संचार भवन : लगे नारे, चेतावनी भी दी लगते रहेंगे ये नारे
- नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्प्लॉयज यूनियन के बैनर तले बीएसएनएल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
भोपाल। राजधानी भोपाल का न्यू मार्केट स्थित संचार भवन शुक्रवार शाम को प्रशासन विरोधी नारों से गूंजा। कर्मचारियों ने अपने अधिकारों की अनदेखी होने पर नाराजगी जताई। नारे लगाते हुए ये चेतावनी दी गई कि परिसर तब तक नारों से गूंजता रहेगा, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं कर दी जाती।
यहां देखिए वीडियो -
नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्प्लॉयज यूनियन के बैनर तले जुटे बीएसएनएल कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में ये प्रदर्शन किया था। इस दौरान जीएम चोर है, दलाल है, कम जानकार है, जैसे नारे बुलंद किए गए। फेडरेशन की जिला शाखा के सचिव केएस ठाकुर ने कहा कि जीएम और बीएसएनएल प्रशासन विभागीय नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। कर्मचारियों की जन्मतिथि सुधार के मामले को लेकर बार बार निवेदन करने पर भी सुनवाई नहीं की जा रही है। कर्मचारियों के स्थानांतरण मामलों में भी मनमानी का रुख अपनाया जा रहा है। कर्मचारियों का ट्रांसपोर्ट अलाउंस समेत कई देयक महीनों से लंबित पड़े हैं। ठाकुर ने कहा कि प्रशासन का यही रवैया रहा तो बीएसएनएल परिसर में हर दिन नारे गूंजते रहेंगे। इससे भी बात न बनी तो सीजीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही प्रदेश भर में इस आंदोलन की गूंज सुनाई देगी। इस प्रदर्शन में हबीब खान, रामेश्वर दुबे, महेंद्र यादव, रेवत सहारे, एनआर रामनानी, एसबीएस यादव आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment