पुलिस की विशेष टीम को बड़ी सफलता : आधा करोड़ से ज्यादा के गांजे के पौधे जब्त
- एसपी धार द्वारा चलाया जा रहा मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध अभियान
✍️ सैयद रिजवान अली
मनावर (धार)। पुलिस थाना मनावर की टीम को मिली बहुत बड़ी सफलता। आरोपियों के खेत से गांजे के कुल 1064 पौधे जप्त किये जिनका कुल वजन 1255.8 किलोग्राम है, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में किमत लगभग 60 लाख रूपये है।
पुलिस अधीक्षक धार - आदित्य प्रताप सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थो के क्रय-विक्रय व तस्करी के विरूध्द विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार व एसडीओपी मनावर - धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक ब्रजेश मालवीय, चौकी प्रभारी बाकानेर राहुल चौहान, चौकी प्रभारी उमरबन अभिषेक जाधव, जितेन्द्र बघेल , नीरज कोचले, प्रकाश अलावा, राजेश हाडा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।
पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए -
1. नाम आरोपी - राजेन्द्र पिता देवीसिंह डावर जाति भीलाला उम्र 43 साल निवासी ग्राम मोहाली
2. नाम आरोपी - बुधनसिंह पिता देवीसिंह डावर जाति भीलाला उम्र 33 साल निवासी ग्राम मुहाली डावरपुरा मनावर
3. नाम आरोपी - फतेहसिंह पिता फाटल्या निगंवाल उम्र 45 साल जाति भीलाला निवासी ग्राम मुहाली मनावर
4. नाम आरोपी - नानुराम पिता मुकुट डावर जाति भिलाला उम्र 32 साल निवासी ग्राम मुहाली मनावर
सभी आरोपियों को धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया। आरोपियों से जप्त 1064 पौधों का कुल वजन 1255. 8 किलोग्राम है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस की विशेष टीम का सराहनीय सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment