पार्टी शिखर पर बनी रहे, उसके लिए घर-घर जाकर जनसेवा के कार्य करें कार्यकर्ता : कुलस्ते


  • बूथ विस्तारक के रूप में केन्द्रीय मंत्री, मंत्री व पदाधिकारी बूथों पर पहुंचे

 नरसिंहपुर(ब्यूरो)। बूथ की जो संरचना की जा रही है, उसे पूरी ताकत से हम सभी को क्रियान्वित करना होगा। भाजपा जनसेवा के कारण ही आज देश और दुनिया में सबसे बड़े दल के रूप में कार्य कर रही है और पार्टी को शिखर पर बनाए रखने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती से घर-घर पहुंचकर जनसेवा के कार्य करना होंगे। यह बात केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शनिवार को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा के ग्राम बरहटा के बूथ क्रमांक 199, 200 और 201 पर विस्तारक के रूप में कही।

 केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में जो बदलाव हुए हैं, जिस तरह अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है, उससे आमजन के जीवन में बदलाव आने के साथ ही हमारे देश में भी तेजी से बदलाव आया है। हमारे देश ने कोरोना महामारी का सामना किया। पूरे देश में सफल वैक्सीनेशन का अभियान चलाया गया। पीएम आवास योजना के अंतर्गत जरूरतमंदों को मकान, शौचालय, उज्जवला योजना के माध्यम से रसोई गैस, प्रत्येक किसान को सम्मान निधि जैसी अनेकों योजनाएं चलाकर आमजन जीवन में बदलाव लाने का कार्य निरंतर हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है। श्री कुलस्ते ने समिति के अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख का सम्मान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा, पूर्व विधायक श्री हाकमसिंह चढार, श्री ठाकुर राजीव सिंह, श्री विधानसिंह पटेल, श्री महेन्द्र नागेश, श्री राजेश तिवारी, श्री संतोष दुबे, श्री ओमकार पटेल, मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार गुमास्ता, श्री अभिषेक पटेल, श्री बृजेन्द्र पटेल, श्री तखतसिंह पटेल, श्री सुरेश गिरधोनिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पार्टी कार्यकर्ताओं, योजनाओं के हितग्राहियों से मिले गृहमंत्री डॉ. मिश्रा

 प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शनिवार को बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत दतिया विधानसभा के बड़ोनी मंडल के बूथ क्रमांक 41 और 42 पर पहुंचे तथा बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने बूथ पर होने वाले 20 करणीय कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने बूथ समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए बूथ की भौगोलिक एवं सामाजिक परिस्थितियों की जानकारी ली। जिसके पश्चात डॉ मिश्रा ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद किया।

कार्यकर्ता अपना बूथ मजबूत कर कुशाभाऊ जी को दें सच्ची श्रद्धांजलि :जीतू जिराती


 बूथ विस्तारक योजना हर बूथ को सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही है। पार्टी कार्यकर्ता अपना बूथ मजबूत करके स्व. कुशाभाऊ जी को सच्ची श्रद्धांजलि दें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती ने श्योपुर के शिवाजी नगर शक्ति केंद्र 01 वार्ड 03 बूथ क्रमांक 153 पर बूथ समिति की बैठक में कही।

 प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती शनिवार को श्योपुर के शिवाजी नगर शक्ति केंद्र 01 वार्ड 03 बूथ क्रमांक 153 पर पहुंचे। उन्होंने बूथ समिति की बैठक ली। बैठक के दौरान भाजपा के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया। इस दौरान श्री जिराती जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विस्तार एवं सशक्तीकरण में श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। प्रत्येक कार्यकर्ता अपना बूथ मजबूत कर कुशाभाऊ जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे। बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रफत वारसी, जिला संगठन प्रभारी श्री राधेश्याम पारीक, श्री दुर्गालाल विजय, श्री शशांक भूषण, श्री दिनेशराज दूबोलिया, श्री मनीष नागौरी, श्री ओमप्रकाश राठौर, श्री प्रदीप ठाकुर, बूथ अध्यक्ष श्री सुनील मित्तल, श्री दीपू शर्मा सहित बूथ के वरिष्ठ नेता समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

बूथों को सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी बना रही भाजपा : भगवानदास सबनानी


 पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी शनिवार को खरगौन जिले के भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के बिस्टान मंडल के नगर केंद्र स्थित बूथ क्रमांक-113 पर पहुंचे। बूथ समिति की बैठक में श्री सबनानी ने कहा कि बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मंडल, ग्राम व नगर केंद्र के विस्तारक प्रवास कर बूथ व पन्ना समितियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। बूथ व पन्ना समितियों में समाज के प्रत्येक वर्ग को महत्व देते हुए सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी बनाया जा रहा है। समितियों के सत्यापन के साथ ही संगठन एप पर बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए व सदस्य, पन्ना समिति प्रभारी व सदस्य तथा प्रभावशाली व्यक्तियों की संपूर्ण जानकारी अपलोड की जा रही है। इस अवसर पर जिला प्रभारी श्री सुरेश आर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री परसराम चौहान, श्री सुगनकौर जाधव, श्री प्रकाश भावसार, श्री सुभाष पंवार, मंडल अध्यक्ष श्री प्रवीण कुशवाह, श्री राजू पाटिल, श्री राजेश मालवीया, मंडल विस्तारक श्री किशोर छटिये, केंद्र विस्तारक श्री राजू चौहान, संयोजक श्री दिनेश सोलंकी, बूथ अध्यक्ष श्री मांगीलाल राठौड, श्री छन्नू पाटिल आदि उपस्थित थे।

बूथों पर पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री

 बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत शनिवार को श्री गोपाल भार्गव गढ़ाकोटा के भगतसिंह वार्ड, श्री तुलसीराम सिलावट सांवेर, श्री विजय शाह रैगांव विधानसभा के सिंहपुर के बूथ क्रमांक 4, श्री भूपेन्द्र सिंह खुरई, श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह पन्ना के जरधोबा के बूथ क्रमांक 29, श्री प्रेमसिंह पटेल बडवानी मगरपाटी, श्री ओमप्रकाश सखलेचा जावद, श्री हरदीप सिंह डंग सुवासरा के बसई, श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव बदनावर के बूथ क्रमांक 3 बोरडी, श्री भारतसिंह कुशवाह ग्वालियर ग्रामीण के तानसेन बैठ, श्री इंदरसिंह परमार शुजालपुर के गुलाना 51, श्री रामखेलावन पटेल अमरपाटन के रामनगर, श्री रामकिशोर कांवरे बालाघाट जिले की परसवाड़ा विधानसभा के समनापुर, श्री सुरेश धाकड़ पोहरी के छर्ज के बूथ क्रमांक 143 पर बूथ विस्तारक के रूप में अभियान में शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला