कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का सवाल : एक प्रदेश में दो कानून कैसे..?


  • SP को लिखी चिट्ठी - मुस्लिम युवक की दाड़ी खींचने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए

भोपाल। मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाले जाने के दौरान धार में हुए विवाद का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। बुधवार को पुलिस प्रशासन ने वीडियो फुटेज के आधार पर करीब 90 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। करीब चार लोगों को फिलहाल गिरफ्तार भी कर लिया गया है। प्रशासन की इस एक पक्षीय कार्यवाही को लेकर विरोध जताने के लिए बड़ी तादाद में महिलाओं ने थाने का घेराव किया।

इधर भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद ने इस मामले पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि एक प्रदेश में अलग अलग लोगों के लिए अलग अलग तरह के कानून कैसे प्रचलन में हैं। जहां एक तरफ एक धर्म को धार्मिक जुलूस, आयोजन आदि करने की इजाजत दी जा रही, राजनैतिक कार्यक्रम भी धड़ल्ले से हो रहे हैं। ऐसे में एक अन्य समाज के लिए पाबंदियां लगाई जा रही हैं। उन्होंने धार एसपी से इस मामले को लेकर फोन पर चर्चा की। साथ ही एक चिट्ठी भी पुलिस अधीक्षक को लिखी है, जिसमें उन्होंने मंगलवार को जुलूस के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा एक मुस्लिम युवक की दाढ़ी खींचने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इस मामले में उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। मसूद ने ये भी कहा कि अनुमति दिए जाने के बाद निकाले गए जुलूस को नियंत्रित न कर पाना पुलिस प्रशासन की विफलता है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला