बूथ विस्तारक योजना कुशाभाऊ ठाकरे जी के विचारों को आगे बढ़ाने का अभियान : विष्णुदत्त शर्मा


  • प्रदेश अध्यक्ष ने लहार के रायपुरा में बूथ बैठक में किया कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन

भिण्ड। कुशाभाऊ ठाकरे हमेशा कहा करते थे कि हमारी स्थानीय बूथ समितियां जितनी मजबूत होगी। उतना ही हम अपनी सरकार की योजनाओं, नीतियों के साथ संगठन के विचार और काम को मजबूती से आगे बढ़ा सकेंगें। बूथ विस्तारक योजना ठाकरे जी के इन्ही विचारों को आगे बढ़ाने का अभियान है। इस अभियान से संगठन का सुदृढ़ीकरण और कार्य विस्तार होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को लहार विधानसभा के ग्राम पंचायत रायपुरा में बूथ बैठक में पन्ना प्रमुखों और बूथ समिति को सम्बोधित करते हुए कही। 


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत शनिवार को भिण्ड जिले के प्रवास पर थे। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने मेहगांव में प्राचीन डॉक्टर हनुमान के नाम से प्रख्यात दंदरौआ धाम मंदिर पहुंचकर बजरंगबली महाराज के दर्शन कर प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर दंदरौआ धाम के संत श्रीश्री 1008 रामदासजी महाराज का आशीर्वाद भी लिया। यहां से प्रदेश अध्यक्ष ग्राम पंचायत रायपुरा पहुँचकर बूथ क्रमांक 40, 41 की पन्ना प्रमुखों और बूथ समिति के सदस्यों की बैठक में शामिल हुए। उनके साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी एवं जिला अध्यक्ष श्री नाथूसिंह गुर्जर सहित नेतागण मौजूद थे। 

चुनावों में विराट जीत का आधार होगा यह अभियान

 प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा की विराट जीत का आधार है। क्यों की हमारे बूथ मजबूत होंगे तो चुनाव में जीत भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बूथ को मजबूती देने में हमारे पन्ना प्रमुख और बूथ समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों को निभाते हुए हम संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करें। उन्होंने बूथ पर होने वाले करणीय कार्यो की भी चर्चा करते हुए उनका बूथ पर क्रियान्वयन करने की बात कही। 

ठाकरे जी ने जिस तरह चौपाल पर काम किया वैसे हम भी करें

 प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है। जिस प्रकार ठाकरे जी ने गांव-गांव की चौपालों पर जाकर बूथ केंद्र पर संगठन के लिए कार्य किया था उसी तरह हमारा हर कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने बूथ को मजबूत करने में जुट जाए। ठाकरे जी की जनशताब्दी में उन्हें यही सच्ची भावभीनी श्रद्धांजलि है।

प्रदेश अध्यक्ष ने किया की-वोटर्स से संवाद

 प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा में मंडल उपाध्यक्ष श्री शशिकांत जी का बाड़ा में बूथ क्रमांक 40, 41 की बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की बैठक में शामिल हुए। जिसके बाद श्री बटई कुशवाहा के निवास पर की-वोटर्स से संवाद किया। श्री शर्मा ने बूथ अध्यक्ष रामअवतार वर्मा के निवास पर भोजन किया। पश्चात प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद किया। यहां से प्रदेश अध्यक्ष पन्ना प्रमुख रामदास बघेल के निवास पर आयोजित हितग्राहियों की बैठक में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में विकास की जनकल्याण योजनाओं हर घर और हर वर्ग तक पहुँच रही है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला