बिशप संदेश : सामाजिक सद्भावना आज की बड़ी जरूरत


भोपाल।
आज समाज में जो हालात बनते जा रहे हैं, वह आने वाले समय में मुश्किल में मुश्किलें पैदा करेंगे। जरूरत ये है कि सामाजिक सद्भावना को बढ़ाया जाए। नया साल सबके लिए सुखद और स्वस्थ्य वाला हो, इसकी कामना की जाना चाहिए।

आर्च बिशप एएएस दुरैराज एसवीडी ने शनिवार को क्रिसमस का संदेश देते हुए ये बात कही। कोहेफिजा स्थित बिशप हाउस में आमजन से मुलाकात करते हुए बिशप ने कहा कि शिक्षा के महत्व सार्वजनिक किया जाना चाहिए, इसके बिना विकास की बात अधूरी है। उन्होंने बच्चों को सियासी माहौल से दूर रखने की ताकीद करते हुए कहा कि इसके लिए एक निश्चित समय अवधि होना चाहिए। सही समय आने पर इसकी तरफ जाएं और पूरी तैयारी से जाएं तो समाज और देश को बेहतर नेतृत्व मिल सकता है। बिशप ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए अवतार को लेकर चिंता जाहिर करते हुए इससे बचाव पर ध्यान देने की बात कही। 


गाइडलाइन से सिमटे आयोजन

राजधानी भोपाल में भेल, बरखेड़ी, सुभाष नगर, जहांगीराबाद, पंचशील नगर समेत करीब 10 से ज्यादा चर्च में क्रिसमस के आयोजन सादगी के साथ हुए। Corona के चलते लागू किए गए नाइट कर्फ्यू के चलते देर रात तक चलने वाले कार्यक्रम शाम को जल्दी शुरू होकर जल्दी ही खत्म कर दिए गए।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला