सीनाजोरी वाली चोरी : आधा जिला नाप दिया तबादलों में, नहीं छूट रही भ्रष्टाचार की आदत
✍️ खान आशु भोपाल। गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए बनने वाली सरकारी योजनाओं को लालच में डूबे अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। अपनी जेब भरने में जुटे इन अफसरों ने योजनाओं को तोड़मरोड़कर इससे अपनी कमाई का जरिया बना लिया है। आदिवासी अंचल धार की एक तहसील गंधवानी में भी इसी तरह के हालात बने हुए हैं। भ्रष्टाचार, लापरवाही और अव्यवस्थाओं के मनरेगा योजना से जुड़े अधिकारी को तबादलों के साथ पूरे जिले के चक्कर लगवा दिए गए हैं लेकिन हालात ये हैं कि जहां भी जाते हैं, इनका भ्रष्टाचार बस्ता इनके साथ ही पहुंच जाता है। हाल ही में इस अधिकारी द्वारा करीब 80 लाख रुपए का जॉब कार्ड घोटाला किया गया है। अब शिकायतों और विभागीय हलचल के बीच इनके द्वारा लगातार भ्रम, गुमराह और झूठ का सहारा लेकर मामले को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। घोटाले को दबाने के लिए अधिकारी द्वारा गैर वैधानिक तरीके से धमकियों, अपशब्दों, झूठी शिकायतों को हथियार बनाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक धार जिले के गंधवानी तहसील में मनरेगा योजना के तहत जारी काम में हाल ही में एक बड़ा घोटाला किया गया है। एपीओ विकास आर्य, सहायक लेखा अधिकारी