नरसंहार का आह्वान करने वाले संत नहीं हो सकते, हो कार्यवाही : SDPI


भोपाल।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया भोपाल इकाई ने हरिद्वार में धर्म संसद के नाम पर मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान करने वाले तथाकथित संतो के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।

पिछले दिनों हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद के बहाने मुसलमानों के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयानबाज़ी करने वाले धर्म संसद के आयोजकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर आज एसडीपीआई भोपाल के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में थाना शाहजहानाबाद पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से कार्यवाही की मांग की । उक्त धर्म संसद में शामिल लोगों ने खुलेआम हथियार उठाकर क़त्लेआम व दंगा - फसाद करने का ऐलान किया जो कि देश की शांति व्यवस्था के लिए खतरा है । ऐसा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 153ए , 295ए , 34 व अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग का एक ज्ञापन थाना प्रभारी शाहजहानाबाद ज़हीर खान को सौंपा । इस अवसर पर पार्टी के जिलाअध्यक्ष अमजद खान, महासचिव परवेज़ कुरेशी, उपाध्यक्ष बादशाह खान, अज़हर कुरेशी, आरिश खान, डॉ फ़ैज़ मोहम्मद, रिज़वान, हाफ़िज़ वहाब, हाफिज उसैद, डॉ अबरार, हिदायत खान, सईद खान सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला