CM, केन्द्रीय मंत्री, मंत्री एवं जनप्रतिनिधि आज बूथ विस्तारक अभियान में होंगे शामिल


भोपाल।
स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष में संगठन पर्व के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी 20 जनवरी से 10 दिवसीय बूथ विस्तारक महाअभियान प्रारंभ हो गया है। इस अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण विस्तारक के रूप में बूथ केंद्रों पर पहुंच रहे है। 30 जनवरी को विस्तारक के रूप में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान बुधनी विधानसभा के शाहगंज, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ग्वालियर जिले के शहीद भगत सिंह मंडल के बूथ क्रमांक 70 तथा केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ग्वालियर विधानसभा के दुर्गादास राठौर मंडल के वार्ड क्रमांक 17 पर पहुंचेंगे। 

 इसी प्रकार अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य गोहद के मालनपुर सर्वा, प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया के लरायटा, श्री गोपाल भार्गव गढ़ाकोटा, श्री तुलसीराम सिलावट सांवेर के निपानिया बूथ 205, श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह पन्ना के अजयगढ़ 30 पढरहा बिलाही, डॉ. प्रभुराम चौधरी बुधनी विधानसभा के शाहगंज, श्री प्रेमसिंह पटेल बडवानी के आवली, श्री हरदीप सिंह डंग सुवासरा के सीतामउ, श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव बदनावर के बिडवाल बूथ 115 नागझरी, श्री इंदरसिंह परमार शुजालपुर के सुंदरसी देवलाविहार 67, श्री रामखेलावन पटेल अमरपाटन के मर्यादपुर, श्री रामकिशोर कांवरे परसवाडा के हट्टा मंडल रजेगांव, श्री सुरेश धाकड पोहरी के नरवर ग्राम सतनवाडा पर बूथ विस्तारक अभियान में शामिल होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला