मसूद के सवाल पर भागी सरकार, बच्चों की मौत पर गोलमोल जवाब


भोपाल।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग से मृत शिशुओं के प्रश्नों के जवाब पर सरकार गोलमोल रुख बनाए हुए है।

विधायक आरिफ मसूद के प्रश्न का जवाब मंत्री विश्वास सारंग ने दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगी आग से 4 बच्चों की मौत हुई। जबकि मुवावजा 5 बच्चों को मिला है।

मसूद बोले सरकार भाग रही

विधायक मसूद ने कहा कि कमला नेहरू अस्पताल में बच्चों की मौत मामले को लेकर सदन में सवाल उठाया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 4 बच्चों की मौत हुई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कहते हैं कि 5 लोगों को मुआवजा दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि शॉट सर्किट से आग लगी। मसूद ने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार लीपापोती करने में लगी हुई है। एक भी सवाल का जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण को लेकर वे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से शिकायत करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला