मॉइनारिटी स्कूलों के 50 से अधिक शिक्षक सम्मानित


  • प्रो. हलीम खान मौलाना आज़ाद अवार्ड से सम्मानित, शायर रशीद शादानी को डॉ. अल्लामा इक़बाल अवार्ड

भोपाल। “शिक्षा को साम्प्रदायिकता से बचाना ही शिक्षक की अहम जिम्मेदारी है। इस समय सोशल मीडिया वरदान भी है और अभिषाप भी। शिक्षकों की अहम ज़िम्मेदारी है कि वे अपने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के दुष्प्रयोगों एवं दुष्परिणामों से अवगत कराएं ”। उक्त विचार मौलाना आज़ाद अवार्ड से सम्मानित शहर के विख्यात शिक्षाविद प्रो. अब्दुल हलीम खान ने शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किये।

मॉइनारिटी स्कूल एसोसिएशन मध्यप्रदेश एवं ऑल इण्डिया आइडियल टीचर एसोसिएशन एमपी द्वारा अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थाओं के चयनित शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें इंदौर शहर के अल्पसंख्यक स्कूलों के 50 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

समारोह में प्रोफेसर अब्दुल हलीम खान को शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान हेतु मौलाना आज़ाद अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही शहर के मशहूर शायर रशीद शादानी को उर्दू अदब में अतुल्य सेवाओं हेतु डॉ. अल्लामा इक़बाल अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ग्रुप में पधारे इंदौर के प्रसिद्ध कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहम्मद अली, मध्य प्रदेश बोर्ड प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सोनी, प्रो. असद ने भी शिक्षकों को सम्बोधित किया।  

इन्हें भी मिला सम्मान

मॉइनारिटी स्कूल एसोसिएशन एवं ऑल इण्डिया आइडियल टीचर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बीएचएमएस स्टेट टॉपर डॉ. साहिबा लतीफ को एवं चंदन नगर क्षेत्र की होनहार छात्रा मेहज़बीं एहमद का नीट क्वालीफाई करने पर विशेष सम्मान किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन चंदन नगर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में किया गया। हाइकोर्ट एड्वोकेट परवेज़ खान, खजराना एज्युकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष अंसार पटेल, आज़ाद स्कूल एसोसिएशन के सचिव अब्दुल हफ़िज़ खान, आइटा इंदौर के पूर्व अध्यक्ष रग़िब चौधरी, शिक्षाविद फहीम खान, रफिक अंजुम, आदिल सईद, रवि मालवीय ने भी समारोह को सम्बोधित किया। जावेद आलम ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की स्वतंत्र भारत में शैक्षणिक सेवाओं की जानकारी दी। समारोह का संचालन एमएसए - आइटा अध्यक्ष याक़ूब मेमन ने किया। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला