नेत्र समस्या है, इलाज हाजिर, वह भी मुफ्त में : यशफीन हॉस्पिटल ने उठाया बीड़ा
भोपाल। राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों में मौजूद नेत्र समस्या से पीड़ित मरीजों के लिए राहतभरी खबर है। यशफीन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने ऐसे मरीजों के लिए निशुल्क इलाज की व्यवस्था की है। इसके लिए अनेक स्थानों पर शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।
यशफीन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा ललरिया तहसील बैरसिया में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। संचालक हाफ़िज़ ज़ाहिद ने बताया के आसपास के गांव के लोगों में नेत्र की जो भी समस्याएं हैं, उनका निशुल्क उपचार किया गया। शिविर में सभी प्रकार की आंखों से संबंधित बीमारियों की जांच परिश्रम एवं उपचार निशुल्क किए जाने के साथ-साथ गंभीर रूप से मोतियाबिंद पीड़ितों का यशफीन हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा। इस मौके पर यशफीन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के ट्रस्ट मैनेजिंग ट्रस्टी रिजवान नसीम मौजूद थे। रिजवान नसीम ने बताया कि हमारे द्वारा केरियर पब्लिक स्कूल ललरिया में यह निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें कोई भी धर्म का व्यक्ति आकर अपनी आंखों का निशुल्क उपचार करा सकता है।
उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा दवाइयां नज़र के चश्मे भी निशुल्क मुहैया कराए जा रहे हैं।अगर ऐसा कोई पेशेंट आता है, जिसका इलाज ऑपरेशन के माध्यम से किया जाएगा, तो हमारे द्वारा उन्हें भोपाल ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन भी आंखों का करवाया जाएगा, जो भोपाल के मशहूर आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टर जुनैद द्वारा किया जाएगा। इस तरह के शिविर अलग-अलग जगहों पर भी हमारे द्वारा लगाए जाएंगे। आखिर में हमारे द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैंप हमारे हॉस्पिटल यशविन में भी जो भोपाल में है उसमें भी लगाया जाएगा।
Comments
Post a Comment