Posts

Showing posts from February, 2022

सीनाजोरी वाली चोरी : आधा जिला नाप दिया तबादलों में, नहीं छूट रही भ्रष्टाचार की आदत

Image
✍️ खान आशु भोपाल। गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए बनने वाली सरकारी योजनाओं को लालच में डूबे अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। अपनी जेब भरने में जुटे इन अफसरों ने योजनाओं को तोड़मरोड़कर इससे अपनी कमाई का जरिया बना लिया है। आदिवासी अंचल धार की एक तहसील गंधवानी में भी इसी तरह के हालात बने हुए हैं। भ्रष्टाचार, लापरवाही और अव्यवस्थाओं के मनरेगा योजना से जुड़े अधिकारी को तबादलों के साथ पूरे जिले के चक्कर लगवा दिए गए हैं लेकिन हालात ये हैं कि जहां भी जाते हैं, इनका भ्रष्टाचार बस्ता इनके साथ ही पहुंच जाता है। हाल ही में इस अधिकारी द्वारा करीब 80 लाख रुपए का जॉब कार्ड घोटाला किया गया है। अब शिकायतों और विभागीय हलचल के बीच इनके द्वारा लगातार भ्रम, गुमराह और झूठ का सहारा लेकर मामले को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। घोटाले को दबाने के लिए अधिकारी द्वारा गैर वैधानिक तरीके से धमकियों, अपशब्दों, झूठी शिकायतों को हथियार बनाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक धार जिले के गंधवानी तहसील में मनरेगा योजना के तहत जारी काम में हाल ही में एक बड़ा घोटाला किया गया है। एपीओ विकास आर्य, सहायक लेखा अधिकारी

इल्मी तरक्की पाक दामनी से आती है : सज्जाद नौमानी

Image
हिजाब में पहुंचीं, हिजाब की बात सुनने भोपाल। देशभर में जारी हिजाब विवाद के बीच राजधानी भोपाल में आयोजित एक मजहबी तकरीरी कार्यक्रम हिजाब में सिमट गया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नौमानी द्वारा खासतौर से महिलाओं को संबोधित ये कार्यक्रम उनकी तालीम और उनकी पारिवारिक जीवन में अपनाए जाने वाले व्यवहार को लेकर था।  मौलाना नौमानी ने खानूगांव स्थित एक निजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इल्म से तरक्की की उम्मीद तभी की जा सकती है, जब इसमें पाक दामनी शामिल हो। उन्होंने दुनिया के कई देशों का हवाला देते हुए कहा कि इन मिसालों को याद रखते हुए लड़कियों को अपनी तालीम आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़कियों पर पाक दामनी पर खास ध्यान देना चाहिए। ये तभी आ सकती है, जब लड़की खुद को पराई नजरों से मेहफूज रखें और पर्दे और हिजाब का पालन करें। उन्होंने कहा कि इस्लाम में हिजाब की पाबंदी इसीलिए रखी गई है कि वह गैर मेहरम की नजरों से मेहफूज रहे और अपनी पाकीजगी बरकरार रख सके। हिजाब में पहुंचीं महिलाएं (देखें वीडियो)  आयोजन पूरी तरह महिलाओं को समर्पित था। जिसके लिए सोशल मीडिया और अन्य

खिदमत से मिलता है खुदा : महबूब की बहादुरी को सराहा, पीएचक्यू ने किया सम्मान

Image
भोपाल। पटरियों के बीच फंसी एक लड़की को बचाने के लिए जान की बाजी लगाने वाले मेहबूब की बहादुरी की तारीफ और प्रशंसा हर तरफ की जा रही है। कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित करने की कड़ी में शनिवार को पीएचक्यू में पुलिस अधिकारियों ने भी मेहबूब का सम्मान किया।  मामला शुक्रवार का है, जब राजधानी भोपाल के बरखेड़ी इलाके में रेलवे ट्रैक से गुजर रही एक लड़की अचानक माल गाड़ी के नीचे आ गई। किसी हादसे के होने से पहले वहां मौजूद एक कार पेंटर मेहबूब ने अपनी जान की बाजी लगाकर ट्रेन के नीचे छलांग लगा दी। करीब 24 डिब्बों की माल गाड़ी गुजरने तक वह लड़की को दबोचकर पटरी पर लेटा रहा। मेहबूब की सूझबूझ और तत्काल लिए गए निर्णय का असर ये हुआ कि पूरी मालगाड़ी ऊपर से गुजर जाने के बाद भी लड़की को एक खरोंच तक नहीं आई। सराहे गए मेहबूब दिल दहलाने वाला ये मंजर जिसने भी देखा, वह दिल थामकर पूरी गाड़ी गुजरने का इंतजार करता रहा। जब सबने ये नजारा देखा कि पूरी माल गाड़ी गुजर जाने के बाद भी लड़की पूरी तरह सुरक्षित है, लोगों ने मेहबूब के इस काम की तारीफ की। हालांकि हादसे के बाद घबराए लड़की के परिजन और खुद लड़की को इस ब

चलती ट्रेन में दिल्ली की युवती से बलात्कार : भोपाल में मामला दर्ज

Image
पीड़िता बोली- AC कोच से उठाकर पैंट्रीकार में ले गया मैनेजर, फेंकने की धमकी दी, चांटे मारे ✍️ क्राइम रिपोर्टर  भोपाल । भोपाल में चलती ट्रेन में रेप का मामला दर्ज हुआ है। वारदात दिल्ली की 21 साल की लड़की के साथ पैंट्री कार में हुई। उसने भोपाल जीआरपी को बताया कि पैंट्री कार मैनेजर ने शुक्रवार रात उसके साथ गलत काम किया। तब करीब 10 बजे होंगे। समय के मुताबिक जीआरपी का अंदाजा है कि ट्रेन हरदा से इटारसी के बीच रही होगी।  पढ़िए, पीड़िता ने पुलिस को बयान में जो बताया... मैं 21 साल की हूं। पुरानी दिल्ली में रहती हूं। 9 फरवरी को दिल्ली से मुंबई गई थी। वहां लोग बोले- मुंबई अच्छा नहीं है। यहां लड़कियों को बेच देते हैं। तुम वापस चली जाओ। लोगों के कहने पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुंबई से दिल्ली आने के लिए ट्रेन पकड़ी। इस ट्रेन में भीड़ थी, इसलिए भुसावल स्टेशन पर उतर गई। यहां से शाम 6 बजे यशवंतपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629) के AC कोच में बैठ गई। मैं फर्श पर ही कंबल बिछाकर सो गई। रात करीब 8 बजे मोटा-लंबा सा आदमी आया। वह नीली शर्ट पहने हुए था। उसने मुझे उठाया। बोला- यहां क्यों सो रही हो? जनरल ड

गोगावा वाले महमूद सेठ : यादें बाकि... मुझको मेरे बाद ज़माना ढूँढेगा

Image
बि ल्कुल भी नहीं लग रहा था कि आप हम सब को छोड़कर चले जाएंगे अभी हाल ही में तो हम 1 जनवरी 2022 को नालछा ज़िला धार में हज वेलफेयर सोसायटी के खिदमतगार इजलास में शामिल हुई गोगांवा ज़िला खरगोन की नामी गिरामी शख़्सियत हाजी महमूद सेठ अब हमारे बीच नही हैं.. 01 जुलाई 1946 को पैदा हुए सेठ 04 फरवरी 2022 को इस दार ए फानी से विदा हो गए.. नालछा इजलास में मुझे देखते ही कांधे पर हाथ रखते हुए उनके कहे गए दो लफ्ज़ उनके नही रहने के बाद भी हमेशा हौसले देते रहेंगे, बोले "तुम्हारी मोहब्बत खींच लाई नही तो हिम्मत नही हो रही थी" उनसे जब-जब मुलाकात हुई हमेशा कांधे पर हाथ रखकर खामोशी से यह कहना कि " इसी तरह ख़िदमत करते रहो " बहुत याद आता रहेगा.. एक जनवरी को नालछा इजलास में उन्होंने जब भी मुस्कुराने की कोशिश की उनके अंदर का दर्द आंखों के ज़रिए से आँसू की शक्ल में बाहर आता रहा, 01 नवम्बर 2021 को बेटे कमरुद्दीन की मौत ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया, कमरुद्दीन अपने पीछे एक लड़का और चार लड़कियाँ छोड़ गए.. इतना बड़ा गम भला कोई बाप कैसे बर्दाश्त कर सकता है.. महमूद सेठ जैसी शख़्सियत जो हमेशा लोगों के दुख दर्द में

हज वेलफेयर सोसायटी करेगी कसरावद की डॉक्टर बेटी अलमास का एज़ाज़

Image
✍️सैयद रिजवान अली  बाकानेर धार ।मध्य प्रदेश के कसरावद ज़िला खरगोन म.प्र. की रहवासी मोहतरमा अलमास खान को डॉक्टर की सनद हासिल होने पर ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट उन्हें उनके ही शहर में फ़ख्र ए मिल्लत अवार्ड से नवाज़ेगी, उन्होंने न सिर्फ एम.बी.बी.एस. की सनद हासिल की है बल्कि 5 फरवरी को उन्हें फाइनल ईयर में बेहतर परफार्मेंस के लिये उज्जैन के आर.डी. मेडिकल कॉलेज ने गोल्ड मैडल व एज़ाज़ नामा देकर नवाज़ा है, कसरावद की पहली मुस्लिम महिला डॉक्टर होने का फ़ख्र हासिल करने वाली डॉक्टर अलमास को हज वेलफेयर सोसायटी, खरगोन की हम कदम सामाजिक ख़िदमत कमेटी के साथ मिलकर कसरावद में उनका इस्तक़बाल करेगी।  कसरावद राबिया लायब्रेरी के संस्थापक, शिक्षाविद पूर्व संयुक्त संचालक नर्मदा घाटी जनाब आदिल खान की साहबज़ादी व स्थानीय नालंदा विद्यालय के सदर जनाब अय्युब खान की भतीजी डॉक्टर अलमास खान को उनकी कामयाबी पर सोसायटी ने मुबारकबाद दी है, जनरल सेकेट्री सैय्यद रियाज़ ने बताया मार्च महीने में सोसायटी के सरपरस्त मुफ़्ती सैय्यद सज्जाद साहब (गोधरा वालों) की सरपरस्ती में उनका एज़ाज़ व इक़राम किया जाएगा इस मौके पर सो

CORONA समझा चुका है महत्व, हिजाब से न करें गुरेज : हिजाब मामले में अब IAS अफसर की इंट्री

Image
भोपाल। हिजाब या नकाब को लेकर छिड़ी बहस के  बाद मध्य प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यहाँ पर हिजाब या नकाब पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। इस बीच एक आईएएस अधिकारी भी हिजाब के समर्थन में आ गए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियाज़ खान ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि हिजाब या नकाब पर इतनी कंट्रोवर्सी क्यों? कोरोना हमें इसका महत्त्व समझा चुका है कि हिजाब या नकाब हमारे जीवन की सुरक्षा करता है। आईएएस नियाज़ खान ने आगे लिखा है कि हिजाब हमारे जीवन की सुरक्षा करता है साथ ही ये हमें प्रदूषण से भी सुरक्षित रखता है। इसलिए हिजाब को प्रोत्साहित करें, जिससे लोग कोरोना और वायु प्रदूषण से सुरक्षित रह सकें।

हम बुर्के और हिजाब में कंफर्ट : लड़कियों ने बुर्के में खेला फुटबाल और क्रिकेट

Image
भोपाल। मप्र के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के हिजाब पर बैन लगाने का बयान देने के बाद विवाद छिड़ गया है। उनके बयान का बुधवार को अनूठा विरोध देखने को मिला। मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब और बुर्का पहनकर फुटबॉल और क्रिकेट मैच खेलकर विरोध जताया। उनका खेल देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जो उन्हें प्रोत्साहित करते रहे। लड़कियों ने कहा कि हिजाब और नकाब में हम कंफर्टेबल हैं। हिजाब हमारा राइट है, आइडेंटिटी है। फिर लोगों को इससे दिक्कत क्यों हो रही है? मैच में कमेंट्री के दौरान कर्नाटक में हिजाब पर चल रहे विवाद की भी जानकारी दी गई। ये मैच भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज में खेला गया। यह है विवाद कर्नाटक के कुंडापुरा कॉलेज की 28 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास अटेंड करने से रोका गया था। मामले को लेकर छात्राओं ने हाईकोर्ट में याचिका लगाते हुए कहा था कि हिजाब इस्लाम में अनिवार्य है, इसलिए उन्हें इसकी अनुमति दी जाए। इन छात्राओं ने कॉलेज गेट के सामने बैठकर धरना देना भी शुरू कर दिया था। इसके बाद कर्नाटक के बहुत सारे कॉलेजों में यही विवाद शुरू हो गया है।

24 घंटे में ढह गया हिजाब, गृहमंत्री ने नकारा, शिक्षा मंत्री का भी यू टर्न

Image
✍️राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। एक दिन पहले दिए गए शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के हिजाब वाले बयान पर मची हलचल ने एक ही दिन में फैसला बदलने के हालात बना दिए हैं। पहले गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी और ऐसे किसी फैसले से इंकार किया। इसके बाद शिक्षा मंत्री इंदर सिंह ने भी अपने बयान से यू टर्न लेते हुए अपने बयान जारी किया है कि उनका ऐसा इरादा नहीं था, जैसा उनका बयान मीडिया में दिखाया गया है। गृह मंत्री व सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में हिज़ाब पर प्रतिबंध करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नही है। मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हिज़ाब को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है जबकि सच्चाई यह है कि हिज़ाब पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव ही सरकार के पास विचाराधीन नही है।जब प्रस्ताव ही नहीं है तो हिज़ाब पर प्रतिबंध की बात ही बेमानी हो जाती है। गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि हिज़ाब का मामला कर्नाटक का है वहां भी यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है। कोर्ट के फैसले से पहले ही काँग्रेस इस मामले को तूल देकर फिर एक बार साम्प्रद

सियासत या मुहब्बत : शिव बोले, मप्र में नहीं चलेगी नफरत

Image
✍️खान आशु भोपाल। पंद्रह बरस का प्रदेश का साथ और उससे कई गुना ज्यादा लोगों से उनकी मुहब्बत, स्नेह, अपनानपन। सबका साथ, सबका विकास का असल हक अदा करने की महारत शिवराज के पास है। हक निभाई की इंतेहा ये भी है कि मुहब्बत का जुनून एकतरफा भी नहीं कहा जा सकता। जिस भाजपा को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के सबसे बड़े धड़े मुस्लिम समाज की हमेशा से विपरीत सोच रही है, उसी कौम ने धीमे कदम बढ़ाते हुए करीब 23 प्रतिशत वोट भाजपा को दे दिया है। नतीजा साफ है, पार्टी का, पार्टी के लोगों का नजरिया इस समुदाय की तरफ बदला और बहुत सारे सॉफ्ट कॉर्नर इनके लिए बनते गए। कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब मामले में शिक्षा मंत्री की जल्दबाजी रही कि उन्होंने बिना पार्टी से सलाह मशविरा किए मप्र के स्कूलों में ड्रेस कोड लागू करने का ऐलान कर दिया। प्रदेश के इतिहास में संभवतः पहला मौका होगा, जब चौबीस घंटों के भीतर किसी फैसले को वापस लेने की नौबत आ गई। मंत्री को खुद अपने बयान का खण्डन करना पड़ गया। दरअसल इस हालात के लिए भी अहम भूमिका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ही मानी जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म और इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर घनघनाई इ

स्वर कोकिला लता जी को झुके सिर और नम आंखों से दी विदाई

Image
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, भाई और भतीजे ने दी मुखाग्नि मुंबई। लता जी ने सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली और शाम 7 बजकर 16 मिनट पर उन्हें मुखाग्नि दी गई। कोरोना और निमोनिया से 29 दिन लड़ीं, लेकिन कितना लड़तीं... उमर भी तो 92 साल हो चली थी। अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया। तब तक देश वहीं मौजूद रहा, खड़ा रहा। मुखाग्नि भतीजे आदित्य ने दी, साथ में भाई हृदयनाथ मंगेशकर झुके सिर और नम आंखों से हर वो काम करते रहे, जो आदित्य कर रहे थे। बगल में सबकुछ देखतीं लता ताई की बहनें उषा, आशा और मीना भी मौजूद थीं। बैठी सी। PM मोदी समेत कई हस्तियों ने दी लता दीदी को श्रद्धांजलि  इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े लोग आए और करीब से श्रद्धांजलि देते गए। बाकी लाखों-करोड़ों लोग दूर से, घरों से, अपने-अपने शहरों से और जिसे जहां जगह मिली, वहां से सब देखते रहे। अपने तरीके से अंतिम प्रणाम करते गए। हर मोबाइल, रेडियो, घर, दुकान, कार, सब जगह लता ही थीं। बोलतीं लता। उनके तमाम गाने गुनगुनाते और दोहराए जाते रहे। दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित लता जी के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय श

'लता दीदी का तपस्वी जीवन स्वर साधना का अप्रतिम अध्याय'

Image
लता मंगेशकर के निधन पर CM शिवराज ने लिखी भावुक पोस्ट, कमलनाथ-दिग्विजय ने भी जताया दुख भोपाल । आज सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर कोरोना से जंग हार कर दुनिया को विदा कह गईं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लताजी के निधन पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट में लिखा- स्वर साम्राज्ञी, परम श्रद्धेय लता मंगेशकर जी के निधन से अंतर्मन दुख, पीड़ा, शोक से व्यथित हैं। देश ही नहीं, समूचे विश्व ने एक ऐसी स्वर साधिका को खो दिया, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से जीवन में आनंद घोलने वाले असंख्य गीत दिए। लता दीदी का तपस्वी जीवन स्वर साधना का अप्रतिम अध्याय है।   दिग्विजय सिंह ने भी जताया शोक  दिग्विजय सिंह ने लिखा- एक युग की समाप्ति हो गई। मध्यप्रदेश में जन्मी भारत रत्न लता मंगेशकरजी के निधन की दुःखद खबर है। उनकी आवाज अमर है। ना उनके जैसा हुआ है और ना होगा। हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कमलनाथ ने भी दी श्रद्धांजलि  कमलनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- उन्होंने भारतीय संगीत को अपनी सुरीली आवाज से विश्वभर में पहचान दी। उनके निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनके परिजन और

'लता दीदी ने विश्व स्तर पर देश और प्रदेश का बढ़ाया मान'

Image
स्मृति शेष : दीदी के साथ प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)  स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने विश्व विख्यात गायिका लता मंगेशकर जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे देश और प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।  श्री शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्वर कोकिला 'भारत रत्न' लता मंगेशकर जी का निधन पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। संगीत जगत में उन्होंने अपनी एक विशेष पहचान बनाई, भारतीय संगीत में उनके अतुलनीय योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि हमारे इंदौर शहर में जन्मी लता दीदी ने विश्व स्तर पर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया। वो एक सच्ची देशभक्त थीं, उनके देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों ने सभी देशवासियों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया। उनके साथ आज संगीत जगत का एक युग समाप्त हो गया। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि। उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ॐ शांति!

रहें न रहें हम, महका करेंगे ... लता मंगेशकर का निधन, शोक में डूबा भारत

Image
फोटो - साभार : जागरण  मुंबई। अपनी सुरीली आवाज से देश-दुनिया पर दशकों तक राज करने वाली सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर का निधन हो गया है। 'भारत रत्‍न' से सम्‍मानित वेटरन गायिका ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। वह 92 वर्ष की थीं। 'भारत की नाइटिंगेल' के नाम से दुनियाभर में मशहूर लता मंगेशकर ने करीब पांच दशक तक हिंदी सिनेमा में फीमेल प्‍लेबैक सिंगिंग में एकछत्र राज किया। मंगेशकर ने 1942 में महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। काफी दिनों से खराब थी तबीयत जनवरी में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में वह न्यूमोनिया से पीड़ित हो गईं। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उनकी हालत में सुधार के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट भी हट गया था। लेकिन 5 फर

बूथ विस्तारक योजना पूरे देश की भाजपा के लिए मॉडल बनाः मुरलीधर राव

Image
प्रदेश प्रभारी ने किया मिसरोद और मंडीदीप के बूथ समितियों से संवाद भोपाल। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और हर जनप्रतिनिधि के साथ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने बूथ विस्तारक योजना में एक विस्तारक के रूप में समय देकर इसे सफल बनाया है। प्रदेश के 65 हजार बूथों पर 20 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने 100 घंटे देकर संगठन का सुदृढ़ीकरण और कार्यविस्तार किया। जो कि किसी दल के लिए राजनीतिक दृष्टि से बड़ी सफलता है। बूथ को मजबूत करने का यह सफल अभियान पूरे देश की भारतीय जनता पार्टी के लिए एक मॉडल बना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने भोपाल जिले के मिसरोद मंडल के बूथ क्रमांक 358 में बूथ समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक में कही। बैठक में पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, जिला उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र शुक्ला, जिला मंत्री श्री भीकम सिंह बघेल एवं बूथ अध्यक्ष श्री सौरभ दीक्षित मंचासीन थे।  65 हजार बूथों पर रहा गजब का उत्साह  श्री मुरलीधर राव ने बूथ समिति सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी समय समय पर विस्तारक

मोदी सरकार ने प्रस्तुत किया आत्मनिर्भर भारत के लिए ऐतिहासिक बजटः विष्णुदत्त शर्मा

Image
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-प्रदेश के लिए अब तक का सर्वाधिक प्रावधान, होगा चहुंमुखी विकास  कटनी, मध्य प्रदेश । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने संकट के समय में एक साहसिक बजट पेश किया है। वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह बजट आत्मनिर्भर भारत के लिए ऐतिहासिक बजट है, जिसमें समाज के हर वर्ग की चिंता की गई है। गांव, गरीब, किसान, शिक्षा, स्वास्थ और देश की सुरक्षा के लिए अनंत प्रावधान किए गए हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कही। केन-बेतवा लिंक परियोजना से अटलजी का सपना होगा साकार  प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि बजट में मध्यप्रदेश के लिए जितनी राशि का प्रावधान किया गया है, वह अब तक की सबसे ज्यादा है। प्रदेश में सड़क तथा रेलवे के लिए बड़ी धनराशि की स्वीकृति से चहुंमुखी विकास होगा। श्री शर्मा ने कहा कि बजट में केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए 1400 करोड़ का प्रावधान करके केंद्र सरकार ने अटल जी के स्वप्न को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। इसके लिए पूरा मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री तथा वित्

UP : मुस्लिम समाज के लोगों की हो रही अनदेखी : मिन्नतुल्लाह

Image
टिकट नहीं मिलने से मुस्लिम समुदाय के लोग राजनीतिक दलों से खफ़ा  जरूरत पड़ने पर मिन्नत गोरखपुरी खुद भी उतर सकते हैं चुनावी मैदान में  ✍️राजनीतिक संवाददाता गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। गोरखपुर के समाजसेवी, शायर साहित्यकार,लेखक राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत ई.मो.मिन्नतुल्लाह"मिन्नत गोरखपुरी" ने कहा कि चुनाव सर पर है अब नामांकन भी शुरू होने वाला है उसके बावजूद भी गोरखपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों में एक भी सीट से किसी भी पार्टी ने किसी मुसलमान को अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। मुसलमानों के साथ यह सौतेला व्यवहार नहीं तो और क्या है। जबकि गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में लगभग 120000 के आसपास मुस्लिम वोटर हैं वही गोरखपुर शहर में लगभग 50000 मुस्लिम वोटरों की संख्या है। इसके बावजूद भी किसी भी राजनीतिक पार्टी ने चाहे वह सपा हो या बसपा या फिर कॉंग्रेस यहां तक कि पीस पार्टी ने भी किसी मुसलमान को मैदान में नहीं उतारा है। सभी राजनीतिक पार्टियों को सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए वह उनको टिकट नहीं देना चाहते। साथ ही साथ मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि उनकी एक टीम ने गोरखपुर ज

याद किए गए भोपाल नवाब हमीदुल्लाह खान, पेश की खिराज - ए - अकीदत

Image
भोपाल । भोपाल नवाब हमीदुल्लाह खान की पुण्यतिथि पर समाजसेवियों द्वारा फातेहा एवं दरूद का एहतमाम किया गया। इस मौके पर समाजसेवी युसूफ खान, अनस अली, मुनव्वर अली, एडवोकेट अशरफ अली, इमाम हुसैन, नावेद, शाहवेज़ सिकंदर आदि मौजूद थे। गौतलब है कि हाजी नवाब हाफिज सर हमीदुल्ला खान जीसीएसआई जीसीआईई सीवीओ केएसटीजे 9 सितंबर 1894-4 फरवरी 1960 भोपाल के अंतिम शासक थे, जिसका 1956 में मध्य प्रदेश राज्य में विलय हो गया। उन्होंने 1926 से शासन किया। जब उनकी मां, बेगम खुसरो जहां बेगम, 1949 तक अपने पक्ष में त्याग दिया और 1960 में अपनी मृत्यु तक सम्मानजनक उपाधि धारण की। लंदन में गोलमेज सम्मेलन के एक प्रतिनिधि, उन्होंने 1944-1947 तक चैंबर ऑफ प्रिंसेस के चांसलर के रूप में कार्य किया, जब भारत स्वतंत्र हुआ। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, नवाब हमीदुल्लाह खान केरेन की लड़ाई में उपस्थित थे और अल अलामीन की लड़ाई। नवाब हमीदुल्लाह, जैसा कि वह लोकप्रिय रूप से जाने जाते थे, पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना के बहुत करीब थे। लुइस माउंटबेटन , वायसराय और भारत के गवर्नर जनरल के साथ भी उनके बहुत अच्छे संबंध थे। जिन्ना के दब

गौ माता : जांच हो तो MP में निकलेगा बिहार से बड़ा चारा घोटाला : मसूद

Image
भोपाल। मप्र में गायों की सामूहिक हत्या की जा रही है और भाजपा सरकार दोषियों को बचाने में जुटी हुई है। गौशाला के नाम पर किए जा रहे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो मप्र में बिहार से बड़ा चारा घोटाला उजागर हो सकता है। राजधानी के समीपस्थ ग्राम बैरसिया में हुई गायों की सामूहिक मौत को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने शनिवार को भोपाल में धरना दिया। हाथों में तख्तियां और जुबान पर सरकार विरोधी नारे लिए कांग्रेसियों ने इस दौरान सरकार को जमकर कोसा। संभाग आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपते हुए गायों के हत्यारों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही करने की मांग की गई। इस मौके पर विधायक मसूद ने कहा कि सरकार एक तरफ खुद को गौ रक्षा के लिए संकल्पित बताती है। दूसरी तरफ गौशाला के नाम पर भ्रष्टाचार गंगा बहाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि गौ संरक्षण के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। मसूद ने कहा कि भाजपा से जुड़े नेताओं द्वारा किए जा रहे इस गोंडोबल को दबाने में पूरी सरकार और अधिकारी जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गौशालाओं में फैली अव्यवस्था की जांच कराई जाए तो यहां बिहार से ब

मजहब की खातिर : कट्टरपंथियों ने बताया इस्लाम को हिंसक, आईएएस नियाज़ दिखायेंगे सही चेहरा

Image
भोपाल। दुनिया में इस्लाम तलवार के दम पर नहीं मुहब्बत के सहारे फैला है। इसकी बेहतर तालीम और अच्छे आचरण ने ही इसको दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी का दर्जा दिलवाया। लेकिन कुछ मतलब ताकतों ने इस्लाम और इसकी दी हुई सीख की गलत व्याख्या की और बदनामी की उस कगार पर खड़ा कर दिया कि इस धर्म को दुनिया का सबसे ज्यादा हिंसक मजहब करार दे दिया गया है। बहुत छोटे समय में हुई इस बड़ी बदनामी को मिटाने के लिए कुछ प्रयास जरूरी हैं। इसी धारणा के साथ मप्र के आईएएस अधिकारी नियाज़ अहमद खान ने एक रिसर्च शुरू किया है। दो साल की पन्ने पलटाई के बाद वे इन सारे तथ्यों को एक किताब की शक्ल में अंग्रेजी में प्रकाशित करेंगे।  तीखी वाणी और तेज तर्रार स्वभाव के अधिकारी नियाज़ अहमद खान इससे पहले भी कई नॉवेल लिख चुके हैं। अपनी सेवाकाल और समाज में इस्लाम के लिए फैलती वैमनस्यता को लेकर वे व्यथित भी हैं और चिंतित भी। इसी फिक्र को लेकर उन्होंने इस्लाम की असली सीख और उसका असल चेहरा सामने लाने के लिए एक शोध शुरू किया है। वे इस्लाम की पवित्र किताब कुरआन और पैगंबर हजरत मोहम्मद की दी हुई बातों का गहन अध्ययन कर रहे हैं।  कुछ संगठनों न

जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गाज़ीपुर कार्यालय का किया उद्घाटन

Image
गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, (आई.जे.ए) के कार्यालय का उद्घाटन गाज़ीपुर जिला मुख्यालय पर लंका मैदान के सामने हुआ, बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मीडिया कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर सपना सिंह ने जनपद वासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाए देते हुए, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन से सम्बंधित गणमान्य पत्रकारों एवं उपस्थित मीडिया कर्मियों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने की शुभकामना देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्था के जिला अध्यक्ष और पत्रकार सुनील सिंह ने सपना सिंह को स्मृति चिन्ह देते हुए आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर राजेश सिंह मुन्ना, वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार सिंह,मोहित श्रीवास्तव,प्रांसू राय,कुँवर वीरेंद्र सिंह,बच्चा तिवारी,अभिषेक सिंह,अखिलेश यादव,सूर्यवीर सिंह,अमरजीत राय,प्रभाकर सिंह, अभिषेक,अंजनी राय,आसिफ अंसारी,इकरार खां,बृजेश सिंह,जयप्रकाश चंद्रा, विपिन सिंह,राहुल सिंह,आयुष सिंह आदि लोग मौजूद रहे। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

"पंख से कुछ नहीं होता हौसले से उड़ान होती है, मनीषा डाबर ने सिद्ध किया की मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है"

Image
जीवन में संघर्ष करते हुए निट की परीक्षा की उत्तीर्ण मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए पिता को बेचना पड़ेगी बाइक ✍️ विश्व दीप मिश्रा  मनावर धार। " मंजिल उन्हीं को मिलती है ,जिनके सपनों में जान होती है। पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।" किसी शायर की यह लाइने बहुत लोगों ने पढ़ी और सुनी होगी। लेकिन मनावर तहसील के छोटे से ग्राम बापडूद की आदिवासी किशोरी मनीषा डावर ने इसे खूब ठीक से समझा है और साबित कर दिया है कि हौसले के दम पर आसमान भी हासिल हो सकता है। दृढ़ संकल्प परिश्रम और हिम्मत की मिसाल बनी मनीषा ने आर्थिक तंगी और गरीबी से संघर्ष करते हुए कठिन नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए उनका चयन शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के लिए हुआ है। करीब 700 से 800 आबादी वाले छोटे से ग्राम बापडूद में अधिकांश खेतिहर मजदूर निवास करते हैं।आर्थिक रूप से काफी कमजोर मनीषा के पिता गजानन डावर के पास मात्र 3 बीघा जमीन है। जिससे उनके 3 बच्चों सहित परिवार का गुजर-बसर बमुश्किल होता है। पिता 12वीं तक पढ़े हुए हैं जबकि माता ग्रहणी हैं। बच्चों को उच्च शिक्षित कर अपने सपने कर रहे पूरे

बुर्का मामला : अस्पताल प्रबंधन का यूटर्न, बोले स्मैल की वजह से रोका था एक महिला को

Image
विधायक मसूद ने चेताया, ड्रेस कोड को लेकर हुआ कोई मामला तो अपनाएंगे सख्त रुख भोपाल। राजधानी का इंदिरा गांधी अस्पताल गुरुवार को फिर सुर्खियों से भरा रहा। दो दिन पहले बुरकाधारी महिला के बच्चे के टीकाकरण से इंकार करने के मामले की हकीकत जानने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद यहां पहुंचे थे। विधायक की मौजूदगी पाकर अस्पताल प्रबंधन ने ऐसे किसी आदेश से पल्ला झाड़ लिया है। जबकि विवादित प्रक्रिया अपनाने वाली नर्स ने इसे महज एक महिला के साथ हुआ हादसा करार देते हुए अपनी सफाई में कहा है कि महिला के बुर्के से आने वाली स्मैल की वजह से उसको रोका गया था। इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंचे विधायक आरिफ मसूद ने अस्पताल अधीक्षक से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने इस मामले को लेकर सीएमएचओ से भी बात की है। अस्पताल में निरीक्षण के बाद मसूद ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने इस तरह के किसी आदेश के जारी होने से इंकार किया है। उन्हें बताया गया है कि जिस महिला के साथ ये घटना हुई, उसके बुर्के से स्मैल आ रही थी, जिसके चलते उसको बुर्का उतारने के लिए कहा गया था। मसूद ने कहा कि उन्होंने प्रबंधन को इस बारे में स्पष्ट चेतावनी दी ह

गौ संरक्षण पर तकरार : सारंग बोले- संरक्षण सिर्फ भाजपा ने किया, मसूद का सवाल- 800 गाय के हत्यारों पर क्यों नहीं लगा एनएसए, क्यों नहीं तोड़ा मकान?

Image
भोपाल। प्रदेश में गौ संरक्षण की स्थिति पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है। जहां मंत्री विश्वास सारंग का दावा है कि गौ संरक्षण के लिए सिर्फ भाजपा ने काम किया है। वहीं कांग्रेस विधायक ने पलटवार करते हुए कहा है कि अगर भाजपा गौमाता की संरक्षक है तो फिर ललरिया में हुई गायों की सामूहिक हत्या के जिम्मेदार पर एनएसए क्यों नहीं लगाया जा रहा है और इस व्यक्ति का मकान क्यों नहीं ढहाया जा रहा है। मंत्री विश्वास सारंग ने दावा करते हुए कहा कि मप्र में अगर वास्तविक रूप से किसी ने गौ संरक्षण किया है तो वह सिर्फ भाजपा है। जबकि कांग्रेस ने सिर्फ बातें की हैं और काम कुछ भी नहीं। सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि वह पूरे प्रदेश में गौ शालाएं निर्माण करेगी लेकिन उनके कार्यकाल में एक भी गौ शाला वजूद में नहीं आई। मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस गौ माता के हत्यारों को संरक्षण देती आई है और गौ वंश खाने वालों का पक्ष लेती रही है। कांग्रेस सिर्फ कहती है, करती कुछ भी नहीं। और भाजपा जो कहती है करके दिखाती है। मंत्री सारंग के इस बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पलटवार किया करते हुए कहा कि