PM मोदी का ऎलान - तीनों कृषि कानून लेंगे वापस, आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा : टिकैत


  • यहां जानिए क्यों वापस लिए गए तीनों कृषि कानून, PM ने क्या बताईं वजहें
  • किसान आंदोलन तत्काल वापस क्यों नहीं होगा, किसान नेता ने बताए यह कारण 

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज सुबह 9 बजे अपने संबोधन में ऐलान कर सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया। दिल्ली के बॉर्डर पर किसान लंबे समय से इन कानूनों के विरोध में बैठे थे। आज पीएम मोदी ने ने घोषणा कर यह साफ कर दिया कि केंद्र सरकार इन तीनों कानूनों को वापस ले रहा है। इन कानूनों को वापस लेने के पीछे कारण बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम किसानों को समझा नहीं सकते इसलिए इन्हें वापस ले रहे हैं। 


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम तीनों कानून वापस ले रहे हैं, लेकिन इतनी पवित्र बात, पूर्ण रूप से शुद्ध, किसानों के हित की बात, हम अपनी कोशिशों के बावजूद किसानों को नहीं समझा पाए। कृषि से जुड़े अर्थशास्त्रियों ने, वैज्ञैनिकों ने, प्रगतिशील किसानों ने भी उन्हें कृषि कानूनों की अहमियत समझाने की भरपूर कोशिश की थी। 


पीएम मोदी कृषि कानूनों को वापस लेते हुए यह भी बताया कि सरकार ये कानून क्यों लेकर आई थी। पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए, खासकर छोटे किसानों के कल्याण के लिए, देश के कृषि जगत के हित में, गरीबों के अच्छे भविष्य के लिए, किसानों के प्रति समर्पण भाव से, नेक नीयत से ये कानून लेकर आई थी।

बता दें कि दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों इन कृषि कानूनों को विरोध करते हुए लगभग एक साल हो गया है। इस बीच कई किसानों की जान चली गई और किसान आंदोलन कई विवादों में भी रहा। वह किसी महिला के रेप का मामला हो या फिर किसान की हत्या का। 

क्या कहा किसान नेता राकेश टिकैत ने - 





Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला