मुस्लिम शाह समाज के नेतृत्व में इज्तिमाई शादी संपन्न, 13 जोड़ों ने कुबूल किया निकाह


  • शाह बिरादरी ने ऐतिहासिक अनुशासन में आयोजन किया : नारायण सोनी

मनावर (सैयद रिजवान अली) । शहर में मुस्लिम शाह समाज के नेतृत्व में इज्तिमाई शादी का आयोजन 22 नवंबर सोमवार को बालीपुर रोड स्थित मैदान में संपन्न हुआ। मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से आए दूल्हा दुल्हन कुल 13 जोड़ों को शहर की जामा मस्जिद के इमाम नौशाद आलम साहब ने शहर काजी जमील सिद्दीकी व हजारों समाज जनों की उपस्थिति में निकाह कुबूल कराया। विवाह के बंधन में बनने के लिए यह जोड़ें छोटा उदयपुर, अलीराजपुर, धरमपुरी, खरगोन, बरुड, गोगांवा, पिपलिया, इंदौर सहित महाराष्ट्र से सम्मेलन में शामिल हुए थे।

शाह समाज द्वारा आयोजित इज्तिमाई शादी के इस भव्य कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद पुत्र बब्बू दरबार, सांसद प्रतिनिधि नारायण सोनी, हेमंत खटोड़ विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह मंडलोई, पार्षद सलीम खान एडवोकेट निजी सचिव दीपचंद धनगर, कार्यालय प्रभारी अध्यक्ष सुनील इसके, सुरेश पाटीदार (गड़ी) पूर्व नपाध्यक्ष पन्नालालपाटीदार, अज्जू पाटीदार मीडिया कर्मी शेख शाहनवाज सैयद रिजवान अली अशफाक बबलू अयाज अगवान और शाह समाज तथा नगर के मुस्लिम समाज जन उपस्थित रहे।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नारायण सोनी ने कहा कि शाह बिरादरी ने ऐतिहासिक अनुशासन में आयोजन किया। 


इस भव्य इज्तिमाई कार्यक्रम में 6000 से अधिक समाज के लोगों ने शादी में शरीक होकर दूल्हा दुल्हन को दुआएं (आशीर्वाद) दी। शाह समाज की कमेटी द्वारा उत्कृष्ट कार्य की जाने के उपलक्ष्य में अतिथियों ने समस्त कमेटी को शुभकामना एवं बधाई दिली मुबारकबाद दी तथा विवाहित जोड़ों को भी आशीर्वाद देकर सुखी शांति जीवन की दुआएं प्रार्थना की।

शाह कमेटी के वरिष्ठ बब्बू शाह बाबा भोलू शाह, रिजवान शाह, कल्लू शाह, समीर शाह, अफ़ज़ल शाह, अनवर शाह, अमजद शाह, बबलू शाह, सद्दाम शाह, समद शाह, मंजू शाह, फौजु शाह, कालू शाह, दीदार शाह सदर परवेज फज्जू शाह आदि समस्त जिम्मेदार कमेटी सदस्य वह समाज जन द्वारा गरिमामय कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन अनीस शेख सेंधवा ने किया, आभार जाकिर खत्री ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला