शहीद दिवस : याद किए गए महात्मा, उनकी कुर्बानियों पर हुई बात


भोपाल।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस को याद करते हुए राजधानी भोपाल में कई आयोजन किए गए। इस दौरान गांधी जी के आदर्शों, उनके त्याग और शहादत की बात की गई। विभिन्न स्थानों पर बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

राजधानी के एमएलबी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम गाँधी जी की प्रतिमा पर सूत की माला चढ़ाई गई। इसके बाद ठीक 11 बजे 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर इतिहास विभाग एवं एनएसएस विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने गांधीजी के ग्रामीण विकास में योगदान विषय पर अपने विचार रखे। प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश दीक्षित, डॉ अग्रवाल, डॉ गंगवाल के अलावा सभी प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।

सर्वधर्म सदभावना मंच ने दी श्रद्धांजलि

मप्र सर्व धर्म सद्भावना मंच द्वारा शहीद दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांधी भवन में में आयोजित इस समारोह में राजपाल मंगू भाई पटेल मौजूद थे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सर्व धर्म सदभावना मंच के पदाधिकारी डॉ फादर आनंद मुडुंगल, शाक्य पुत्र भन्ते सागर, हाजी मोहम्मद हारून, पंडित नरेंद्र दीक्षित, शेख़ मूर्तज़ा अली, प्रो मनोज जैन, गुरु चरण सिंह अरोड़ा, मोहम्मद कलीम एडवोकेट, महेंद्र शर्मा, हाजी मोहम्मद इमरान, हाफिज़ इस्माईल आदि मौजूद थे। इस मौके पर वक्ताओं ने गांधी जी को याद करते हुए कहा कि

महात्मा गांधी का नाम ना केवल भारतीय जनमानस में बल्कि पूरी दुनिया में स्थायी छाप की तरह मौजूद है, उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम आपसी एकता बनाए रखने और साम्प्रदायिक उन्माद के खिलाफ आवाज़ बुलंद की महात्मा गांधी ने देश में शांति लाने के उद्देश्य से हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव और एकता का संदेश दिया था जिसको हमें याद रखना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला