भोपाल में सूदखोरी ने लीला परिवार : व्यापारी की मौत-पत्नी गंभीर,दादी और दो पोतियां पहले ही तोड़ चुकीं दम


भोपाल ।
भोपाल में ऑटो पार्ट्स व्यापारी परिवार के सामूहिक खुदकुशी मामले में चौथी मौत हो गई है। ऑटो पार्ट्स व्यापारी संजीव जोशी ने बीती देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके पहले शनिवार को बड़ी बेटी ग्रीष्मा की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के दिन उनके मां नंदनी और छोटी बेटी पूर्वी ने दम तोड़ दिया था। पांच लोगों के इस परिवार में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। केवल संजीव की पत्नी अर्चना ही बची है। वह भी गंभीर अवस्था में मौत से लड़ाई लड़ रही है। इधर पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि आनंद नगर में रहने वाले ऑटो पार्ट्स व्यापारी संजीव जोशी ने पत्नी अर्चना, मां नंदिनी, बड़ी बेटी ग्रीष्मा, छोटी बेटी पूर्वी के साथ मिलकर गुरुवार रात जहर खा लिया था। घटना में पूर्वी, ग्रीष्मा और उसकी दादी नंदनी की मौत हो गई है। सुसाइड से पहले उन्होंने सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल किया था। पुलिस गैंग की बबली दुबे उसकी बेटी रानी दुबे, सगी बहनें उर्मिला खांबरा, प्रमिला बेलदार (बबली गौड़) से पूछताछ कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला