्गिस ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पति  अक्सर उसके सामने हस्तमैथुन करता था और उसको कहता था कि उसका काम इससे ही चल जाता है।

उसने कहा कि पति उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते समय हमेशा हिंसक हो जाता था और बुरी तरह मारपीट करते हुए अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिये मजबूर करता था।

इनका कहना है

फरियादी की शिकायत पर पति, ससुर और बुआ सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

-एल. डी. मिश्रा,थाना प्रभारी, श्यामला हिल्स


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला