नेहरू और कलाम : कांग्रेस पढ़ाएगी शहादत का सबक

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी 

  • 31 अक्टूबर को भोपाल में बैठक, केंद्रीय पदाधिकारी होंगे शामिल 
  • मुख्य निर्णायक कार्यक्रम 11 नवंबर को होगा दिल्ली में, युवाओं  को मिलेगा मंच 

✍️राजनीतिक संवाददाता 

भोपाल। कांग्रेस का अल्पसंख्यक विभाग युवाओं को आजादी के कर्णाधारों का सबक पढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू करने वाली है। देशभर में होने वाले आयोजन की श्रृंखला में मप्र में संभाग और जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका मुख्य निर्णायक कार्यक्रम 11 नवंबर को दिल्ली में होगा।

पंडित जवाहरलाल नेहरू और मौलाना अबुल कलाम आजाद(फाइल फोटो) 

मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एडवोकेट मुजीब कुरैशी ने बताया कि देश की आजादी के लिए सभी लोगों की सहभागिता है। जिनका इतिहास ज्ञान युवा पीढ़ी को भी दिया जाना जरूरी है। इसके लिए युवाओं की पाठशाला लगाने की शुरुआत की जाएगी। मनोरंजक तरीके से, कुछ उत्साह के अंदाज में और कुछ प्रोत्साहन के साथ ये शिक्षा दी जाएगी। कुरैशी ने बताया कि इसकी शुरुआत में जवाहरलाल नेहरू और अबुल कलाम आजाद की जीवनी से की जाएगी। प्रदेश के हर संभाग और जिला मुख्यालयों पर आयोजित प्रतियोगिताओं से चुने गए युवाओं को 11 नवंबर को दिल्ली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मंच दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन देने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान से भी नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम श्रृंखला की तैयारियों का जायजा लेने और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपने के लिए 31 अक्टूबर को राजधानी भोपाल में एक बैठक भी आयोजित की गई है। जिसमें कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के केंद्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला