जनसंवेदना में आधार कार्ड शिविर के छठवें दिन 56 लोगों के इनरोलमेंट किए गए


  • जनसंवेदना में आधार कार्ड शिविर का आज अंतिम दिन 

भोपाल। जनसंवेदना जेल घाटी जहांगीराबाद लगाए गए आधार कार्ड शिविर में आज बाग मुगालिया झुग्गी बस्ती के बच्चों को जो की पन्नी बीन कर अपने माता पिता के साथ जीवन यापन करते हैं उनको ससम्मान संस्था की सोशल वर्कर ऑटो में लेकर जनसंवेदना केंद्र आई जहां पर 22 बच्चों के नया आधार कार्ड इनरोलमेंट किए गए।


इन बच्चों के साथ उनकी बहन आई, कई बच्चों की माताएं काम पर चली गई थी तो यह सोशल वर्कर अपनी जवाबदारी पर बच्चों को यहां लेकर आई क्योंकि यह बच्चों को पढ़ाती है और उनको इनके भविष्य की चिंता थी। आधार कार्ड बनाना जरूरी था।

जनसंवेदना के छठवें दिन भी जनसंवेदना सेवा केंद्र के अंदर बच्चों ने स्वयं को कहीं भी अलग-थलग नहीं पाया। उनको स्वल्पाहार भी मिला। भोजन भी मिला। बच्चों को खेलने कूदने के लिए परिसर के झूले भी मिले।

कल शिविर का अंतिम दिन है। अभी तक जनसंवेदना में 300 से अधिक लोगों के आधार कार्ड इनरोलमेंट हो गए हैं। आधार कार्ड मोडिफिकेशन की संख्या अलग है। 

 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला