प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश शासन के मंत्री सहित जनप्रतिनिधिगण 28 जनवरी को बूथ विस्तारक अभियान में होंगे शामिल


भोपाल।
स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष में संगठन पर्व के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी 20 जनवरी से 10 दिवसीय बूथ विस्तारक महाअभियान प्रारंभ हो गया है। इस अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री, मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण विस्तारक के रूप में बूथ केंद्रों पर पहुंच रहे है। 28 जनवरी को विस्तारक के रूप में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान खिलचीपुर के छापाहेडा एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा खरगौन के गोगावा बूथ पर पहुंचेंगे। 

इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर विजयपुर विधानसभा के कराहल मंडल के ग्राम मालीपुरा के बूथ, श्री प्रहलाद पटेल सिवनी के इमलिया, प्रदेश शासन के मंत्री श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह पन्ना के धर्मपुर 28 नंदनपुर, डॉ. प्रभुराम चौधरी सांची के खरवई बनगवां, श्री प्रेमसिंह पटेल बडवानी के कालाखेत, श्री ओमप्रकाश सखलेचा सिंगरौली, श्री हरदीप सिंह डंग सुवासरा के शामगढ, श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव बदनावर के बिडवाल 159 मानपुरा, श्री भारतसिंह कुशवाह ग्वालियर ग्रामीण के तानसेन मुक्यारपुरा, श्री इंदरसिंह परमार शुजालपुर के अकोदिया 143, श्री रामखेलावन पटेल अमरपाटन के रामनगर, श्री रामकिशोर कांवरे परसवाडा के बालाघाट ग्रामीण जरेरा पर बूथ विस्तारक अभियान में शामिल होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला