मदरसा आरफिया नूरिया अहले सुन्नत ने बड़े धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस


✍️अब्दुल वाशीर

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। मदरसा आरफिया नूरिया अहले सुन्नत आला हज़रत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा संचालित निकट ट्रांसफार्मर चक्सा हुसैन में सोसायटी के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 64 के पार्षद जनाब एहतेराम हुसैन उर्फ (बाबा भाई) ने झंडारोहण किया। राष्ट्र गान के बाद बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत गाकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें वार्ड के नागरिकों एवं बच्चों को मिठाई बांटी गई। 


झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदरसा संचालक डॉ. शकील अहमद, शिक्षक मौलाना अमीरूद्दीन, शिक्षक मौलाना उमर, शिक्षक शकील अहमद, अब्दुल करीम , कबीर अली, इसरार सिद्दीकी , महफूज अहमद, मोहम्मद मुस्तकीम , सफायतुल्लाह खान, मोहम्मद अफाक , मोहम्मद समी , अजमेर आलम, इस्माइल भाई, नौशाद अहमद शाहरुख भाई , राजू खान एवं मदरसे के बच्चें सहाना खातून, नसरीन, नौसीन , शगुफ्ता अंजुम, मोहम्मद हसन, मोहम्मद इरफान , सनाउर रहमान , मोहम्मद अरसद आदि उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला