रौशनी की खातिर : गोस्वामी को सम्मान, सेवा हुई अटल


भोपाल।
ईश्वर की तरफ से दी गई नैमतों में सबसे बड़ा किसी को कहा जाए तो है आंखों की रौशनी। जिनके पास ये नहीं है या कम है, वह इस नैमत का महत्व सबसे ज्यादा समझते हैं। नेत्र ज्योति की कमी या खराबी को दूर करने में मदद करने वाले भी सम्मान के योग्य हैं। उनका सम्मान इसलिए भी जरूरी है कि उन्होंने मानवीय संवेदना को समझते हुए लोगों के दर्द को बांटने और उसे कम करने की दिशा में कदम बढ़ाया।

राजधानी के रविंद्र भवन में आयोजित अटल गौरव सम्मान समारोह में ये बात कही गई। कार्यक्रम के दौरान हातोद के नेत्र जागरूकता अभियान से जुड़े कमल गोस्वामी को सम्मानित किया गया। गोस्वामी को अंधेरे से उजाले की ओर अभियान के तहत उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। गोरतलब है कि अरविंदो हॉस्पिटल से जुड़े कमल गोस्वामी शिविरों के माध्यम से हजारों लोगों को आंखों की रौशनी लौटने में सहायक बन चुके हैं। उनके सेवा कार्य के लिए पूर्व में उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। गोस्वामी को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मंत्री शैलेंद्र शर्मा, नरेंद्र वीर थारे, रमेश शर्मा, शिव कुमार चौबे की मौजूदगी में राष्ट्रीय अटल गौरव से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त योगैन महंत दिलीप यादव आदि ने अटल कला संघ के तत्वाधान में किया था। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर कमल गोस्वामी ने अरविंदो हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ विनोद भंडारी, डॉ मंजू भंडारी आदि के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार माना। उन्होंने कि ये सम्मान इन्हीं की प्रेरणा का परिणाम है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला