BHOPAL में जल संकट : आज नर्मदा लाइन से 40 फीसदी हिस्से में सप्लाई नहीं, बिजली बनी रोड़ा
भोपाल । भोपाल में आज 29 नवंबर को नर्मदा लाइन से जुड़े 140 से ज्यादा इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। रविवार को बिजली लाइन फाल्ट होने की वजह से सोमवार को जलापूर्ति पर असर पड़ेगा।
नर्मदा जलप्रदाय परियोजना के अंतर्गत रॉ-वाटर पंप हाउस की 6.6 केवीए बिजली लाइन में फाल्ट होने के कारण पंप हाउस पर बिजली सप्लाई बाधित रही। इससे करीब 7 घंटे तक पंप बंद रहे। रविवार को ही बिजली सप्लाई शुरू हो गई, लेकिन सोमवार को जलापूर्ति पर असर पड़ेगा।
शहर के करीब 40% हिस्से में नर्मदा का पानी सप्लाई होता है। नगर निगम के अफसरों का कहना है कि टैंकरों के माध्यम से संबंधित क्षेत्रों में पानी पहुंचाया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानी न हो। मंगलवार से नियमित रूप से सप्लाई की जाएगी।
इन इलाकों में नहीं होगी जलापूर्ति
- जोन- 3 के नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा क्षेत्र।
- जोन- 6 के मानव संग्रहालय उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र।
- जोन- 8 के जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी का पूरा क्षेत्र।
- जोन-9 के एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बौगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, मोमीनपुरा क्षेत्र।
- जोन- 10 के बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेंद्र नगर, सेमरा, उच्च स्तरीय टैंक, चांदबड़ क्षेत्र।
- जोन- 11 के नवीन नगर, डी. ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जनता क्वाटर्स, शहनशा गार्डन उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र।
- जोन- 12 के गौतम नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक विहार, सेक्टर-ए व बी, अभिरूचि परिसर, पद्मनाभ नगर, ओल्ड सुभाष नगर, गोविंद गार्डन, विकास नगर, अन्ना नगर क्षेत्र।
- जोन-13 के बावड़िया कला, मिसरोद, रोहित नगर, इंडस टाउन, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर, आरआरएल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, सेंर्चुरी अपार्टमेंट, साकेत नगर 9-ए, 9-बी, महेशमती, अरविंद विहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, लाहरपुर क्षेत्र।
- जोन-14 के पिपलिया पेंदे खां, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति विहार, समन्वय नगर, अवधपुरी, खजूरीकला, न्यू शिव नगर, अलकापुरी, साकेत नगर 4-ए, बी व सी क्षेत्र।
- जोन-15 के आनंद नगर, कोकता, ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कॉलोनी, गादियापुरा, जेपी कॉलोनी, अशोक विहार, मानव विहार, बाल विहार, सूर्या कॉलोनी, रत्नागिरी, कालीबाड़ी, 50 क्वाटर्स, 60 क्वाटर्स, 100 क्वाटर्स, सोनागिरी सेक्टर ए, बी व सी, प्रकाश नगर, इंद्रपुरी ए, बी व सी सेक्टर, सतनामी नगर, राजीव नगर ए-सेक्टर, अर्जुन नगर, भारत नगर, जेके रोड, नरेला संकरी, छत्तीसगढ़ लेबर कॉलोनी आदि।
- जोन-16 के अयोध्या नगर, मीनाल रेसीडेंसी, गोविंदपुरा एरिया, कोलुआ, झील नगर, सेमरा, कैलाश नगर।
- जोन-19 के कटारा हाउसिंग बोर्ड संपूर्ण क्षेत्र व छात्रावास आदि क्षेत्र।
Comments
Post a Comment