Christmas : एसओएस बालग्राम पहुंचा सांता, पूरी की बच्चों की डिमांड


भोपाल।
विनियम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा एसओएस बालग्राम के बच्चों के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया गया। इस दौरान कई खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक आयोजन हुए। बच्चे सांता क्लाज की वेशभूषा में मंच पर नज़र आए और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांता क्लाज ने बच्चों की डिमांड भी पूरी की। किसी बच्चे ने कापी की डिमांड रखी तो किसी ने पेन और चाकलेट की, जो पूरी होने पर बच्चे खुशी से झूम उठे। 

एसओएस और स्कूल के बच्चों मिलकर पर्व को सेलीब्रट किया। इस समारोह में तीस बच्चे एसओएस बालग्राम के शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमेजॉन वेब सीरीज सिंगापुर के मैनेजर अभिषेक उदैनिया और विनी राम सिंघानी महिला उद्यमी सिंगापुर एवं विनियम पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र शर्मा डायरेक्टर रिशिता शर्मा उपस्थित थे।आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य एसओएस ग्राम के बच्चों को स्कूल के बच्चों के साथ खेलकूद एवं विभिन्न आयोजन कर उन्हें प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर विनियम पब्लिक स्कूल के पदाधिकारी एवं स्टाफ द्वारा अतिथियों एवं बच्चों का स्वागत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला