स्वावलंबी और सक्षम बूथ निर्माण में बूथ विस्तारक अभियान की भूमिका महत्वपूर्ण : विष्णुदत्त शर्मा


  • बूथ विस्तारक अभियान के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष उज्जैन ग्रामीण के घिनोदा पहुंचे

 उज्जैन। श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष में भारतीय जनता पार्टी ने ठाकरे जी संकल्पना को साकार करते हुए बूथ विस्तारक योजना प्रारंभ की है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक बूथ आत्मनिर्भर और सक्षम बने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के 20 हज़ार कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में बूथों पर कार्य कर रहे है। संगठन के कार्य विस्तार और उसके सुदृढ़ीकरण में समयदान देना ही हमारी तरफ से ठाकरे जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने गुरूवार को उज्जैन ग्रामीण के घिनोदा ग्राम में बूथ समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। श्री शर्मा ने कहा कि स्वावलंबी और सक्षम बूथ के निर्माण में बूथ विस्तारक योजना की भूमिका महत्वपूर्ण है।


 भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में 20 जनवरी से बूथ विस्तारक अभियान चला रही है। इस अभियान के आठवे दिन गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा नागदा-खाचरोद विधानसभा के ग्राम घिनोदा के बूथ क्रमांक 26 पर विस्तारक के रूप में पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की बैठक ली और समिति सदस्यों से बूथ की सामाजिक एवं भौगोलिक जानकारी के बारे में चर्चा की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन एप के माध्यम से बूथ समिति के सदस्यों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया। बैठक को सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने भी संबोधित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री सचिन सक्सेना, बूथ अध्यक्ष श्री दिनेश पाटीदार उपस्थित थे।

संगठन सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी हो इस हेतु हमारे विस्तारक बूथ पर कार्य कर रहे हैं

 श्री शर्मा ने बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का जो मंत्र हमें दिया है उसे हमें बूथ पर कार्यपद्धति में भी शामिल करना है। प्रत्येक समाज वर्ग का प्रतिनिधित्व भाजपा में समाहित हो इस दिशा में कार्य करते हुए जिस समाज मे हमारे कार्यकर्ता नहीं हैं या कम है , जिस क्षेत्र में हमारे कार्यकर्ता कम है उस बूथ का युवा हमारी बूथ समिति से जुड़कर कार्य करे इस दिशा में हमें बूथ विस्तारक अभियान के माध्यम से कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की नीतियों और संगठन के विचारधारा से समाज का प्रत्येक वर्ग प्रभावित है। और वह संगठन से जुडने के लिए आतुर है। हम इस अभियान के माध्यम से बूथ पर निवासरत वरिष्ठ नागरिक एवम प्रभावी लोग जो सीधे संगठन से नहीं जुड़े हैं उन्हें भी जोडे। उन्होंने कहा कि सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक वर्ग को मिले सके, हमारा कार्यकर्ता अभियान के माध्यम से ये सुनिश्चित करने का कार्य कर रहा है। बैठक का संचालन जिला ग्रामीण महामंत्री धर्मेंद्र जायसवाल ने किया एवं आभार मंडल अध्यक्ष श्री अजय सिंह पवार ने माना।

की वोटर्स और वरिष्ठजनों का किया सम्मान, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से लिया आशीर्वाद 

श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बैठक के पूर्व घिनोदा के शिव मंदिर में दर्शन-पूजन कर पुजारी जी का आशीर्वाद लेकर उनका शाल- श्रीफल से सम्मान किया। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की बैठक में शामिल हुए। बैठक के पश्चात उन्होंने घिनोदा बूथ के की वोटर्स, वरिष्ठजनों एवं समाजसेवियों का सम्मान किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री बद्रीलाल लचकनिया के यहां कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया। जिसके पश्चात कमलपुष्प अभियान के तहत वरिष्ठ जनसंघी कार्यकर्ता श्री पुरणदास बैरागी एवं श्री दातारसिंह जी के निवास पर जाकर उनका कुशलक्षेम पूछा और उनका सम्मान कर आशीर्वाद लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ क्र.26 के पन्ना प्रमुख एवं अजा मोर्चा के कार्यकर्ता श्री मदनलाल चंदोलिया के निवास पर चाय एवं अल्पाहार किया। 

 इस अवसर पर जिला प्रभारी श्री विनोद शर्मा, जिला महामंत्री श्री नाहरसिंह पंवार, श्री गणपत डाबी, पूर्व विधायक श्री लालसिंह राणावत, श्री सुल्तानसिंह शेखावत, मण्डल अध्यक्ष श्री अजयसिंह पंवार, श्री दिनेश जाट, श्री अतुल सीएम सहित बूथ समिति एवं पन्ना समिति आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला