उर्दू है जिसका नाम हमीं जानते हैं ‘दाग’, सारे जहाँ में धूम हमारी ज़ुबां की है..!


भोपाल।
उर्दू अकादमी मध्यप्रदेश उर्दू भाषा की उन्नति के लिए सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के विद्यालयों-महाविद्यालयों में उर्दू-सप्ताह का आयोजन करती है। 

इसी के तहत भारत के सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर के अल-हिरा पब्लिक स्कूल में उर्दू सप्ताह का आयोजन किया गया। विद्यालय में आयोजित उर्दू सप्ताह में विद्यार्थियों के मध्य कई प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया और मशहूर शायरों के बेहतरीन कलाम पढ़े।

उर्दू सप्ताह के अन्तर्गत स्कूली बच्चों में हम्द-नात, क़ीरत, नज़्म, गज़ल, तराना, तक़रीर, बहसो-मुबाहिसा (डिबेट) और बैत-बाज़ी की प्रतियोगिताऐं सम्पन्न हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विद्यालय एवं मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की ओर से भोपाल में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा ।

*#लगता नहीं है दिल मेरा उज़ड़े दयार में#*

*#दो गज़ ज़मी भी मिल न सकी कूचे यार में#*

सिदरतुल मुन्तहा ने बहादुर शाह जफ़र की मशहूर गज़ल से उर्दू हफ्ता का आगाज़ किया।

मेरा दिल बदल दे - मेरा दिल बदल दे, नफरत में डुबा दिल बदल दे।

अलिशा मलिक ने अपनी दिलकश आवाज़ में हम्द पढ़कर पहला इनाम हासिल किया।

मदीहा नूर मुल्तानी ने - “मुहब्बत के सज्दे” नात पढ़कर दूसरा स्थान हासिल किया।

मोमिना रेहमानी ने  

“ रेशम की तरह नर्म सी होती है बेटियाँ

"औरों का दर्द देखकर रोती है बेटियाँ ”

सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया ।


▪️तक़रीर (भाषण) प्रतियोगिता में अलीना यामिन ने पहला

जुवैरिया मेराज अख्तर ने दूसरा मन्तशा असलम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

▪️बैतबाजी प्रतियोगिता में सानिया सलीम मंसूरी

और तैबा सिद्दिक़े अकबर की जोड़ी ने पहला मुकाम हासिल किया ।

▪️खुशख़ती प्रतियोगिता में फातेमा इमरान ने पहला,नबीला आशिक ने दूसरा, मोमिना सरवर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

▪️डिबेट प्रतियोगिता में सुहाना सलिम ने पहला, सोफिया शकील ने दूसराा, ज़ोया नौशाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिताओं को प्रो. असद खान, मुफ्ती अब्दुल अजीज, हाफिज़ मुबारक, रफीक अंजुम,जावेद आलम, शायर मसऊद बैग ‘तिश्‍ना’, राग़िब एहमद चौधरी के निर्णायक मण्डल ने जज किया।

संचालन इंशा क़ुरैशी ने किया। उर्दू सप्ताह के संयोजन क़ारी वसीम एहमद ने किया। याक़ूब मेमन ने सभी का स्वागत किया ।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला