याद ए हैदर : जुटेंगे बियाबानी के चाहतमंद, करेंगे उनकी बात
भोपाल। बाल साहित्य पर लंबी खिदमत देने वाले हैदर बियाबानी को याद करने के लिए राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शहर की साहित्यिक और सांस्कृतिक हस्तियां इस मौके पर जुटेंगे। कार्यक्रम में हैदर के साहित्य और उनकी जिंदगी जुड़ी बातें की जाएंगी।
बेनजीर अंसार एजुकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह कार्यक्रम 5 फरवरी को इकबाल लाइब्रेरी में होगा। आयोजक सेवानिवृत्त आईपीएस एमडब्ल्यू अंसारी ने बताया कि हैदर बियाबानी उस शख्सियत का नाम है, जिन्होंने बाल साहित्य पर सतत काम किया है। उनके लिखे 55 से ज्यादा संकलन हमेशा बच्चों और पढ़ने वालों के लिए दलील रहने वाले हैं। हैदर ने अपनी विशेष शैली से बड़ी बातों को छोटे और आसान शब्दों में समझाया है। अंसारी ने बताया कि सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में हैदर को करीब से जानने वाले उनकी शख्सियत और साहित्य पर बात करेंगे। साथ ही हैदर को जानने, समझने और उनको पढ़ने की ख्वाहिश रखने वाले भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कोविड लाइन के अनुसार आयोजित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment