पार्टी की सेवा करते हुए जो मेरे खाते में आया था, आज एक साथ मिल गया
- प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर भावुक हुए खाचरोद के बुजुर्ग पार्टी कार्यकर्ता
भोपाल। मैं जब पार्टी के काम से जाता था, लोगों से मिलता था, तो वो मुझसे पूछते थे कि तुम्हें तनखा मिलती है क्या? मैं कहता था, तनखा नहीं मिलती पर ये सारी मेहनत मेरे खाते में लिखाती जा रही है। इतने सालों में जो मेरे खाते में आया था, आज वो सब कुछ मुझे एक ही बार में मिल गया। इतना कहते-कहते भारतीय जनता पार्टी के 81 वर्षीय बुजुर्ग कार्यकर्ता श्री पूरनदास बैरागी भावुक हो गए, उनकी आंखें भर आईं। उनकी ही तरह पार्टी के अन्य बुजुर्ग कार्यकर्ता भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा से मिलकर गदगद हो गए।
कमल पुष्प अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा गुरुवार को खाचरोद में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मिले शॉल-श्रीफल से उनका सम्मान किया। अपने सामने प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा को देख 81 साल के पूरनदास बैरागी भावुक हो गए। उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूँ। ऐसा लग रहा है कि मेरा परिवार आ गया। कुछ ऐसी ही स्थिति लोकतंत्र सेनानी श्री दातारसिंह पवार की भी हुई, जिनसे प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने भेंटकर उनका सम्मान किया। श्री पूरनदास बैरागी और श्री दातार सिंह पवार दोनों ही बड़ी निष्ठा से पार्टी का काम करते रहे। दूसरे दलों ने, नेताओं ने अपने साथ काम करने का दबाव भी बनाया, लेकिन दोनों डिगे नहीं और परिवार भाव से बीजेपी का काम करते रहे।
ऐसे कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से ही भाजपा बना सबसे बड़ा दल
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से ही भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया का सबसे बड़ा दल बना है। हमारे प्रधानमंत्री जी भी कहते हैं कि ऐसे कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मेहनत से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं। इन लोगों ने कठिन परिस्थितियों के बीच जिस तरह काम किया है, यही भाजपा का परिवार भाव है। श्री शर्मा ने कहा कि इन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जैसा कहा कि आज मेरा परिवार मुझसे मिलने आया है, मुझे उनकी इस बात से बहुत खुशी मिली है।
Comments
Post a Comment