शुरुआत जरूरी, मंजिल खुद रास्ता देगी : कुणाल चौधरी
भोपाल। किसी भी सफर की कामयाबी उसकी शुरुआत से तय होती है। जरूरी है कि अच्छी कोशिश की जाए, बेहतर परिणाम आएंगे, इसके रास्ते खुद ब खुद बन जाते हैं। खेल में जीत इतने मायने नहीं रखती, जितना इसके बीच अपनाई जाने वाली खेल भावना है। एक दूसरे का सहयोग और अनुशासन का सबक सिखाने वाले खेल जिंदगी में हमेशा नए रास्ते प्रशस्त करते हैं। काला पीपल विधायक कुणाल चौधरी ने ये बात राजधानी भोपाल में आयोजित इन डोर फुटबॉल टूर्नामेंट के फिनाले के पहले खिलाड़ियों से बात करते हुए कही। टूर्नामेंट का आयोजन बीएफसी मोमिन खान ने किया था। 25 जनवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 10टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में कसौली एफसी और ब्लू ब्लास्टर एफसी टीमों ने अपना प्रदर्शन दिखाया। हॉकी चैंपियन असलम भी पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और हॉकी खिलाड़ी असलम शेख खान भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन डोर फुटबॉल एक नए तरह का प्रयोग है। मैदानों खेली जाने वाली बड़ी प्रतियोगिताओं के बाद अब बदले दौर के ये खेल आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून देने जैसे कहे जा सकते हैं। मंजर