आधुनिक खेती बनेगी फायदे का सौदा, किसानों को बिचौलियों से बचाने में जुटीं संस्थाएं
भोपाल। अपने देश की धरती बेशक अब भी सोना उगलने की कूवत रखती है...। खेत का सीना चीरकर उससे अपनी मेहनत का सिला निकालने की कोशिशों में भी कोई कमी नहीं है...। लेकिन बिचौलियों की मौजूदगी ने हालात को ऐसा बना दिया है कि खेत अपने नसीब पर रोते और किसान अपनी किस्मत को कोसते नजर आने लगे हैं।
देश की पहचान कही जाने वाली खेती किसानी और दुनिया का गौरव माने जाने वाले किसानों की इन परिस्थितियों को भांपकर संस्था लाइफ होप ट्रस्ट ने अपनी जिम्मेदारी निभाने की पहल की। मदद के लिए किसी साथ की जरूरत महसूस हुई तो बरसों से अपनी मजबूत साख के साथ मौजूद संस्था एरीना मीडिया ग्रुप की तरफ हाथ बढ़ाया गया।
अब लाइफ होप ट्रस्ट और एरीना मीडिया ने मिलकर आधुनिक खेती से रोजगार विषय पर काम शुरू किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को स्वयं की भूमि को रोजगार से कैसे जोड़ा जाए और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी कैसे की जाए, इसको एक मिशन के तौर पर लिया गया है। शुरुआत के लिए भोपाल और इससे लगे इलाकों में उन्नत कृषि के प्रयासों को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसके लिए जरूरत के मुताबिक कृषि विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन भी लिया जा रहा है।
एरिना मीडिया ग्रुप डायरेक्टर जावेद खान ने बताया कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को आय से जोड़ना है। साथ ही गांव से शहर की ओर पलायन की बजाए शहर के लोगो को गांव के शुद्ध वातारण का अनुभव कराना है ।
Comments
Post a Comment