एक्सपो : हुनरमंदों को मिला मंच, एक पखवाड़े चलेगा मेला


भोपाल।
देशभर के शिल्पियों और हुनरमंद कलाकारों का जमावड़ा राजधानी भोपाल में हो रहा है। हस्तशिल्प विभाग के नेशनल एक्सपो में एक पखवाड़े तक विभिन्न कलाओं के दर्शन शहरवासियों को होंगे। ये कला सामग्री वे खरीदकर साथ भी ले जा सकेंगे।

संत रविदास मप्र हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा रविवार को नेशनल एक्सपो का आयोजन किया गया है। पद्मश्री डॉ कपिल तिवारी इसका विधिवत उद्घाटन सोमवार को करेंगे। डॉ तिवारी ने इस मेले को कलाकारों के लिए संजीवनी करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले न सिर्फ कलाकारों को अपनी कला लोगों तक ले जाने का माध्यम हैं, बल्कि इनसे लोगों को कई तरह की वस्तुएं और कलाकृतियां एक स्थान पर देखने और खरीदने का मौका मिल जाता है। विभाग के अशोक निगम ने बताया कि एक्सपो 26 दिसंबर से शुरू होकर 9 जनवरी तक जारी रहेगा। जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के शिल्पी और कलाकार अपने उत्पाद को लेकर मौजूद रहेंगे। भोपाल हाट में लगने वाला ये एक्सपो हर दिन दोपहर से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। निगम ने बताया कि इस एक्सपो में मप्र के बाग, चंदेरी, भोपाल आदि के प्रसिद्ध कला आइटम प्रदर्शित किए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला