जनसंपर्क की राह सीधे इंदौर से : आयुक्त बनने वाले राघवेंद्र सिंह सातवें अधिकारी, जो इंदौर कलेक्टर रहे हैं


भोपाल।
कभी भोपाल कलेक्टर बनने की राह सीहोर से बनती नजर आने लगी थी। भोपाल में कलेक्टर बनने वाले कई अधिकारियों के साथ सीहोर जिले का कार्यकाल जुड़ा रहा है। इसी तर्ज पर एक नई किवदंती जनसंपर्क को लेकर जुड़ रही है। यहां पदस्थ होने वाले अधिकारी के साथ इंदौर की कलेक्ट्री जुड़ रही है। शनिवार को हुए ताजा आदेश में आयुक्त जनसंपर्क बनाए गए राघवेंद्र सिंह सातवें ऐसे अधिकारी हैं, जो इंदौर कलेक्टर रह चुके हैं।

शनिवार को जारी किए गए आदेश में राघवेन्द्र सिंह को आयुक्त जनसंपर्क और प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसे महज एक संयोग ही कहा जाएगा कि पूर्व में इंदौर कलेक्टर रह चुके 7 अफसरों को आयुक्त जनसंपर्क बनाया जा चुका है। इनमें एस. आर. मोहंती, ओ. पी. रावत, मनोज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, डॉ. राजेश राजौरा, पी. नरहरि आदि प्रमुख हैं।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला