गोलमाल है सब : सात माह में बदल गए चार अफसर, घोटाले से सब बेफिक्र

स्रोत - सोशल मीडिया 

  • रोजगार गारंटी के नाम पर हुआ बड़ा घोटाला, सीएम हेल्पलाइन को भी कर रहे गुमराह

भोपाल। करीब सालभर पहले रोजगार गारंटी योजना के तहत करोड़ों रुपए का गोलमाल किया गया। जिम्मेदार अपनी जेब गर्म करके बैठ गए। कुसुरवार साजिश के तहत तबादले करवा कर गायब हो गए। सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत पर अधिकारी लगातार झूठी और भ्रामक जानकारी पेश कर प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं। इस दौरान करीब चार अफसर बदल चुके हैं और हर अधिकारी घोटाले की जिम्मेदारी पिछले अफसर की बता कर पल्ला झाड़ रहा है।

मामला धार जिले की मनावर तहसील के उमरबन जनपद पंचायत का है। यहां संचालित रोजगार गारंटी में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। ग्राम रालामंडल, लुन्हेरा बुजुर्ग, आमसी, अहिरवास, काली बावड़ी, सकलदा, दसई, भानपुरा, धनोरा में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा कार्य करवाया गया था। लेकिन कार्य का जिम्मा सम्हाल रहे उपयंत्री नितिन परमार और रमेश गागरे द्वारा जॉब कार्ड के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। सूत्रों का कहना है कि पुरानी सड़कों को नया बताकर करोड़ों रुपए की राशि आहरित कर ली गई। सूत्र बताते हैं कि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के जिला अधिकारियों की सांठगांठ से ये सारा मामला संचालित किया जा गया है।

फाइल फोटो 

और बदलते रहे अधिकारी

सूत्रों का कहना है कि करोड़ों रुपए के इस भ्रष्टाचार के बाद लगातार अधिकारियों की आवाजाही होती रही। इस बीच घोटाले को अंजाम देने वाले उपयंत्रीभी यहां से वहां हो गए हैं।

सीएम हेल्पलाइन पर कर रहे गुमराह

मामले को लेकर मई 2021 में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी। पहले अधिकारी इस मामले को यहां से वहां टालते रहे। बाद में अधिकारी शिकायतकर्ता को इस बात पर दबाव डालते रहे कि वह खुद कार्यस्थल पर पहुंचे और कार्य की गुणवत्ता और बाकी चीजों की जांच करें। करीब सात महीने से गुमराह करते हुए अधिकारियों ने इस मामले को लटका रखा है।

सीएम ने कहा, गंभीरता से लिया जाए शिकायतों को

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों सीएम हेल्पलाइन में होने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने की ताकीद की है। उन्होंने कहा है कि ऐसे अधिकारी, जो भ्रष्टाचार को लेकर की गई शिकायतों को लेकर सरकार को गुमराह कर रहे हैं, के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला