प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग ने बाग प्रिंट का किया अवलोकन


धार( सैयद रिजवान अली)।
मध्यप्रदेश शासन प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग श्रीमती स्नेहलता भारद्वाज  ने  ग्राम बाग (जिला धार) जाकर बाग प्रिंट शिल्प का अवलोकन किया और बाग प्रिंट शिल्पी युसूफ खत्री, बिलाल खत्री, इब्राहिम खत्री और मुबारिक खत्री से चर्चा की। 


बाग प्रिंट और तैयार किए जाने वाले रंग कलर को देखकर और बाघ प्रिंट की देश-दुनिया में ख्याति प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरीश वाघमारे उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला