Posts

Showing posts from December, 2021

गोलमाल है सब : सात माह में बदल गए चार अफसर, घोटाले से सब बेफिक्र

Image
स्रोत - सोशल मीडिया  रोजगार गारंटी के नाम पर हुआ बड़ा घोटाला, सीएम हेल्पलाइन को भी कर रहे गुमराह भोपाल। करीब सालभर पहले रोजगार गारंटी योजना के तहत करोड़ों रुपए का गोलमाल किया गया। जिम्मेदार अपनी जेब गर्म करके बैठ गए। कुसुरवार साजिश के तहत तबादले करवा कर गायब हो गए। सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत पर अधिकारी लगातार झूठी और भ्रामक जानकारी पेश कर प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं। इस दौरान करीब चार अफसर बदल चुके हैं और हर अधिकारी घोटाले की जिम्मेदारी पिछले अफसर की बता कर पल्ला झाड़ रहा है। मामला धार जिले की मनावर तहसील के उमरबन जनपद पंचायत का है। यहां संचालित रोजगार गारंटी में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। ग्राम रालामंडल, लुन्हेरा बुजुर्ग, आमसी, अहिरवास, काली बावड़ी, सकलदा, दसई, भानपुरा, धनोरा में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा कार्य करवाया गया था। लेकिन कार्य का जिम्मा सम्हाल रहे उपयंत्री नितिन परमार और रमेश गागरे द्वारा जॉब कार्ड के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। सूत्रों का कहना है कि पुरानी सड़कों को नया बताकर करोड़ों रुपए की राशि आहरित कर ली गई। सूत्र बताते हैं कि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग

सेहत में भी सियासत : बीमारी के लिए भी भाजपाई होना जरूरी, कांग्रेस विधायकों की सिफारिशें हो रहीं रद्दी

Image
✍️ राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। प्रदेश में लागू की जाने वाली सरकारी योजनाओं पर सभी बाशिंदों का अधिकार है। लेकिन मप्र में संचालित योजनाओं के लाभ के लिए आवेदक का भाजपाई होना (या भाजपा नेता द्वारा अनुशंसित होना) जरूरी है। प्रदेशभर से भोपाल आने वाले राज्य बीमारी सहायता योजना के आवेदनों की दशा यही बता रही है। कांग्रेस विधायकों द्वारा हर दिन अनुशंसा कर भेजे जा रहे आवेदनों पर लंबे समय तक न तो निर्णय लिया जा रहा है और न ही इनके रिजेक्शन या स्वीकृति की सूचना आवेदक को दी जा रही है। सूत्रों का कहना है प्रदेश के कांग्रेस विधायकों द्वारा अनुशंसित किए जा रहे राज्य बीमारी सहायता योजना के आवेदनों पर विभाग द्वारा तवज्जो नहीं दी जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक अकेले राजधानी से ही हरदिन करीब 50 आवेदन उचित सहायता की प्रत्याशा में अनुशंसित किए जाते हैं। इनमें गंभीर बीमारियों से लेकर जरूरी सर्जरी वाले आवेदन शामिल होते हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है पिछले कई महीनों से विभाग ने इन आवेदनों पर कोई राशि जारी नहीं की है। सूत्र बताते हैं कि नियमानुसार आवेदन पहुंचने के एक या दो दिन में संबंधित अस्पताल या परिजन को सहाय

बाल अधिकारों की खातिर : बेहतर लेखन वाले होंगे सम्मानित, विकास संवाद ने की अवार्ड की घोषणा

Image
भोपाल। सामाजिक सरोकारों और बाल अधिकारों पर लंबे समय से काम कर रही संस्था विकास संवाद ने बाल अधिकारों पर लेखन के लिए चार अवार्ड की घोषणा की है। बाल अधिकारों पर वर्ष 2021 के दौरान लिखी गई सामग्री पर यह पुरस्कार दिए जाएंगे।  बाल अधिकार एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील मसला है। भारत संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार समझौते का एक प्रमुख हस्ताक्षरकर्ता है, इसके तहत भारत को देश के बच्चों को बाल अधिकारों को सुनिश्चित करना है। पिछले तीस सालों में देश में बच्चों की स्थिति सुधरी है, इसमें मीडिया की भी प्रमुख भूमिका है। विकास संवाद के सचिन कुमार जैन ने बताया कि हर बच्चे को उसका अधिकार मिले, इसमें मीडिया की एक प्रभावी भूमिका है, इस भूमिका के प्रोत्साहन के नजरिए से यह अवार्ड शुरू किए गए हैं।  अवार्ड के संयोजक राकेश मालवीय ने बताया कि वर्ष 2021 के दौरान बाल अधिकारों से जुड़े किसी भी पक्ष से संबंधित सामग्री 15 जनवरी तक भेजी जा सकती है। पुरस्कारों का चयन वरिष्ठ मीडिया विशेषज्ञों की एक चयन समिति करेगी। इस चयन समिति में वरिष्ठ संपादक चंद्रकांत नायडू, एनके सिंह, राजेश बादल, श्रावणी सरकार और माखनलाल चतुर

नरसंहार का आह्वान करने वाले संत नहीं हो सकते, हो कार्यवाही : SDPI

Image
भोपाल। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया भोपाल इकाई ने हरिद्वार में धर्म संसद के नाम पर मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान करने वाले तथाकथित संतो के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन। पिछले दिनों हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद के बहाने मुसलमानों के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयानबाज़ी करने वाले धर्म संसद के आयोजकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर आज एसडीपीआई भोपाल के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में थाना शाहजहानाबाद पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से कार्यवाही की मांग की । उक्त धर्म संसद में शामिल लोगों ने खुलेआम हथियार उठाकर क़त्लेआम व दंगा - फसाद करने का ऐलान किया जो कि देश की शांति व्यवस्था के लिए खतरा है । ऐसा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 153ए , 295ए , 34 व अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग का एक ज्ञापन थाना प्रभारी शाहजहानाबाद ज़हीर खान को सौंपा । इस अवसर पर पार्टी के जिलाअध्यक्ष अमजद खान, महासचिव परवेज़ कुरेशी, उपाध्यक्ष बादशाह खान, अज़हर कुरेशी, आरिश खान, डॉ फ़ै

नए कानून से पहले : कजियात में लगा मेला, हर रोज सैंकड़ों निकाह

Image
भोपाल। विवाह उम्र बंधन को लेकर लागू होने वाले नए कानून को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। पहले से तारीख तय कर कर चुके लोग अब इस असमंजस में दिखाई दे रहे हैं कि वे कानून की अवहेलना के गुनाहगार न बन जाएं। राजधानी स्थित कजियात में निकाह पंजीयन कराने वालों की हर दिन बड़ी भीड़ जुट रही है। ये वे लोग हैं, जो नया कानून लागू होने से पहले निकाह करवाना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन चार दिनों में कजियात में करीब 800 से ज्यादा निकाह पंजीयन हुए हैं। यहां हर दिन सौ से डेढ़ सौ तक पंजीयन कराए जा रहे हैं। कई लोग ऐसे भी पहुंच रहे हैं, जो तत्काल निकाह कराने की नीयत रखते हैं।  निकाह अभी, विदाई बाद में सूत्रों का कहना है कि निकाह पंजीयन कराने पहुंचने वाले लोगों में अधिकांश ऐसे हैं, जिन्होंने शादी के लिए अगले कुछ महीनों में आयोजन तय किया था। लेकिन नया विवाह एक्ट लागू होने के चलते इन लोगों ने कार्यक्रम में तब्दीली कर ली है। ये नया एक्ट लागू होने से पहले निकाह करवाना चाहते हैं। विवाह के बाकी फंक्शन ये पूर्व निर्धारित समय और शादी हॉल की बुकिंग के अनुसार ही करेंगे। फरवरी तक बंधन नहीं : मसूद कांग्रेस

Christmas : एसओएस बालग्राम पहुंचा सांता, पूरी की बच्चों की डिमांड

Image
भोपाल। विनियम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा एसओएस बालग्राम के बच्चों के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया गया। इस दौरान कई खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक आयोजन हुए। बच्चे सांता क्लाज की वेशभूषा में मंच पर नज़र आए और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांता क्लाज ने बच्चों की डिमांड भी पूरी की। किसी बच्चे ने कापी की डिमांड रखी तो किसी ने पेन और चाकलेट की, जो पूरी होने पर बच्चे खुशी से झूम उठे।  एसओएस और स्कूल के बच्चों मिलकर पर्व को सेलीब्रट किया। इस समारोह में तीस बच्चे एसओएस बालग्राम के शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमेजॉन वेब सीरीज सिंगापुर के मैनेजर अभिषेक उदैनिया और विनी राम सिंघानी महिला उद्यमी सिंगापुर एवं विनियम पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र शर्मा डायरेक्टर रिशिता शर्मा उपस्थित थे।आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य एसओएस ग्राम के बच्चों को स्कूल के बच्चों के साथ खेलकूद एवं विभिन्न आयोजन कर उन्हें प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर विनियम पब्लिक स्कूल के पदाधिकारी एवं स्टाफ द्वारा अतिथियों एवं बच्चों का स्वागत किया गया।

भारती मल्टी केयर हाॅस्पिटल में GDA कोर्स का उद्घाटन

Image
प्रशिक्षणार्थियों को मिल सकेगा नियमित रोजगार कोविड:हेल्थ सेक्टर में बढ़े रोजगार के अवसर  भोपाल। गत दिनों भारती मल्टीकेयर हॉस्पिटल, नवीन नगर भोपाल (म.प्र.) में जी.डी.ए. कार्यक्रम का उदघाटन हुआ। कार्यक्रम संयोजक नसीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि हेल्थ केयर सेक्टर का यह त्रेमासिक कार्यक्रम है जो कि एच.डी.एफ.सी. बैंक के सी.एस.आर. द्वारा संचालित है। गौरतलब है कि भारती हास्पिटल में 120 ट्रेनीज पंजीकृत हैं। 30-30 छात्र-छात्राओं के चार समूह हैं। प्रत्येक बैंच 4-4 घंटे का है। प्रात:कालीन दो बैच प्रात: 9 बजे से दोपहर 1बजे तक और शेष दो बेच दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक चलेंगे। प्रशिक्षार्थी को कोई भी शुल्क देना नहीं होगा। प्रशिक्षण पूर्णत नि:शुल्क होगा।  एसेप फाउन्डेशन के प्रमुख सतेन्द्र सिंह आर्यन के अनुसार जी.डी.ए. (जनरल ड्यूटी असिस्टेन्ट) त्रेमासिक कार्यक्रम डॉ. अनुष्का यादव और नर्सेज की टीम की गहन देख रेख में होगा और ट्रेनीज के असिसमेंट के बाद सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को 100 प्रतिशत एश्योर्ड प्लेसमेंट दिया जाएगा। भोपाल, इन्दौर, मुम्बई, बैंगलोर में भी इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को नियमित रोजगार मिल सकेग

उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सम्मान-2020 के लिए जर्नलिस्ट इरफ़ान सिद्दीकी़ नामित

Image
अवार्ड ऐलान के बाद पत्रकार व शुभचिंतकों का मुबारकबाद देने लगा तांता गोरखपुर, (उत्तर प्रदेश) । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश अकादमी अवार्ड 2020 का ऐलान कर दिया है, उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुल वरा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक में की गई है। कमेटी ने फैसला लेते हुए कुल 200 पुरस्कार कई श्रेणियों में घोषित किए हैं। जिसमे गोरखपुर के सीनियर सहाफी इरफ़ान सिद्दीक़ी को भी नामित किया गया है। उ0प्र0 उर्दू अक़ादमी अवार्ड के लिये इरफ़ान सिद्दीक़ी के चुने जाने की खबर मिलते ही गोरखपुर शहर समेत अन्य जिलों के लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गई।  सहाफी इरफा़न सिद्दीक़ी ने उ0प्र0 उर्दू अक़ादमी के चेयरमैन कैफुलवरा और सेक्रेट्री समेत पूरी कमेटी का शुकरिया अदा किया है। उन्होने खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि ये अवार्ड सिर्फ उनका ही नही बल्कि उन सभी लोगों का अवार्ड है जो उनके सुख दुख मे हमेशा शामिल रहे हैं। पत्रकार, दोस्त व रिश्तेदारों ने उन्हे फोन कर बधाई दी बधाई देने वालों मे पत्रकार साथियों समेत सभी सुभचिंतक ख़ासकर सुभाष गुप्ता, रशाद लारी, सैयद फरहान,इंडियन जर्नलिस्ट एस

NSPR टैलेंट हंट सीजन 5 के इंदौर ऑडिशन में कलाकारों ने दिखाया जलवा

Image
भोपाल। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज़ादी का 75वा अमृत महोत्सव मनाते हुए हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी प्रदेश के होनहार कलाकारों का मनोबल बढ़ाने को लेकर एनएसपीआर टैलेंट हंट एवं अटल कलाम अवॉर्ड ऑफ द ईयर सांस्कृतिक कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जाना हैं। इस फिनाले कार्यक्रम के ऑडिशन प्रदेशभर के साथ ही 26 दिसंबर को वर्चुअल कॉलेज मल्हार मैगा मॉल सी 21 माल एबी रोड़ इंदौर में हुए। जहां होनहार कलाकारों ने अपने हुनर का जलवा दिखाया। इस ऑडिशन में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हर उम्र के प्रतिभागियों ने ऑडिशन देते समय अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए जजेस को हैरान कर दिया। मॉडल एक्टर एवं कोरियोग्राफर अभिनीत सिंह मॉडल एक्टर चित्राली जैन एवं प्रियांशी देशमुख के साथ ही एनएसपीआर संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता एवं टैलेंट हंट के आयोजक आमिर अल्वी मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिसमें कलाकारों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दीं इस कार्यक्रम का फिनाले 26 जनवरी को भोपाल में आयोजित होंगा।  कलाकारों को रोजगार के साथ मिले अच्छा प्लेटफार्म  रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन के तौर पर 26 जनवरी को होन

रौशनी की खातिर : गोस्वामी को सम्मान, सेवा हुई अटल

Image
भोपाल। ईश्वर की तरफ से दी गई नैमतों में सबसे बड़ा किसी को कहा जाए तो है आंखों की रौशनी। जिनके पास ये नहीं है या कम है, वह इस नैमत का महत्व सबसे ज्यादा समझते हैं। नेत्र ज्योति की कमी या खराबी को दूर करने में मदद करने वाले भी सम्मान के योग्य हैं। उनका सम्मान इसलिए भी जरूरी है कि उन्होंने मानवीय संवेदना को समझते हुए लोगों के दर्द को बांटने और उसे कम करने की दिशा में कदम बढ़ाया। राजधानी के रविंद्र भवन में आयोजित अटल गौरव सम्मान समारोह में ये बात कही गई। कार्यक्रम के दौरान हातोद के नेत्र जागरूकता अभियान से जुड़े कमल गोस्वामी को सम्मानित किया गया। गोस्वामी को अंधेरे से उजाले की ओर अभियान के तहत उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। गोरतलब है कि अरविंदो हॉस्पिटल से जुड़े कमल गोस्वामी शिविरों के माध्यम से हजारों लोगों को आंखों की रौशनी लौटने में सहायक बन चुके हैं। उनके सेवा कार्य के लिए पूर्व में उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। गोस्वामी को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मंत्री शैलेंद्र शर्मा, नरेंद्र वीर थारे, रमेश शर्मा, शिव कुमार चौबे की मौजूदगी में राष्ट्रीय अटल गौरव स

नाराज अल्पसंख्यक नेता : अपनी ही पार्टी में बेगाने हो गए मुस्लिम भाजपाई

Image
भोपाल। करीब डेढ़ साल पहले वजूद में आई भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी विवादों और नाराजगी का गढ़ बनता जा रहा है। लंबे समय तक गठन को तरसती रही इस कार्यकारिणी में हुई नियुक्तियों में कई पुराने मुस्लिम नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है। भाजपा सरकार में मंत्री दर्जा रखने वाले इन पुराने मुस्लिम भाजपाइयों की अनदेखी आने वाले चुनावों में पार्टी की उस मंशा को झटका दे सकती है, जिसकी बैसाखी से भाजपा मुस्लिम वोटर्स के करीब जाना चाहती है। प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी ने अपनी नियुक्ति के करीब डेढ़ साल बाद कार्यकारिणी को आकार देना शुरू किया है। अपनी जंबो कार्यकारिणी में रफत ने आमंत्रित सदस्यों और प्रदेश कार्य समिति का ऐलान किया है। इस सूची में अल्पसंख्यक मोर्चा की आपसी फूट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सनव्वर पटेल की पसंद की इस सूची में जहां कई भूले बिसरे चेहरों को शामिल किया गया है, वहीं कई ऐसे नाम दरकिनार कर दिए गए हैं, जो भाजपा सरकार में ही विभिन्न विभागों के अध्यक्ष रहे हैं और उनके पास केबिनेट से लेकर राज्य मंत्री तक का दर्जा रहा ह

राघवेन्द्र सिंह ने संभाला आयुक्त जनसम्पर्क का पदभार

Image
पदभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त ने ली वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक  भोपाल। नव-नियुक्त आयुक्त जनसम्पर्क श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने आज जनसम्पर्क संचालनालय में पदभार ग्रहण किया।  निवृत्तमान आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने चार्ज सौंपा और नवागत आयुक्त को विभागीय गतिविधियों और कार्य-प्रणाली की जानकारी दी। आयुक्त श्री सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली।  संचालक श्री आशुतोष प्रताप सिंह, अपर संचालक श्री सुरेश गुप्ता, डॉ. एच.एल. चौधरी सहित संचालनालय के अधिकारी उपस्थित थे।

SC के वरिष्ठ अधिवक्ता का बड़ा बयान - देश में पशु के लिए कानून है परंतु पत्रकारों के लिए कोई कानून नहीं

Image
प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया  ✍️ सैयद रिजवान अली भोपाल । सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मानव अधिकार संरक्षक एडवोकेट एहतेशाम हाशमी गत दिनों भोपाल प्रवास पर आए। जहां स्थानीय इंडियन कॉफी हाउस में प्रेस क्लब वर्किंग जर्नलिस्ट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस द्वारा एडवोकेट एहतेशाम हाशमी को "भारत गौरव सम्मान2021" से सम्मानित किया । इस अवसर पर श्री एहतेशाम हाशमी द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून पर बल देते हुए कहा" प्रेस क्लब वर्किंग जर्नलिस्ट" के माध्यम से निकट भविष्य में पीड़ित पत्रकारों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा । यदि यह अभियान सफल हुआ तो पत्रकारों के लिए नि:शुल्क विधिक सहायता दी जाएगी। श्री एहतेशाम हाशमी द्वारा कहा गया हमें ईमानदार और जिम्मेदार अधिवक्ताओं की एक टीम है जो मानव अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर सहायता प्रदान कर रही है। पीड़ित पत्रकारों के साथ पुलिस तथा प्रशासन द्वारा की गई अवैधानिक कार्रवाई,झूठे

सच की जीत : मजदूर संघ से हटा वंशवाद का दंश, मनी खुशियां

Image
भोपाल। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ में जारी परिवारवाद को खत्म करने के लिए अब अदालत की मोहर भी लग गई है। अदालत ने पूर्व अध्यक्ष आरपी भटनागर और उनके परिजनों की नियुक्तियों को गलत करार देते हुए नई कमेटी को वैध करार दिया है।  वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के राजेश पांडेय ने बताया कि लंबे समय से इन नियमविरुद्ध नियुक्तियों को लेकर विरोधाभास चल रहा था। जिसके चलते पिछले दिनों भटनागर और उनके परिवार के लोगों को संघ के पदों से अपदस्थ कर दिया गया था। मामला अदालत में जाने के बाद इसको लेकर न्यायाधीश महोदय ने भी इन नियमविरुद्घ नियुक्ति को खत्म किए जाने पर अपनी सहमति देते हुए नई कार्यकारिणी को हरी झंडी दे दी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ सदस्यों और रेलकर्मियों ने अदालत के इस फैसले का स्वागत करते हुए नए पदाधिकारियों राजेश पांडेय आदि का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।

एक्सपो : हुनरमंदों को मिला मंच, एक पखवाड़े चलेगा मेला

Image
भोपाल। देशभर के शिल्पियों और हुनरमंद कलाकारों का जमावड़ा राजधानी भोपाल में हो रहा है। हस्तशिल्प विभाग के नेशनल एक्सपो में एक पखवाड़े तक विभिन्न कलाओं के दर्शन शहरवासियों को होंगे। ये कला सामग्री वे खरीदकर साथ भी ले जा सकेंगे। संत रविदास मप्र हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा रविवार को नेशनल एक्सपो का आयोजन किया गया है। पद्मश्री डॉ कपिल तिवारी इसका विधिवत उद्घाटन सोमवार को करेंगे। डॉ तिवारी ने इस मेले को कलाकारों के लिए संजीवनी करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले न सिर्फ कलाकारों को अपनी कला लोगों तक ले जाने का माध्यम हैं, बल्कि इनसे लोगों को कई तरह की वस्तुएं और कलाकृतियां एक स्थान पर देखने और खरीदने का मौका मिल जाता है। विभाग के अशोक निगम ने बताया कि एक्सपो 26 दिसंबर से शुरू होकर 9 जनवरी तक जारी रहेगा। जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के शिल्पी और कलाकार अपने उत्पाद को लेकर मौजूद रहेंगे। भोपाल हाट में लगने वाला ये एक्सपो हर दिन दोपहर से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। निगम ने बताया कि इस एक्सपो में मप्र के बाग, चंदेरी, भोपाल आदि के प्रसिद्ध कला आइटम प्रदर्शित किए जाएंगे।

पंचायत से असमंजस की छंटती धुंध : कैबिनेट ने लिया अध्यादेश वापस, टलेंगे चुनाव

Image
MP Panchayat Elections 2022 : नया मोड़  ✍️ सैयद रिजवान अली  भोपाल । मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर नया मोड़ आ गया है। कैबिनेट ने चुनाव निरस्त कराने को लेकर राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा है। राज्यपाल प्रस्ताव पर मुहर लगाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव निरस्त करने के लिए निर्देश दे सकते हैं। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर नया मोड़ आ गया है। मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में पिछले महीने आए अध्यादेश को वापस लेने और पंचायत चुनाव निरस्त कराने को लेकर राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा है। राज्यपाल राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव निरस्तीकरण के लिए निर्देश दे सकते हैं। हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कहा है कि प्रक्रिया जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।  मध्य प्रदेश के पंचायत चुनावों को लेकर असमंजस खत्म होता नजर आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर को पंचायत चुनावों में OBC आरक्षण पर रोक लगाते हुए पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों के लिए दोबारा नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर

सलमान को सांप ने डसा : इलाज के बाद पहुंचे पनवेल के फॉर्म हाउस, कल है बर्थ-डे

Image
मुम्बई। एक्टर सलमान खान को शनिवार को सांप ने काट लिया। सलमान क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस पर गए थे। वहीं देर रात यह घटना हुई। इसके बाद रात 3 बजे सलमान को कमोठे MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, सांप जहरीला नहीं था। इलाज के बाद सलमान को डिस्चार्ज भी कर दिया गया। उनकी तबीयत अब ठीक बताई जा रही है। इलाज के बाद सलमान रविवार सुबह 9 बजे अपने फार्म हाउस लौट आए हैं। वे परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाने पनवेल फार्म हाउस पहुंचे थे। यह इलाका पहाड़ियों और जंगल से घिरा हुआ है। इस परिसर में अक्सर सांप और अजगर दिखाई देते हैं। कल है सलमान का बर्थडे सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 56वां बर्थडे मनाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान अपना बर्थडे सेलिब्रेशन भी इसी फॉर्म हाउस पर करने वाले थे। हालांकि इस घटना के बाद मुश्किल ही है कि सलमान अब ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट करें। वे फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ ही बर्थडे सेलिब्रेशन कर सकते हैं। जनवरी में टाइगर-3 का शेड्यूल सलमान खान जनवरी में 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। एक्टर दिल्ली म

जनसंपर्क की राह सीधे इंदौर से : आयुक्त बनने वाले राघवेंद्र सिंह सातवें अधिकारी, जो इंदौर कलेक्टर रहे हैं

Image
भोपाल। कभी भोपाल कलेक्टर बनने की राह सीहोर से बनती नजर आने लगी थी। भोपाल में कलेक्टर बनने वाले कई अधिकारियों के साथ सीहोर जिले का कार्यकाल जुड़ा रहा है। इसी तर्ज पर एक नई किवदंती जनसंपर्क को लेकर जुड़ रही है। यहां पदस्थ होने वाले अधिकारी के साथ इंदौर की कलेक्ट्री जुड़ रही है। शनिवार को हुए ताजा आदेश में आयुक्त जनसंपर्क बनाए गए राघवेंद्र सिंह सातवें ऐसे अधिकारी हैं, जो इंदौर कलेक्टर रह चुके हैं। शनिवार को जारी किए गए आदेश में राघवेन्द्र सिंह को आयुक्त जनसंपर्क और प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसे महज एक संयोग ही कहा जाएगा कि पूर्व में इंदौर कलेक्टर रह चुके 7 अफसरों को आयुक्त जनसंपर्क बनाया जा चुका है। इनमें एस. आर. मोहंती, ओ. पी. रावत, मनोज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, डॉ. राजेश राजौरा, पी. नरहरि आदि प्रमुख हैं।

बिशप संदेश : सामाजिक सद्भावना आज की बड़ी जरूरत

Image
भोपाल। आज समाज में जो हालात बनते जा रहे हैं, वह आने वाले समय में मुश्किल में मुश्किलें पैदा करेंगे। जरूरत ये है कि सामाजिक सद्भावना को बढ़ाया जाए। नया साल सबके लिए सुखद और स्वस्थ्य वाला हो, इसकी कामना की जाना चाहिए। आर्च बिशप एएएस दुरैराज एसवीडी ने शनिवार को क्रिसमस का संदेश देते हुए ये बात कही। कोहेफिजा स्थित बिशप हाउस में आमजन से मुलाकात करते हुए बिशप ने कहा कि शिक्षा के महत्व सार्वजनिक किया जाना चाहिए, इसके बिना विकास की बात अधूरी है। उन्होंने बच्चों को सियासी माहौल से दूर रखने की ताकीद करते हुए कहा कि इसके लिए एक निश्चित समय अवधि होना चाहिए। सही समय आने पर इसकी तरफ जाएं और पूरी तैयारी से जाएं तो समाज और देश को बेहतर नेतृत्व मिल सकता है। बिशप ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए अवतार को लेकर चिंता जाहिर करते हुए इससे बचाव पर ध्यान देने की बात कही।  गाइडलाइन से सिमटे आयोजन राजधानी भोपाल में भेल, बरखेड़ी, सुभाष नगर, जहांगीराबाद, पंचशील नगर समेत करीब 10 से ज्यादा चर्च में क्रिसमस के आयोजन सादगी के साथ हुए। Corona के चलते लागू किए गए नाइट कर्फ्यू के चलते देर रात तक चलने वाले कार्यक्रम शाम क

रेवड़ियों की बहार : तकते रह गईं मुस्लिम संस्थाएं, सभी चल रहे प्रभारियों के भरोसे

Image
✍️खान आशु  भोपाल। लंबे इंतजार के बाद प्रदेश में निगम मंडलों में नियुक्ति के योग बन पाए हैं। चुनाव से चंद कदम दूर खड़ी शिवराज सरकार ने संघ, संगठन, सिंधिया और खुद की पसंद के लोगों को समायोजित कर दिया है। लेकिन इस बीच लंबे समय से सरकारी अधिकारियों और प्रभारी जिम्मेदारों के भरोसे चल रही मुस्लिम संस्थाएं अब भी नियुक्तियों से खाली हैं। ओहदेदारों की गैरमौजूदगी के चलते यहां कई जरूरी और नीतिगत कार्य रुके हुए हैं। मप्र वक्फ बोर्ड करीब तीन साल से खाली है। यहां शौकत मोहम्मद खान की अध्यक्षता वाली कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से नए बोर्ड का गठन नहीं हो पाया है। नतीजा अरबों रुपए की संपत्ति वाले इस बोर्ड की कमान प्रभारी अधिकारियों के जिम्मे है। वर्तमान में एडीएम दिलीप यादव यहां प्रशासक के तौर पर काम देख रहे हैं। जबकि सीईओ की जिम्मेदारी यहां के एक बड़े बाबू के हवाले है।  अकीदत का सफर पूरा कराने में मदद करने वाली राज्य हज कमेटी में पिछले दो शासनकाल में नियुक्तियां नहीं हो पाई हैं। कमलनाथ की डेढ़ साल की सरकार के दौरान यहां सदस्यों की नियुक्तियां जरूर हुई थीं, लेकिन इस कमेटी के आकार लेने से पहले ह

PM मोदी का बड़ा ऐलान : 3 जनवरी से 15 से 18 साल के उम्र वाले बच्चों को लगेगी वैक्सीन

Image
10 जनवरी से बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी बूस्टर डोज  कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने 11वीं बार दिया देश को संदेश नई दिल्ली। देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक की उम्र वाले करीब 8 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स समेत करीब 3 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स को 'Precaution Dose' (कोरोना संक्रमित होने की सबसे ज्यादा संभावना वालों को दी जाने वाली बूस्टर डोज) दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 13 मिनट 46 सेकेंड के संबोधन में इस बात की घोषणा की। पीएम ने कहा कि 60+ उम्र वाले कॉ-मॉरबिडिटी (गंभीर बीमारी से पीड़ित) वाले नागरिकों को भी उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की 'Precaution Dose' का विकल्प दिया जाएगा। इसकी भी शुरुआत 10 जनवरी से ही की जाएगी। प्रधानमंत्री ने देर शाम 9 बजकर 46 मिनट पर अपना संबोधन शुरू किया और करीब 10 बजे खत्म किया। साथ ही PM मोदी ने ये भी कहा कि जल्द ही देश में नेजल वैक्सीन और दुनिया की पहली DNA वैक्सीन लगाना भी शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि पीएम मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से कोरोना महामारी से

MP: राघवेन्द्र सिंह बने जनसंपर्क आयुक्त, सुदामा खाड़े को आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं की जिम्मेदारी

Image
राघवेंद्र सिंह, आयुक्त जनसम्पर्क  ✍️ प्रशासनिक संवाददाता  भोपाल । मध्य प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के ट्रांसफर/ नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह को जनसंपर्क का आयुक्त बनाया गया है। वहीं, जनसंपर्क आयुक्त सुदामा खाड़े को स्वास्थ्य सेवाएं के आयुक्त के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।  सुदामा खाड़े, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं  स्वास्थ्य सेवाएं के आयुक्त आकाश त्रिपाठी को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और आयुक्त तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की कार्मिक शाखा की उपसचिव अर्चना सोलंकी के हस्ताक्षर से शनिवार को आदेश जारी किए गए।

मसूद के सवाल पर भागी सरकार, बच्चों की मौत पर गोलमोल जवाब

Image
भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग से मृत शिशुओं के प्रश्नों के जवाब पर सरकार गोलमोल रुख बनाए हुए है। विधायक आरिफ मसूद के प्रश्न का जवाब मंत्री विश्वास सारंग ने दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगी आग से 4 बच्चों की मौत हुई। जबकि मुवावजा 5 बच्चों को मिला है। मसूद बोले सरकार भाग रही विधायक मसूद ने कहा कि कमला नेहरू अस्पताल में बच्चों की मौत मामले को लेकर सदन में सवाल उठाया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 4 बच्चों की मौत हुई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कहते हैं कि 5 लोगों को मुआवजा दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि शॉट सर्किट से आग लगी। मसूद ने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार लीपापोती करने में लगी हुई है। एक भी सवाल का जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण को लेकर वे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से शिकायत करेंगे।

BHOPAL युवा उत्सव : विद्यार्थी बिखेर रहे कला के कई रंग

Image
भोपाल। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में जारी युवा उत्सव में विद्यार्थी कला के कई रंग बिखेर रहे हैं। यहां आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्टूडेंट्स के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुरस्कार से भी नवाजा जा रहा है। महाविद्यालयीन स्टॉफ इन सभी के मार्गदर्शन के लिए सक्रिय है। चित्रकला विभाग द्वारा दो विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम विधा -स्पॉट पेंटिंग, जिसका विषय- उत्सव और दूसरी विधा- रंगोली रखी गई थी। इन प्रतियोगिताओं में -  स्पॉट पेंटिंग -  प्रथम स्थान पर संचिता डाले,  द्वितीय स्थान पर मनीषा मंडलोई  और तृतीय स्थान पर अभांशी ताम्रकार रहे। रंगोली- प्रथम स्थान संचिता डाले द्वितीय स्थान आशा कोठारे तृतीय मनीषा मंडलोई।  कार्टून  -  प्रथम मनीषा मंडलोई,  द्वितीय सना हुसैन और  आशा कोठारी, प्रिया प्रजापति। कोलाज - प्रथम आभांशी ताम्रकार द्वितीय स्थान मनीषा मंडलोई, नीलू सिंह तृतीय संचिता डाले।

शेख फ़य्याज़ को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन वाशिम, महाराष्ट्र का जिला अध्यक्ष बनाया गया

Image
पत्रकारों की समस्याएं उठाएगी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन : शेख फ़य्याज़ वाशिम, महाराष्ट्र। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश एवं विदर्भ, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद जाकिर हुसैन की सहमति पर मराठवाडा, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी ने रिसोड ज़िला वाशिम निवासी, दैनिक विदर्भ केसरी मराठी समाचार पत्र के तहसील संवाददाता शेख फ़य्याज़ को वाशिम, महाराष्ट्र इकाई का ज़िला अध्यक्ष बनाया है और आशा व्यक्त की है कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में गांव से लेकर शहर तक के पत्रकारों को जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत् संघर्षशील रहेंगे। शेख फ़य्याज़ ने कहा कि पत्रकारों की समस्याएं उठाने के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सदैव तत्पर है। शेख फ़य्याज़ को वाशिम, महाराष्ट्र इकाई का जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर मोहम्मद परवेज़, गिरिराज सिंह, सलमान अहमद एवं मोहम्मद एजाजुल, सनोबर अली कुरैशी एडवोकेट, रंजीत सम्राट (बिहार प्रदेश अध्यक्ष), मो. सुल्तान अख्तर, नसीम रब्बानी, के.एम. राज, हाशिम रिजवी, राजकुमार यादव, विजय मद्देशिया, पंकज झा, अव

प्रयागराज में असलम कुरैशी ने पत्रकारों की आवाज़ की बुलंद, वापसी के बाद हुआ ज़ोरदार स्वागत

Image
जालना (महाराष्ट्र) । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मराठवाडा, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरेशी का महाराष्ट्र के जालना ज़िले की घनसावंगी तहसील अंतर्गत रांजणी गांव में ग्रामपंचायत की ओर से ज़ोरदार स्वागत किया गया।  महाराष्ट्र के जालना ज़िले की घनसावंगी तहसील के रांजणी निवासी पत्रकार एवं इंडियन जर्नलिसस्ट एसोसिएशन के मराठवाडा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी द्वारा प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में महाराष्ट्र के पत्रकारों की समस्याओं की आवाज उठाई। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए कुरैशी महाराष्ट्र के एकमात्र पत्रकार है। रांजणी जैसे ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार द्वारा महाराष्ट्र के पत्रकारों की समस्याओं की आवाज उठाने के लिए रांजणी के नागरिकों की ओर से असलम कुरैशी का ग्रामपंचायत द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अधिवेशन में असलम कुरैशी ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के साथ ही पत्रकारों को आसान किश्तो में मकान उपलब्ध कराने तथा शिक्षक विधायक की तरह पत्रकार विधायक चुने जाने की मांग की। इसके लिए रांजणी ग्रामपंचायत की ओर से पत्रकार असलम कुरैशी को सम्मानित

CM शिवराज सिंह का ऐलान - MP में फिर नाइट कर्फ्यू, पढ़िए पूरी नई गाइडलाइन...

Image
घर पर मनाना होगा नए साल का जश्न; थिएटर-कोचिंग, जिम में दोनों डोज लगाने पर ही एंट्री  रात 11 से सुबह 5 बजे तक घर से नहीं निकल सकेंगे लोग ✍️ प्रशासनिक संवाददाता  भोपाल । मध्यप्रदेश में लोग नए साल का जश्न खुलकर नहीं मना सकेंगे। सरकार ने तत्काल प्रभाव से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है। ऐसे में लोग रात 11 से सुबह 5 बजे तक घर से नहीं निकल सकेंगे। यानी रात 12 बजे नए साल के जश्न की जो तैयारियां की जा रही हैं, उन्हें झटका लगा है। सरकार ने 17 नवंबर को नाइट कर्फ्यू सहित कोविड की सभी पाबंदियां हटा दी थीं। 37 दिन बाद अब फिर से केस बढ़ने के कारण नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ा है। सरकार ने कहा है कि जिम, कोचिंग, थिएटर, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल में 18 साल उम्र से ज्यादा के उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिन्होंने दोनों डोज लगवा लिए हैं। बच्चों पर यह बंधन लागू नहीं होगा। गाइडलाइन में ये बातें साफ लोग खरीदारी के लिए मार्केट और मॉल आ-जा सकेंगे। इसके लिए व्यापारी संगठन दुकानदारों-कर्मचारियों को दोनों डोज लगवाने के लिए कहना होगा। सरकारी कर्मचारियों को डोज लगवाना होगा। ड्यूटी पर भी आना होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग का नया फरमान - अब मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के रिजल्ट पर ब्रेक

Image
इवीएम का प्रतीकात्मक फोटो  OBC सीटों सहित सभी नतीजे एक साथ होंगे घोषित सरकार ने SC में लगाई पुनर्विचार याचिका, कांग्रेस भी शामिल भोपाल । राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा है कि मध्य प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित नहीं होंगे। प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब सवाल है कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बीच इस तरह का आदेश क्यों आया? आयोग ने यह निर्देश सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में दिए हैं। इससे पहले आयोग अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित पदों की चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा चुका है। कहा गया है कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चलती रहेगी, लेकिन निर्विरोध चुने जाने के बाद भी न तो प्रमाणपत्र मिलेगा और न ही विजेता की घोषणा की जाएगी। वहीं राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने बताया कि सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट (SC) में पुनर्विचार याचिका दायर कर दी गई है। जिसकी प्रति उन्हें बुधवार को देर शाम मिल गई है। तन्खा ने बताया कि इस याचिका में कांग्रेस भी शामिल है। स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण मामले में दिए फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है

मध्य प्रदेश कांग्रेस में अल्पसंख्यक नेताओं की अदला-बदली क्या गुल खिलाएगी, पंचायत चुनाव में नैया पार लगाएगी?

Image
शेख़ अलीम को नई जिम्मेदारी  मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी की प्रदेश में जमावट क्या पार्टी में जान फूंक पाएगी?  ✍️राजनीतिक संवाददाता भोपाल । कांग्रेस की ठहरी हुई सियासत में बदलाव का दौर जारी है। कई घमासान के बीच अब अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया गया है। मालवा क्षेत्र में ही बदली गई इस जिम्मेदारी में बुजुर्ग और अनुभवी नेता को एक युवा लेकिन पुराने कांग्रेसी से बदला गया है।राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस बदलाव का फायदा पार्टी को पंचायत चुनाव में मिल सकता है या फिर केवल संगठन में संतुलन की कवायद है?  अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार जारी किए आदेश में प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के मप्र अध्यक्ष पद पर इंदौर के शेख अलीम को नियुक्त किया है। इससे पहले ये जिम्मेदारी मालवांचल के ही धार निवासी एडवोकेट मुजीब कुरैशी के पास थी। कुरैशी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के करीबी माने जाते हैं और उनकी सेवाओं के लिहाज से उन्हें पार्टी में उच्च पद मिलने की संभावना थी। लेकिन तत्कालीन अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष मोहम्मद सलीम की आकस्मिक मृत्यु के बाद पार्टी ने उन्ह

क्योंकि सर्दी बहुत है : बदला पशु-पक्षियों के खाने का मीनू, गौमाता को गुड़ और चिड़िया को दे रहे बाजरा

Image
गोमाता को गुड़ खिलाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता आर्किटेक्ट एसएम हुसैन  भोपाल(ब्यूरो) ।  ऐसी सर्दी है कि सूरज भी दुहाई मांगे।  जो परदेस में है वो किससे रजाई मांगे।।  मशहूर शायर डॉ राहत इंदौरी का सर्दियों के परिप्रेक्ष्य में कहा गया ये शेर इन दिनों राजधानी में सामयिक है। इंसानी जरूरतों को ध्यान में रखकर कई कदम उठाए जा सकते हैं और उठाए जा रहे हैं, लेकिन बेजुबान पशु पक्षियों की आवश्यकता को समझने और उनके लिए जरूरी इंतजाम करने वाले कम ही लोग हैं। ऐसे में शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता आर्किटेक्ट एसएम हुसैन ने अपनी दैनिक दिनचर्या में की जाने वाली सेवा के मीनू में कुछ बदलाव किए हैं। हुसैन बताते हैं कि सर्दी हर जानदार को प्रभावित कर रही है। ऐसे में उनके लिए सोचा जाना चाहिए और उन्हें इस मुश्किल हालात से निजात दिलाने के प्रयास भी होना चाहिए। इसी धारणा के साथ उन्होंने गरीब लोगों के लिए, जिनके सिरों पर छत नहीं है या जिनके पास सर्दी से बचने के साधनों की कमी है, गर्म कंबल का वितरण शुरू किया है। उन्होंने इसके साथ ही लोगों को अंडे की ट्रे भी बांटी, ताकि सर्द मौसम में उनमें गर्मी का संचार होता रहे। गौमाता को