BHOPAL युवा उत्सव : विद्यार्थी बिखेर रहे कला के कई रंग


भोपाल।
शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में जारी युवा उत्सव में विद्यार्थी कला के कई रंग बिखेर रहे हैं। यहां आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्टूडेंट्स के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुरस्कार से भी नवाजा जा रहा है। महाविद्यालयीन स्टॉफ इन सभी के मार्गदर्शन के लिए सक्रिय है।

चित्रकला विभाग द्वारा दो विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम विधा -स्पॉट पेंटिंग, जिसका विषय- उत्सव और दूसरी विधा- रंगोली रखी गई थी। इन प्रतियोगिताओं में - 

स्पॉट पेंटिंग - 

  • प्रथम स्थान पर संचिता डाले, 
  • द्वितीय स्थान पर मनीषा मंडलोई 
  • और तृतीय स्थान पर अभांशी ताम्रकार रहे।

रंगोली-

  • प्रथम स्थान संचिता डाले
  • द्वितीय स्थान आशा कोठारे
  • तृतीय मनीषा मंडलोई। 

कार्टून - 

  • प्रथम मनीषा मंडलोई, 
  • द्वितीय सना हुसैन और 
  • आशा कोठारी, प्रिया प्रजापति।

कोलाज -

  • प्रथम आभांशी ताम्रकार
  • द्वितीय स्थान मनीषा मंडलोई, नीलू सिंह
  • तृतीय संचिता डाले।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला