'लता दीदी का तपस्वी जीवन स्वर साधना का अप्रतिम अध्याय'

  • लता मंगेशकर के निधन पर CM शिवराज ने लिखी भावुक पोस्ट, कमलनाथ-दिग्विजय ने भी जताया दुख

भोपाल । आज सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर कोरोना से जंग हार कर दुनिया को विदा कह गईं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लताजी के निधन पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट में लिखा- स्वर साम्राज्ञी, परम श्रद्धेय लता मंगेशकर जी के निधन से अंतर्मन दुख, पीड़ा, शोक से व्यथित हैं। देश ही नहीं, समूचे विश्व ने एक ऐसी स्वर साधिका को खो दिया, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से जीवन में आनंद घोलने वाले असंख्य गीत दिए। लता दीदी का तपस्वी जीवन स्वर साधना का अप्रतिम अध्याय है।



 




दिग्विजय सिंह ने भी जताया शोक 

दिग्विजय सिंह ने लिखा- एक युग की समाप्ति हो गई। मध्यप्रदेश में जन्मी भारत रत्न लता मंगेशकरजी के निधन की दुःखद खबर है। उनकी आवाज अमर है। ना उनके जैसा हुआ है और ना होगा। हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।


कमलनाथ ने भी दी श्रद्धांजलि 

कमलनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- उन्होंने भारतीय संगीत को अपनी सुरीली आवाज से विश्वभर में पहचान दी। उनके निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनके परिजन और प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला