सच की जीत : मजदूर संघ से हटा वंशवाद का दंश, मनी खुशियां


भोपाल।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ में जारी परिवारवाद को खत्म करने के लिए अब अदालत की मोहर भी लग गई है। अदालत ने पूर्व अध्यक्ष आरपी भटनागर और उनके परिजनों की नियुक्तियों को गलत करार देते हुए नई कमेटी को वैध करार दिया है। 

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के राजेश पांडेय ने बताया कि लंबे समय से इन नियमविरुद्ध नियुक्तियों को लेकर विरोधाभास चल रहा था। जिसके चलते पिछले दिनों भटनागर और उनके परिवार के लोगों को संघ के पदों से अपदस्थ कर दिया गया था। मामला अदालत में जाने के बाद इसको लेकर न्यायाधीश महोदय ने भी इन नियमविरुद्घ नियुक्ति को खत्म किए जाने पर अपनी सहमति देते हुए नई कार्यकारिणी को हरी झंडी दे दी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ सदस्यों और रेलकर्मियों ने अदालत के इस फैसले का स्वागत करते हुए नए पदाधिकारियों राजेश पांडेय आदि का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला