शेख फ़य्याज़ को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन वाशिम, महाराष्ट्र का जिला अध्यक्ष बनाया गया


पत्रकारों की समस्याएं उठाएगी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन : शेख फ़य्याज़

वाशिम, महाराष्ट्र। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश एवं विदर्भ, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद जाकिर हुसैन की सहमति पर मराठवाडा, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी ने रिसोड ज़िला वाशिम निवासी, दैनिक विदर्भ केसरी मराठी समाचार पत्र के तहसील संवाददाता शेख फ़य्याज़ को वाशिम, महाराष्ट्र इकाई का ज़िला अध्यक्ष बनाया है और आशा व्यक्त की है कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में गांव से लेकर शहर तक के पत्रकारों को जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत् संघर्षशील रहेंगे। शेख फ़य्याज़ ने कहा कि पत्रकारों की समस्याएं उठाने के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सदैव तत्पर है।

शेख फ़य्याज़ को वाशिम, महाराष्ट्र इकाई का जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर मोहम्मद परवेज़, गिरिराज सिंह, सलमान अहमद एवं मोहम्मद एजाजुल, सनोबर अली कुरैशी एडवोकेट, रंजीत सम्राट (बिहार प्रदेश अध्यक्ष), मो. सुल्तान अख्तर, नसीम रब्बानी, के.एम. राज, हाशिम रिजवी, राजकुमार यादव, विजय मद्देशिया, पंकज झा, अवनीश त्रिपाठी, राजन राम त्रिपाठी, विजय मोदनवाल, अश्फाक आरिफ खान (जबलपुर), शेख अंसार उद्दीन (लोकमत समाचार), नाजिम खान (साप्ताहिक बातमी पेपर), राहुल गौतम जुमड़े (विदर्भ संग्राम), रंजीत सिंह ठाकुर (दैनिक सकाळ), महाजन कुमार (मेहकर टाइम्स), फारूख शेख (जिला अध्यक्ष जलगांव), देवेंद्र भोंडे (इम्पैक्ट 24 न्यूज), गणेश शिंदे (दैनिक पुण्यनगरी), शेख रहीम (दैनिक पुण्यनगरी), शेख मुश्ताक (परतूर तहसील अध्यक्ष इंडियन जर्नलिसस्ट एसोसिएशन), हाफिज़ शबाब बागवान (दैनिक जगमित्र), उत्तम जाधव (दैनिक लोकमत), वी. सूर्यवंशी, शकील अहमद (परभणी जिला अध्यक्ष इंडियन जर्नलिसस्ट एसोसिएशन), नविद अहमद कुरैशी (नांदेड जिला अध्यक्ष इंडियन जर्नलिसस्ट एसोसिएशन), सैय्यद मिन्हाजउद्दीन (बीड जिला अध्यक्ष इंडियन जर्नलिसस्ट एसोसिएशन), शेख शकील (पत्रकार स्वाभिमान), अश्फाक पटेल (गजकेसरी नायक) आदि पत्रकार गण ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला