Posts

Showing posts from November, 2021

नई सुविधा : पीसीओ की तर्ज पर पीडीओ देंगे सेवाएं, बीएसएनएल ने शुरू किया नया प्रयोग

Image
भोपाल। लो कर लो बात... का झंडा लहराते हुए शहरों से लेकर छोटे गांवों तक नजर आने वाले पीसीओ अब आउट डेटेड हो गए हैं। आज की आधुनिक जरूरत के लिहाज से बीएसएनएल ने अब लोगों को हाई स्पीड डेटा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पीडीओ सेवाएं शुरू की हैं। मप्र में इसकी शुरुआत सतना और जबलपुर जिले से कर दी है। इसको अब पूरे प्रदेश तक ले जाने की योजना बनाई जा रही है। बीएसएनएल मुख्यालय नई दिल्ली के निदेशक अरविन्द वडनेरकर निदेशक (मानव संसाधन) ने बताया कि भारत सरकार की डिजिटल इंडिया की नीतियों के क्रियान्वयन के तहत, और अभी हाल में आरंभ की गई प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सैस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम वाणी/WANI) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में हाई स्पीड डेटा की सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बीएसएनएल ने प्रथम चरण में मध्यप्रदेश के सतना एवं जबलपुर दूरसंचार जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में यह सेवाऍ आरंभ की है। शीघ्र ही यह सेवाएँ पूरे मध्यप्रदेश में उपलब्ध हो सकेंगी। प्रधानमंत्री वाणी योजना के तहत बीएसएनएल फ्रेंचाईजी के द्वारा पीडीओ खोला जा रहा है, जहां पर इच्छुक उपभोक्ता, वाई-फाई हॉट स्पॉट के माध्यम से अपने मोबाइल अथवा

नेत्र समस्या है, इलाज हाजिर, वह भी मुफ्त में : यशफीन हॉस्पिटल ने उठाया बीड़ा

Image
भोपाल। राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों में मौजूद नेत्र समस्या से पीड़ित मरीजों के लिए राहतभरी खबर है। यशफीन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने ऐसे मरीजों के लिए निशुल्क इलाज की व्यवस्था की है। इसके लिए अनेक स्थानों पर शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। यशफीन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा ललरिया तहसील बैरसिया में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। संचालक हाफ़िज़ ज़ाहिद ने बताया के आसपास के गांव के लोगों में नेत्र की जो भी समस्याएं हैं, उनका निशुल्क उपचार किया गया। शिविर में सभी प्रकार की आंखों से संबंधित बीमारियों की जांच परिश्रम एवं उपचार निशुल्क किए जाने के साथ-साथ गंभीर रूप से मोतियाबिंद पीड़ितों का यशफीन हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा। इस मौके पर यशफीन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के ट्रस्ट मैनेजिंग ट्रस्टी रिजवान नसीम मौजूद थे। रिजवान नसीम ने बताया कि हमारे द्वारा केरियर पब्लिक स्कूल ललरिया में यह निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें कोई भी धर्म का व्यक्ति आकर अपनी आंखों का निशुल्क उपचार करा सकता है।  उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा दवाइयां नज़र के चश्मे भी निशुल्क मुह

उर्दू है जिसका नाम हमीं जानते हैं ‘दाग’, सारे जहाँ में धूम हमारी ज़ुबां की है..!

Image
भोपाल। उर्दू अकादमी मध्यप्रदेश उर्दू भाषा की उन्नति के लिए सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के विद्यालयों-महाविद्यालयों में उर्दू-सप्ताह का आयोजन करती है।  इसी के तहत भारत के सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर के अल-हिरा पब्लिक स्कूल में उर्दू सप्ताह का आयोजन किया गया। विद्यालय में आयोजित उर्दू सप्ताह में विद्यार्थियों के मध्य कई प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया और मशहूर शायरों के बेहतरीन कलाम पढ़े। उर्दू सप्ताह के अन्तर्गत स्कूली बच्चों में हम्द-नात, क़ीरत, नज़्म, गज़ल, तराना, तक़रीर, बहसो-मुबाहिसा (डिबेट) और बैत-बाज़ी की प्रतियोगिताऐं सम्पन्न हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विद्यालय एवं मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की ओर से भोपाल में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा । *#लगता नहीं है दिल मेरा उज़ड़े दयार में#* *#दो गज़ ज़मी भी मिल न सकी कूचे यार में#* सिदरतुल मुन्तहा ने बहादुर शाह जफ़र की मशहूर गज़ल से उर्दू हफ्ता का आगाज़ किया। मेरा दिल बदल दे - मेरा दिल बदल दे, नफरत में डुबा दिल बदल दे। अलिशा मलिक ने अपनी दिलकश आवाज़ में हम्द प

साहित्य, कला और समाज सेवा से जुड़ी अनेक हस्तियां सम्मानित

Image
डॉ महताब, डॉ नुसरत और CSP बिट्टू शर्मा सहित कई हस्तियों को अवार्ड से नवाजा  भोपाल। रंग श्री लिटिल बैले ट्रुप सभागार मे सूफी संगीत का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सप्तक फाइन आर्ट्स सोसायटी के संगीत विद्यार्थियों द्वारा सूफी संगीत की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। एवं “बेगम खुर्शीद सिकंदर बख्त साहेबा अवॉर्ड्” का आयोजन भी किया गया। जिसमें समाज सेवा, कला एवं साहित्य से जुड़ी हुई हस्तियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक संजर (पूर्व सांसद) थे। बेगम खुर्शीद सिकंदर बख्त सम्मान से नवाज़ा गया।  डॉ. महताब आलम(सीनियर जर्नलिस्ट न्यूज़18 उर्दू) को उर्दू साहित्य सेवा क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।  बिट्टू शर्मा(सी.एस.पी. कोतवाली संभाग) एवं मोहन सिंह कालरा (खालसा हॉयर सेकेंडरी स्कूल) को समाज सेवा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।  डॉ. नुसरत मेहदी(उर्दू अकादमी) एवं श्रीमती डॉ.आयशा अली(रजिस्ट्रार होम्योपैथिक म. प्र.) को समाज सेवा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।  सरफराज खान (रंगकर्मी) को कला के क्षेत्र में दिए ग

BHOPAL में जल संकट : आज नर्मदा लाइन से 40 फीसदी हिस्से में सप्लाई नहीं, बिजली बनी रोड़ा

Image
भोपाल ।  भोपाल में आज 29 नवंबर को नर्मदा लाइन से जुड़े 140 से ज्यादा इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। रविवार को बिजली लाइन फाल्ट होने की वजह से सोमवार को जलापूर्ति पर असर पड़ेगा। नर्मदा जलप्रदाय परियोजना के अंतर्गत रॉ-वाटर पंप हाउस की 6.6 केवीए बिजली लाइन में फाल्ट होने के कारण पंप हाउस पर बिजली सप्लाई बाधित रही। इससे करीब 7 घंटे तक पंप बंद रहे। रविवार को ही बिजली सप्लाई शुरू हो गई, लेकिन सोमवार को जलापूर्ति पर असर पड़ेगा। शहर के करीब 40% हिस्से में नर्मदा का पानी सप्लाई होता है। नगर निगम के अफसरों का कहना है कि टैंकरों के माध्यम से संबंधित क्षेत्रों में पानी पहुंचाया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानी न हो। मंगलवार से नियमित रूप से सप्लाई की जाएगी। इन इलाकों में नहीं होगी जलापूर्ति जोन- 3 के नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा क्षेत्र। जोन- 6 के मानव संग्रहालय उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र। जोन- 8 के जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी का पूरा क्षेत्र। जोन-9 के एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बौगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉल

आधुनिक खेती बनेगी फायदे का सौदा, किसानों को बिचौलियों से बचाने में जुटीं संस्थाएं

Image
भोपाल।  अपने देश की धरती बेशक अब भी सोना उगलने की कूवत रखती है...। खेत का सीना चीरकर उससे अपनी मेहनत का सिला निकालने की कोशिशों में भी कोई कमी नहीं है...। लेकिन बिचौलियों की मौजूदगी ने हालात को ऐसा बना दिया है कि खेत अपने नसीब पर रोते और किसान अपनी किस्मत को कोसते नजर आने लगे हैं। देश की पहचान कही जाने वाली खेती किसानी और दुनिया का गौरव माने जाने वाले किसानों की इन परिस्थितियों को भांपकर संस्था लाइफ होप ट्रस्ट ने अपनी जिम्मेदारी निभाने की पहल की। मदद के लिए किसी साथ की जरूरत महसूस हुई तो बरसों से अपनी मजबूत साख के साथ मौजूद संस्था एरीना मीडिया ग्रुप की तरफ हाथ बढ़ाया गया। अब लाइफ होप ट्रस्ट और एरीना मीडिया ने मिलकर आधुनिक खेती से रोजगार विषय पर काम शुरू किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को स्वयं की भूमि को रोजगार से कैसे जोड़ा जाए और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी कैसे की जाए, इसको एक मिशन के तौर पर लिया गया है। शुरुआत के लिए भोपाल और इससे लगे इलाकों में उन्नत कृषि के प्रयासों को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसके लिए जरूरत के मुताबिक कृषि विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन भी लिया जा रहा है।

भोपाल में सूदखोरी ने लीला परिवार : व्यापारी की मौत-पत्नी गंभीर,दादी और दो पोतियां पहले ही तोड़ चुकीं दम

Image
भोपाल । भोपाल में ऑटो पार्ट्स व्यापारी परिवार के सामूहिक खुदकुशी मामले में चौथी मौत हो गई है। ऑटो पार्ट्स व्यापारी संजीव जोशी ने बीती देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके पहले शनिवार को बड़ी बेटी ग्रीष्मा की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के दिन उनके मां नंदनी और छोटी बेटी पूर्वी ने दम तोड़ दिया था। पांच लोगों के इस परिवार में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। केवल संजीव की पत्नी अर्चना ही बची है। वह भी गंभीर अवस्था में मौत से लड़ाई लड़ रही है। इधर पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आनंद नगर में रहने वाले ऑटो पार्ट्स व्यापारी संजीव जोशी ने पत्नी अर्चना, मां नंदिनी, बड़ी बेटी ग्रीष्मा, छोटी बेटी पूर्वी के साथ मिलकर गुरुवार रात जहर खा लिया था। घटना में पूर्वी, ग्रीष्मा और उसकी दादी नंदनी की मौत हो गई है। सुसाइड से पहले उन्होंने सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल किया था। पुलिस गैंग की बबली दुबे उसकी बेटी रानी दुबे, सगी बहनें उर्मिला खांबरा, प्रमिला बेलदार (बबली गौड़) से पूछताछ कर रही है।

जनसंवेदना में आधार कार्ड शिविर के छठवें दिन 56 लोगों के इनरोलमेंट किए गए

Image
जनसंवेदना में आधार कार्ड शिविर का आज अंतिम दिन  भोपाल। जनसंवेदना जेल घाटी जहांगीराबाद लगाए गए आधार कार्ड शिविर में आज बाग मुगालिया झुग्गी बस्ती के बच्चों को जो की पन्नी बीन कर अपने माता पिता के साथ जीवन यापन करते हैं उनको ससम्मान संस्था की सोशल वर्कर ऑटो में लेकर जनसंवेदना केंद्र आई जहां पर 22 बच्चों के नया आधार कार्ड इनरोलमेंट किए गए। इन बच्चों के साथ उनकी बहन आई, कई बच्चों की माताएं काम पर चली गई थी तो यह सोशल वर्कर अपनी जवाबदारी पर बच्चों को यहां लेकर आई क्योंकि यह बच्चों को पढ़ाती है और उनको इनके भविष्य की चिंता थी। आधार कार्ड बनाना जरूरी था। जनसंवेदना के छठवें दिन भी जनसंवेदना सेवा केंद्र के अंदर बच्चों ने स्वयं को कहीं भी अलग-थलग नहीं पाया। उनको स्वल्पाहार भी मिला। भोजन भी मिला। बच्चों को खेलने कूदने के लिए परिसर के झूले भी मिले। कल शिविर का अंतिम दिन है। अभी तक जनसंवेदना में 300 से अधिक लोगों के आधार कार्ड इनरोलमेंट हो गए हैं। आधार कार्ड मोडिफिकेशन की संख्या अलग है।   

आपदा प्रबंधन : खुद बचने लायक हो जाएं, दूसरों को बचा सकते हैं..!

Image
राजधानी में दो दिवसीय प्रशिक्षण शाला शुरू, सिखाए जा रहे आपदा में बचाव के गुर भोपाल। आमतौर पर किसी दुर्घटना के शिकार को सबसे लेटाने की कोशिश की जाती है... सांप के काट लिए जाने पर उसको बैठाकर या चलाकर जहर फैलने से बचाया जाता है... या किसी डूबते व्यक्ति को बचाने में किसी नए इंसान की जान खतरे में आ जाती है....। बाढ़, भूकंप, आगजनी जैसे अन्य आपदा के हालात में जरूरी है एक प्रशिक्षित व्यक्ति की, जो अपने उचित प्रबंधन से जनहानि को रोक सके। अन्यथा किसी अप्रशिक्षित व्यक्ति से खुद के साथ दूसरे नुकसान के हालात बन सकते हैं। आपदा प्रबंधन को लेकर राजधानी भोपाल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शाला की शुरुआत शनिवार को हुई। इस दौरान आगजनी, डूबने की घटना, बाढ़, भूकंप जैसे हालात में रखी जाने वाली सावधानियां समझाई गईं। साथ ही इस दौरान किए जाने वाले व्यवहारिक और मुनासिब तरीकों और बारीकियों को भी बताया गया। राजधानी के मौलाना बरकत उल्लाह एजुकेशन सोसायटी कैंपस में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में एसडीईआरफ की टीम ने मौखिक और प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम सामाजिक संस्था सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर द्वारा आयोजित किया गय

साहित्य लहरें : राजधानी में लगातार चार मुशायरे, सेमिनार भी, मजरूह और असद किए जाएंगे याद

Image
भोपाल। कोरोना के चलते कई दिनों से नीरस पड़े हुए साहित्य रंग एक बार फिर लहराते नजर आने लगे हैं। सप्ताह के आखिरी दो दिनों शनिवार और रविवार को राजधानी में लगातार चार अभा स्तर के मुशायरों का आयोजन किया जा रहा है। इन मुशायरों के साथ शायरी की महफिलों से जुड़े बड़े नामों को याद करने सेमिनार भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिन साहित्यिक शख्सियतों पर बात करने के लिए साहित्य प्रेमियों को जोड़ा जा रहा है, उनमें बड़े नाम मशहूर शायर मजरूह सुल्तानपुरी और असद भोपाली के नाम शामिल हैं। शनिवार को मप्र संस्कृति विभाग की मप्र उर्दू अकादमी ने मजरूह सुल्तानपुरी को याद करते हुए आयोजन किया। दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दौर में एक स्तरीय सेमिनार हुआ। जिसमें मजरूह के व्यक्तित्व और उनके सांस्कृतिक योगदान पर बात की गई। इस तरह दूसरे सत्र में मुशायरे की महफिल सजेगी। जिसमें देशभर के ख्यातनाम कवि और शायर अपना कलाम पेश करेंगे। अकादमी की निदेशक डॉ नुसरत मेहदी ने बताया कि मुशायरे में पॉपुलर मेरठी, डॉ कलीम कैसर, नईम अख्तर खादमी, मलिक नावेद भोपाली, आरिफ अली आरिफ, रेनू नायर, धीरेंद्र सिंह, तारा इकबाल, सलमा शाहीन आ

फिक्र हुनरमंदों की : डिजिटल प्लेटफार्म से लेकर एंपोरियम तक ले जाएंगे मेहनतकशों का हुनर

Image
भोपाल। नवाबकाल से शहर भोपाल की पहचान रही जरी जरदोजी कला उचित प्लेटफार्म न मिल पाने से विलुप्त होने की कगार पर है। इसको पुनर्स्थापित करने और शिल्पियों को रोजगार सहयोग देने हस्तकरघा विभाग कुछ जरूरी कदम उठाने जा रहा है। विभाग की आयुक्त सुरभि गुप्ता ने इस शिल्प से जुड़े लोगों से चर्चा कर नई योजनाओं को आकार देने की तैयारी की है। हस्तकरघा विभाग ने इस बात को महसूस किया है कि शहर और प्रदेश की पारंपरिक कला अनदेखियों के चलते मरणासन्न अवस्था में पहुंच गई है। उन्होंने जरी जरदोजी कला के शिल्पियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि जल्दी ही कुछ योजनाओं के जरिए इस कला के पुनरोत्थान की कोशिश की जाएगी। उन्होंने जरी जरदोजी कलाकारों को डिजिटल प्लेटफार्म पर आकर अपनी कला दुनिया के सामने रखने की बात कही। गुप्ता ने कहा कि इससे कलाकारों को उनकी मेहनत का उचित दाम और पर्याप्त सम्मान मिल पाएगा। आयुक्त हस्तकरघा ने कहा सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लोन की प्रक्रिया पर अब विभाग सीधे नजर रखेगा और शिल्पियों के लिए पूंजी जुटाने की मुश्किलों को दूर करने की कोशिश भी करेगा। इसके अलावा जरी जरदोजी शिल्पियों के तैयार म

भोपाल में सूदखोरी का घिनौना चेहरा उजागर : सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा, बबली गैंग कटघरे में !

Image
  मैकेनिक संजीव जोशी का परिवार मैकेनिक की बेटी ने दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजा था मैसेज- साइंटिस्ट बनना था... बबली गैंग ने लाइफ खत्म की भोपाल।  राजधानी में मैकेनिक संजीव जोशी के परिवार समेत जहर खाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। सुसाइड से पहले संजीव की बड़ी बेटी ग्रीष्मा ने दोस्तों और रिश्तेदारों को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा था। इसमें एक वीडियो भी था, जिसमें दीवार पर चिपके सुसाइड नोट के साथ परिवार की तस्वीर थी। ये सुसाइड से पहले की आखिरी सेल्फी थी। संजीव जोशी ने अपनी मां नंदिनी, पत्नी अर्चना, दो बेटियों पूर्वी, ग्रीष्मा के साथ मिलकर जहर खा लिया। घटना में बेटी पूर्वी और उसकी दादी नंदिनी की मौत हो गई है। सुसाइड से पहले गुरुवार रात करीब 10 बजे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही संजीव की बड़ी बेटी ग्रीष्मा ने मैसेज में लिखा कि मेरे जाने के बाद इनको कड़ी सजा देना...। ग्रीष्मा का मैसेज पढ़कर तुरंत उसके साथ पढ़ने वाले कई दोस्त और कल्पना नगर में रहने वाले संजीव के चचेरे भाई डीसी गोशाले पहुंचे, तब तक परिवार के सदस्य जहर खा चुके थे। संजीव ने आवाज दी, लेकिन अंदर से जवाब नहीं मिला। ऐसे में दरवाजे से कूदकर सभी अंद

अपमान का घूंट : नाबालिग रेप पीड़िता ने अपने 40 दिन के बच्चे को उतारा मौत के घाट

Image
मध्य प्रदेश के दमोह जिले का दर्दनाक मामला  भोपाल । मध्य प्रदेश में नाबालिग रेप पीड़िता पर अपने 40 दिन के बच्चे की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह घटना दमोह जिले की है। 15 साल की इस लड़की ने अपने बच्चे को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो खुद को अपमानित महसूस कर रही थी। पुलिस के मुताबिक बच्चे के जन्म के बाद से यह लड़की काफी परेशान थी।  कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लड़की अपने ही गांव के रहने वाले एक 17 साल के लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी। आरोप है कि फरवरी के महीने में लड़के ने इस नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद वो गर्भवती हो गई। नाबालिग लड़की के घरवालों को इस घटना के बारे में अगस्त के महीने में पता चला। लड़की ने पेट में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया था। यहां अस्पताल के चिकित्सकों ने लड़की के घरवालों के उसके गर्भवती होने की सूचना दी थी। जिसके बाद लड़की ने पूरी घटना के बारे में अपने घरवालों को बताया था। इसके बाद पीड़िता के घरवालों ने लड़के के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने छानबीन कर आरोपी नाब

84 साल के बुजुर्ग ने की 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़, शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को धर दबोचा

Image
भोपाल । राजधानी के पिपलानी इलाके में स्कूल जा रही 6 साल की बच्ची के साथ मोहल्ले में रहने वाले 84 साल के बुजुर्ग ने छेड़छाड़ कर दी। बुजुर्ग के गंदे मंसूबे समझकर बच्ची ने शोर मचा दिया। इसके बाद लोगों ने बुजुर्ग को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को थाने से जमानत मिल गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मासूम के पिता ने बताया कि बेटी बैड-गुड टच के बारे में अच्छे से वाकिफ है। वह मोबाइल, TV में इससे जुड़े सीरियल देखते रहती है। मामले की जांच कर रही SI सुरेखा ने बताया कि 6 साल की बच्ची दूसरी कक्षा में पढ़ती है। वह सोमवार सुबह करीब सवा आठ बजे पैदल स्कूल जा रही थी। स्कूल उसके घर से थोड़ी दूर है। रास्ते में उसे सोनागिरी का चंद्रप्रकाश गुप्ता मिला। उसने बच्ची को अपने पास बुलाया। पहले बच्ची से दुलार करता रहा। इसी बीच बच्ची को गोद में उठाकर गंदी हरकत शुरू कर दी। बच्ची उसके मंसूबे समझकर शोर मचाने लगी, तभी लोगों ने बुजुर्ग को पकड़ लिया। इसी दौरान बच्ची के पिता भी मौके पर पहुंच गए। वह बच्ची और आरोपी को लेकर थाने पहुंचे। आरोपी चंद्रप्रकाश भेल से रिटायर्ड कर्मचारी है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया क

MP विधान सभा का आगामी शीतकालीन सत्र 20 दिसम्‍बर से

Image
पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल 05 बैठकें होगी भोपाल। मध्‍यप्रदेश की पन्‍द्रहवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार, 20 दिसम्‍बर,2021 से आरम्‍भ होकर शुक्रवार, 24 दिसम्‍बर,2021 तक आहूत किया गया है । राज्‍यपाल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा आज जारी कर दी गयी ।  विधान सभा के प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह के अनुसार इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल 05 बैठकें होगी, जिसमें महत्‍वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्‍तीय कार्य संपादित किये जायेंगे । उल्‍लेखनीय है कि पन्‍द्रहवीं विधान सभा का यह दशम् सत्र होगा।             

प्रकाश पर्व पर अखंड पाठ का आयोजन और विशाल लंगर भंडारा

Image
धार (सैयद रिजवान अली)। धार जिले के बाकानेर में गुरुद्वारा साहिब जादा बाबा अजीत सिंह जी सरदार अमीर सिंह कॉलोनी बाकानेर में गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व पर श्री अखंड पाठ साहिब रखा गया और विशाल लंगर भंडारा का आयोजन किया गया।  वाहेगुरु जी की खालसा वाहेगुरु जी की फतेह पाठ में ज्ञानी जी राजकुमार पंजाबी, युवराज पंजाबी, वरिष्ठ शिक्षक पवन पंजाबी, अतर सिंह, कैलाश आहूजा, गुरमीत, सतपाल सिंह, पूर्व सरपंच जर्मन सिंह पंजाबी एवं किशोर सिंह आहूजा उपस्थित थे। 

कुल हिन्द जमीयतुल क़ुरैश एक्शन कमेटी की दूसरी राष्ट्रीय कांफ्रेंस देहली में सम्पन्न

Image
भोपाल (सैयद रिजवान अली) । कुल हिंद जय पुलिस एक्शन कमेटी की दूसरी राष्ट्रीय कान्फ्रेंस 21 नवंबर मोहाली इंस्टीट्यूट दिल्ली में संपन्न कार्यक्रम की अध्यक्षता , KHJQ AC के राष्ट्रीय अध्यक्ष आली जनाब एड फहीम क़ुरैशी सहाब ने की तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तंज़ीम की वेबसाइट पर ऑनलाइन मेंबरशीप की शुरुआत करते हुए जमात के कारोबारियों की परेशियो को हल करने के विशेष योजना तैयार की गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनाब नसीम क़ुरैशी साहब मेरठ ने शिरकत की । इस अवसर पर तंज़ीम के राष्ट्रीय सीनियर उपाध्यक्ष जनाब से साउथ जोन कन्वेनर बी एम यूसुफ क़ुरैशी साहब ,सेंट्रल इंडिया जोन कन्वेनर एड अल्ताफ़ क़ुरैशी, नार्थ जोन कन्वेनर सलीम अहमद क़ुरैशी ,सहित मप्र अध्यक्ष जनाब असलम क़ुरैशी एवम प्रवक्ता आफताब आलम क़ुरैशी, महारष्ट्र युथ विंग प्रेसिडेंट अमीन क़ुरैशी , गुजरात प्रेजिडेंट अच्छन क़ुरैशी एवम दानिश क़ुरैशी , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष फ़ैज़ अब्दुल्ला हरियाणा अध्यक्ष यूसुफ क़ुरैशी, उत्तराखंड अध्यक्ष अकरम क़ुरैशी, झारखंड से अशरफ क़ुरैशी कर्नाटका अध्यक्ष जनाब नबी क़ुरैशी सहित खुसूसी शिरकत करने वाले हज़रात ने अ

मुस्लिम शाह समाज के नेतृत्व में इज्तिमाई शादी संपन्न, 13 जोड़ों ने कुबूल किया निकाह

Image
शाह बिरादरी ने ऐतिहासिक अनुशासन में आयोजन किया : नारायण सोनी मनावर (सैयद रिजवान अली) ।  शहर में मुस्लिम शाह समाज के नेतृत्व में इज्तिमाई शादी का आयोजन 22 नवंबर सोमवार को बालीपुर रोड स्थित मैदान में संपन्न हुआ। मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से आए दूल्हा दुल्हन कुल 13 जोड़ों को शहर की जामा मस्जिद के इमाम नौशाद आलम साहब ने शहर काजी जमील सिद्दीकी व हजारों समाज जनों की उपस्थिति में निकाह कुबूल कराया। विवाह के बंधन में बनने के लिए यह जोड़ें छोटा उदयपुर, अलीराजपुर, धरमपुरी, खरगोन, बरुड, गोगांवा, पिपलिया, इंदौर सहित महाराष्ट्र से सम्मेलन में शामिल हुए थे। शाह समाज द्वारा आयोजित इज्तिमाई शादी के इस भव्य कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद पुत्र बब्बू दरबार, सांसद प्रतिनिधि नारायण सोनी, हेमंत खटोड़ विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह मंडलोई, पार्षद सलीम खान एडवोकेट निजी सचिव दीपचंद धनगर, कार्यालय प्रभारी अध्यक्ष सुनील इसके, सुरेश पाटीदार (गड़ी) पूर्व नपाध्यक्ष पन्नालालपाटीदार, अज्जू पाटीदार मीडिया कर्मी शेख शाहनवाज सैयद रिजवान अली अशफाक बबलू अयाज अगवान और शाह समाज तथा नगर के मुस्लिम समाज जन उपस्थि

टन... टन... टन... : MP में पहली से 12वीं तक स्कूल और हॉस्टल पूरी क्षमता से खुलेंगे, पेरेंट्स की मंजूरी जरूरी

Image
काफी मंथन के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश, यहां देखें गाइडलाइन  ✍️ प्रशासनिक संवाददाता  भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना के कम होते असर को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय किया है। प्रदेश में पहली से 12वीं तक की क्लास और हॉस्टल शत-प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू की जा सकेंगी। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने सोमवार देर रात इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले इसे लेकर विभाग में काफी मंथन किया गया। हालांकि, पहले ऑनलाइन क्लास के विकल्प को बंद किया जा रहा था, लेकिन बाद में शासन ने इसे जारी रखने का निर्णय किया है। विभाग ने अभी छात्रों को हॉस्टल और स्कूल भेजने के लिए पेरेंट्स की अनुमति को अनिवार्य रखा है। यह है गाइडलाइन स्कूल कक्षा पहली से 12वीं तक की सभी क्लास पूरी क्षमता के साथ शुरू कर सकते हैं। सभी हॉस्टल वाले स्कूल कक्षा पहली से 12वीं तक 100% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुल सकते हैं। स्कूल और हॉस्टल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के लिए पेरेंट्स की अनुमति अनिवार्य है। स्कूल प्रबंधन समिति आवश्यकता अनुसार ऑनलाइन व डिजिटल माध्यम से पढ़ाई के संबंध में निर्णय कर सकेग

MP में आधा दर्जन IAS के तबादले : ​​राघवेंद्र सिंह बनाए गए पीएस तकनीकी शिक्षा, मुकेश गुप्ता को टी एंड सीपी की कमान

Image
✍️ प्रशासनिक संवाददाता भोपाल। राज्य सरकार ने छह सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। वाणिज्यिक कर इंदौर के कमिश्नर राघवेंद्र सिंह को तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि यहां पदस्थ मुकेश कुमार गुप्ता को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की कमान सौंपी गई है। गुप्ता को योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी आदेश के मुताबिक आयुक्त टाउन एंड कंट्री प्लानिंग अजीत कुमार को वित्त विभाग में सचिव पदस्थ किया गया है। इसी तरह राजस्व विभाग के सचिव ज्ञानेश्वर पाटिल को कमिश्नर कोष एंव लेखा बनाया गया है। जबकि इस पद पर रहे 2004 बैच के अफसर लोकेश कुमार जाटव को वाणिज्यिक कर कमिश्नर इंदौर पदस्थ किया गया है। इसके अलावा कोष एवं लेखा सीईओ अभिजीत अग्रवाल को वित्त विभाग में उप सचिव बनाया गया है। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि राज्य सकरार ने वर्ष 2022-23 के बजट की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 5 दिसंबर तक विभागों से नए प्रस्ताव वित्त विभाग ने मांगे हैं। इससे पहले वित्त से जुड़े अफसरों की नई पदस्थापना की गई है।

MP में कोरोना से मौत पर मिलेंगे 50 हजार : जानिए कैसे करें आवेदन

Image
कोरोना से अब तक MP में 10,526 मौतें हो चुकी हैं। (फाइल फोटो) डेथ सर्टिफिकेट पर कारण नहीं लिखा है तो भी मिलेगा मुआवजा  राज्य सरकार ने कलेक्टरों को जारी किए निर्देश भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना से मौत पर मृतक के परिजन को 50 हजार रुपए का मुआवजा (अनुग्रह राशि) दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि मुआवजा पाने के लिए डेथ सर्टिफिकेट में कोविड से मौत दर्ज होना जरूरी नहीं है। दस्तावेज प्रमाणित करने के अधिकार कलेक्टर की अध्यक्षता वाली कमेटी को दिए गए हैं। यह कमेटी 30 दिन में निर्णय करेगी। नए नियम 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। बता दें कि सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक कोरोना से अब तक प्रदेश में 10,526 मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा भी इस महामारी से कई लोगों की मौत हुई हैं, लेकिन सर्टिफिकेट में इसका जिक्र नहीं किया गया। अगर आपके यहां भी किसी की मौत कोरोना से हुई है, तो जानिए क्या है गाइडलाइन व मुआवजा पाने की पूरी प्रोसेस … ऐसे मिलेगा सरकार से मुआवजा मृतक के परिजन को मुआवजे के लिए डेथ सर्टिफिकेट पेश करना होगा। राज्य सरकार यह पैसे स्टेट डिजास्टर रिस

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड : मसूद फिर कार्यकारिणी में, मदनी और नकवी उपाध्यक्ष, रहमानी महासचिव चुने गए

Image
देश भर के उलेमाओं और सियासी हस्तियों के बीच आरिफ मसूद के कामों को सराहा भोपाल। मजहबी मामलों को आगे रखकर सियासत को आगे बढ़ाने की महारत रखने और दिल में कोम का जज्बा रखने की खासियत ने भोपाल विधायक आरिफ मसूद को एक बार फिर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में जगह दिलाई है। वे रविवार को कानपुर में घोषित की गई नई कार्यकारिणी में भी बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं। नई कार्यकारिणी में मौलाना सैयद अरशद मदनी और प्रो सैयद अली मोहम्मद नकवी को बोर्ड का उपाध्यक्ष चुना गया है। जबकि मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी महासचिव चुने गए हैं। कानपुर में शनिवार से शुरू हुई ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की 27वी बैठक में कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इस दौरान बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी को पुनः अध्यक्ष चुन लिया गया है। इधर बोर्ड में शामिल कुछ पदाधिकारियों के इंतकाल होने के बाद खाली हुई जगहों को भरने के लिए पहली बार दो उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। इन पदों पर जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रो सैयद अली मोहम्मद नकवी को चुना गया है। इसी तरह

CM शिवराज गिल्की की सब्जी और मक्के की रोटी खा कर हुए आनंदित

Image
हम मुख्यमंत्री की सहजता और सरलता के कायल : बारेला  सीहोर, मध्य प्रदेश (ब्यूरो)। चने की भाजी, गिल्की की सब्जी, दाल के साथ मक्के और ज्वार की रोटी खाकर आनंद आ गया। यह भोजन नहीं, बारेला परिवार का प्रेम मिला हुआ था। मैं बहुत संतुष्ट हूं, इस गांव ने मुझे हमेशा प्रेम किया है। ये शब्द थे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के। उन्होंने शनिवार को सीहोर जिले के सिराली गांव में श्रीराम बारेला के घर भोजन किया। श्रीराम बारेला ने कहा कि हम मुख्यमंत्री की सहजता और सरलता के कायल हैं। वे हमें अपने परिवार के सदस्य की तरह ही लगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिराली गांव में 23 करोड़ 75 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश के साथ ही इस क्षेत्र के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा। हमने कोरोनाकाल में लोगों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की, मेरी पूरी कोशिश रही कि कोविड से किसी की जान नहीं जाए। कोविड काल के बाद प्रदेश के विकास को गति दी है। पूरे प्रदेश में सड़कें, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल से जुड़ी अनेक योजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सिराली क्षेत्र के किसा

दो दिनी इजलास : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्षीय भाषण में तालीम पर फिक्र

Image
भोपाल। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दो दिवसीय बैठक शनिवार को कानपुर में शुरू हुई। बैठक के पहले दिन अध्यक्षीय भाषण देते हुए मौलाना राबे हसन नदवी ने शिक्षा और सामाजिक व्यवहार पर फिक्र जाहिर की। देशभर से पहुंचे बोर्ड के मेंबर्स में सियासी, सामाजिक और मजहबी रहनुमा शामिल हैं। इनमें भोपाल से बोर्ड मेंबर विधायक आरिफ मसूद भी शामिल हैं। करीब साढ़े तीन साल बाद आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कोविड हालातों का जिक्र किया। बोर्ड अध्यक्ष मौलाना नदवी ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक कई कानूनी फैसले ऐसे आए हैं, जिन्होंने सीधे तौर पर शरियत में दखल अंदाजी की है। हालात अब भी वही बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था हर धर्म के लोगों को अपने मजहब के रिवाजों के मुताबिक जीवन यापन की इजाजत देती है। इसमें सियासी घालमेल नहीं किया जाना चाहिए। मौलाना नदवी ने कहा कि मौजूदा दौर में नौजवानों के हालात पर फिक्र की जाना चाहिए। उन्होंने अपने कम और व्यवहार को ऐसे रास्तों पर डाल लिया है, जिससे वे शिर्क में शामिल हो रहे हैं। यही उनकी परेशानियों और मुश्किलों की वजह भी है। उन्होंने कहा कि इंसा

सूनी महफिलों को रौनक : लंबी छुट्टी के बाद होगा सांस्कृतिक आयोजन

Image
उर्दू अकादमी करेगी सेमिनार और मुशायरा महफिल का आयोजन भोपाल। कोरोना मजबूरियों से रुकी हुईं अदबी (सांस्कृतिक) महफिलों को फिर परवान मिल वाली है। म मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी इसकी शुरुआत करेगी। अखिल भारतीय स्तर के इस कार्यक्रम में जहां साहित्य प्रेमियों को सेमिनार का रस मिलेगा। वहीं रसिक श्रोताओं को देशभर के कवियों और शायरों का कलाम सुनने का मौका भी मिलेगा। मप्र उर्दू अकादमी मरहूम गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी की याद में 27 नवंबर को एक दिवसीय आयोजन करेगी। दो सत्रों में होने वाले इस कार्यक्रम के पहले दौर में एक स्तरीय सेमिनार होगा, जिसमें मजरूह के व्यक्तित्व और उनके सांस्कृतिक योगदान पर बात की जाएगी। इस तरह दूसरे सत्र में मुशायरे की महफिल सजेगी। जिसमें देशभर के ख्यातनाम कवि और शायर अपना कलाम पेश करेंगे। अकादमी की निदेशक डॉ नुसरत मेहदी ने बताया कि मुशायरे में  पॉपुलर मेरठी, डॉ कलीम कैसर,नईम अख्तर खादमी, मलिक नावेद भोपाली, आरिफ अली आरिफ, रेनू नायर, धीरेंद्र सिंह तारा इकबाल, सलमा शाहीन आदि अपना कलाम पेश करेंगे। कार्यक्रम रविंद्र भवन में दोपहर 3 बजे शुरू होगा। इनका कहना कोविड हालात से अदब की सारी महफ

PM मोदी का ऎलान - तीनों कृषि कानून लेंगे वापस, आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा : टिकैत

Image
यहां जानिए क्यों वापस लिए गए तीनों कृषि कानून, PM ने क्या बताईं वजहें किसान आंदोलन तत्काल वापस क्यों नहीं होगा, किसान नेता ने बताए यह कारण  नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज सुबह 9 बजे अपने संबोधन में ऐलान कर सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया। दिल्ली के बॉर्डर पर किसान लंबे समय से इन कानूनों के विरोध में बैठे थे। आज पीएम मोदी ने ने घोषणा कर यह साफ कर दिया कि केंद्र सरकार इन तीनों कानूनों को वापस ले रहा है। इन कानूनों को वापस लेने के पीछे कारण बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम किसानों को समझा नहीं सकते इसलिए इन्हें वापस ले रहे हैं।  पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम तीनों कानून वापस ले रहे हैं, लेकिन इतनी पवित्र बात, पूर्ण रूप से शुद्ध, किसानों के हित की बात, हम अपनी कोशिशों के बावजूद किसानों को नहीं समझा पाए। कृषि से जुड़े अर्थशास्त्रियों ने, वैज्ञैनिकों ने, प्रगतिशील किसानों ने भी उन्हें कृषि कानूनों की अहमियत समझाने की भरपूर कोशिश की थी।  पीएम मोदी कृषि कानूनों को वापस लेते हुए यह भी बताया कि सरकार ये कानून क्यों लेकर आई थी। पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार, किसानों

जनसंवेदना की पहल : निराश्रितों के आधार कार्ड बनाने के लिए आज से लगेगा सात दिवसीय कैंप

Image
परोपकार : राधेश्याम अग्रवाल  भोपाल। मानव सेवा में समर्पित सामाजिक संस्था जनसंवेदना कल्याण समिति की सेवाएं किसी से छिपी नहीं है। लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार से लेकर भूखों को भोजन उपलब्ध कराने के पुण्यदायी कार्यों के साथ ही जनसंवेदना एक और पहल करने जा रही है। इस कड़ी में निराश्रित और बेसहारा लोगों के आधार कार्ड बनाने के लिए आज दिनांक 22 नवंबर से 28 नवंबर 20 21 तक 7 दिवसीय आधार कार्ड कैंप जहांगीराबाद जेल घाटी स्थित डॉक्टर क्लब भवन में लगाया जा रहा है। उक्त जानकारी जनसंवेदना समिति प्रमुख राधेश्याम अग्रवाल ने देते हुए बताया कि निराश्रित, बेसहारा, लावारिस, फुटपाथ, रेन बसेरा एवं उपासना स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, चर्च एवं गुरुद्वारा पर डेरा डाले लोगों की सुध जनसंवेदना ने ली है। 22 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आधार कार्ड कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप का शुभारंभ मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में होगा। कैंप में आधार केंद्र के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित र

मिली अकीदत को राह : दिसंबर अंत या जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है इज्तिमा

Image
इज्तिमा गाह का फाइल फोटो  भोपाल। प्रदेश में कोरोना पाबंदियों से अंकुश हटाए जाने के बाद आलमी तबलीगी इज्तिमा आयोजन की राह खुलती नजर आने लगी है। नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में होने वाले इस आयोजन को कोविड गाइडलाइन के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब हालात सामान्य होने और लगी हुई पाबंदियों को हटा लिए जाने के बाद इस आयोजन के दिसंबर या जनवरी माह में किए जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।  सूत्रों का कहना है कि बुधवार को मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद से इज्तिमा आयोजन से जुड़े जिम्मेदारों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर तैयारियों की जानकारी दिल्ली मरकज को भेजी जा रही है। इसके बाद वहीं से अगली तारीख निर्धारित की जाएगी, जिसके मुताबिक इज्तिमा आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि करीब 75 बरस से लगातार आयोजित किए जाने वाले इज्तिमा के समापन के साथ ही इसकी अगले साल की तारीखों का ऐलान कर दिया जाता है। इस साल उलेमाओं और इज्तिमा प्रबंधन ने 25 से 28 नवंबर तक इस आयोजन की तैयारी की थी। रोकना पड़ी थी तैयारियां इस माह के अंतिम सप्ताह में होने वाले आयोजन को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो ग

ओझर वाले बाबा साहब के आस्ताने पर ग्यारहवीं शरीफ़ का लंगर अकीदत के साथ संपन्न

Image
दरगाह इंतिजामिया कमेटी ने माना पुलिस और प्रशासन का आभार  ✍️ डॉ.एजाज खान  सेंधवा (बड़वानी)। हर साल की तरह इस साल भी आज बरोज बुध को दरगाह शाह मिस्किन रहमतुल्लाह अलैह (ओझर वाले बाबा साहब) के आस्ताने पर ग्यारहवीं शरीफ़ की नियाज़ का लंगर (भंडारा) गादीनशीन सूफी शाह मोहम्मद एजाज हसन क़ादरी चिश्ती साहब की सरपरस्ती में बड़ी अकीदत के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर शहर के अकीदतमंदों ने तबररूक हासिल किया।इस अवसर पर दरगाह इंतिजामिया कमेटी ने एसडीएम व थाना प्रभारी केे सराहनीय सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

मध्य प्रदेश में कोरोना की सभी पाबंदी हटी : 100 फीसदी क्षमता से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

Image
नाइट कर्फ्यू भी आज रात से हटा;शादी में मेहमानों की लिमिट खत्म, CM शिवराज सिंह ने दिए आदेश  ✍️ विशेष संवाददाता  भोपाल।  मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लागू किए गए सभी प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। शादी में मेहमानों की संख्या की लिमिट खत्म कर दी गई है। स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और कोचिंग क्लासेस भी 100% क्षमता से खुल सकेंगे। CM शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सभी प्रतिबंध हटाने के आदेश दिए। यह आज से ही लागू होंगे। प्रदेश के सभी धार्मिक और सांस्कृतिक मेले भी हो सकेंगे। राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक चल समारोह भी निकाले जा सकेंगे, हालांकि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी रहेगा। वहीं, रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू नाइट कर्फ्यू भी हटा दिया गया है। CM शिवराज सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग समेत सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आवश्यक सावधानियों की शर्त के साथ प्रतिबंध हटाए गए हैं। नाइट कर्फ्यू 17 नवंबर से ही समाप्त किया जा रहा है। शादी की खुशियां होंगी दोगुनी पिछले साल कोरोना की वजह से लं

अली जैदी बने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, वसीम रिजवी बाहर

Image
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी  लखनऊ । शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद पर अली जैदी को सोमवार को निर्विरोध चुना गया। बोर्ड के पूर्व चेयरमैन व सदस्य वसीम रिजवी और सैयद फैजी ने चुनाव का बहिष्कार किया। दोनों सदस्य चुनाव में शामिल नही हुये। बोर्ड के आठ में छह सदस्यों अपने बीच से चेयरमैन का ध्वनि मत से चुनाव किया।  शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद के लिये बापू भवन सचिवालय के चतुर्थ तल स्थित प्रमुख सचिव समाज कल्याण एव अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विभाग के सभागार में निर्वाचन किया गया। शिया वक्फ बोर्ड के सभी आठ सदस्यों पूर्व सांसद बेगम नूर बानों उर्फ महताब जमानी अली खान, अधिवक्ता मोहम्मद जरयाब जमाल रिजवी, अधिवक्ता शबाहत हुसैन, सैयद वसीम रिजवी, सैयद फैजी, अली जैदी, मौलाना रजा हुसैन, डा. नरुस हसन नकवी को चेयरमैन का चुनाव करने के लिये आमंत्रित किया गया था। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के विशेष सचिव शिवाकान्त द्विवेदी ने शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद के निर्विचन में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन व सदस्य वसीम रिजवी और दूसरे सदस्य सैयद फैजी शामिल नही हुये। उन्होंने बताया कि चेयरमै

MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा-समाधान योजना का लाभ उठाएं बिजली उपभोक्ता

Image
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्थगित बिजली बिल के भुगतान के लिए समाधान योजना लागू, 15 दिसंबर तक करें आवेदन ✍️ प्रशासनिक संवाददाता  भोपाल। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि एक किलोवॉट तक के संयोजित भार वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के देयकों की 31 अगस्त 2020 तक की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की आस्थगित राशि के भुगतान में उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा "समाधान योजना" लागू की गई है। श्री तोमर ने उपभोक्ताओं से योजना में उपलब्ध 2 विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनकर योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है। उपभोक्ता इस योजना का लाभ 15 दिसम्बर 2021 तक वितरण कंपनी द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण निम्न आय घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों के भुगतान में आ रही कठिनाइयों के मद्देनजर एक किलोवॉट तक के संयोजित भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं के बिलों की 31 अगस्त 2020 तक की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की वसूली को आस्थगित किया गया था। स्थगित राशि के भुगतान के लिये 2 विकल्प उपभोक्ता

युवा पत्रकार सचिन श्रीवास्तव को अवैध रूप से हिरासत में लेने की कड़ी भर्त्सना

Image
भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उच्च स्तर पर कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी भाकपा  भोपाल ।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विगत 15 नवंबर 2021 को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भोपाल यात्रा के पूर्व युवा पत्रकार, लेखक ,संस्कृति कर्मी सचिन श्रीवास्तव को लगभग 20 घंटे तक अवैध रूप से हिरासत में लेने की कड़ी भर्त्सना की है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य परिषद के राज्य सचिव कॉमरेड अरविंद श्रीवास्तव ,राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,कॉमरेड सत्यम पांडे ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि सचिन श्रीवास्तव 14 नवंबर की रात जब सागर से भोपाल लौटे तो पुलिस ने देर रात उनके घर जाकर अवैध रूप से हिरासत में लिया।इसके साथ ही सरकार के आदेश पर भारतीय कम्युनिस्ट नेता के राज्य सचिव मंडल सदस्य और अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महा सचिव प्रह्लाद दास बैरागी को  भी पुलिस तलाशते हुए सागर तक पहुंची और उन्हें एक दिन तक सागर से कहीं भी बाहर जाने से रोका। पुलिस के पास इस कार्रवाई को करने का कोई जवाब नहीं है । संबंधित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इसे सरकारी आदेश का पालन करने की मजबूरी बता