भारती मल्टी केयर हाॅस्पिटल में GDA कोर्स का उद्घाटन
- प्रशिक्षणार्थियों को मिल सकेगा नियमित रोजगार
- कोविड:हेल्थ सेक्टर में बढ़े रोजगार के अवसर
भोपाल। गत दिनों भारती मल्टीकेयर हॉस्पिटल, नवीन नगर भोपाल (म.प्र.) में जी.डी.ए. कार्यक्रम का उदघाटन हुआ। कार्यक्रम संयोजक नसीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि हेल्थ केयर सेक्टर का यह त्रेमासिक कार्यक्रम है जो कि एच.डी.एफ.सी. बैंक के सी.एस.आर. द्वारा संचालित है। गौरतलब है कि भारती हास्पिटल में 120 ट्रेनीज पंजीकृत हैं। 30-30 छात्र-छात्राओं के चार समूह हैं। प्रत्येक बैंच 4-4 घंटे का है। प्रात:कालीन दो बैच प्रात: 9 बजे से दोपहर 1बजे तक और शेष दो बेच दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक चलेंगे। प्रशिक्षार्थी को कोई भी शुल्क देना नहीं होगा। प्रशिक्षण पूर्णत नि:शुल्क होगा।
एसेप फाउन्डेशन के प्रमुख सतेन्द्र सिंह आर्यन के अनुसार जी.डी.ए. (जनरल ड्यूटी असिस्टेन्ट) त्रेमासिक कार्यक्रम डॉ. अनुष्का यादव और नर्सेज की टीम की गहन देख रेख में होगा और ट्रेनीज के असिसमेंट के बाद सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को 100 प्रतिशत एश्योर्ड प्लेसमेंट दिया जाएगा। भोपाल, इन्दौर, मुम्बई, बैंगलोर में भी इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को नियमित रोजगार मिल सकेगा। ज्ञातव्य हो कि कोविड काल के दौरान हेल्थ सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़ गए हैं। अस्पतालों नर्सिंग होम में नियमित रोजगार के अलावा होम केयर सर्विसेज का स्कोप बढ़ गया है। जी.डी.ए./नर्सिंग असिस्टेन्ट के प्रशिक्षित रोजाना रूपये 500/- से रूपये 700/- तक कमा रहे हैं। दिल्ली की संस्था एसेप फाउण्डेशन सोच (सोशल आर्गेनाइजेशन फॉर कम्युनिटी हेल्प) और भोपाल की संस्था एम.जे. शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के साझा प्रयास से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। भोपाल के अलावा कटक, दिल्ली, जालन्धर, हैदराबाद, मुम्बई, बैंगलूर, गुवाहाटी, हावड़ा, रामगढ़, जयपुर, लखनऊ व श्रीनगर में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी नैय्यर भारती हास्पिटल के प्रबंध निदेशक शेख उस्मानी, एम.जे. शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के प्रमुख मालिक रेहान सिद्दीकी की गरिमामयी उपस्थित में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ। ट्रेनिंग हेड परवीन, शिवानी एवं फरहान ने सभी मेहमानों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने अपने विचार साझा किये। प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकों में जी.डी.ए. कार्यक्रम के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया।
हेल्थ केयर में जॉब ओरियेन्टेड, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का कोर्स जिसकी अवधि 3 माह की है। भारती हास्पिटल में एच.डी.एफ.सी. एवं जी.ई. विप्रो हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से संचालित हो रहा है। इस कार्यक्रम का सतह पर समुचित क्रियान्वयन के लिए एसेप फाउन्डेशन, सोच एवं एम.जे. शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा योगदान दिया जा रहा है।
Comments
Post a Comment