हज वेलफेयर सोसायटी करेगी कसरावद की डॉक्टर बेटी अलमास का एज़ाज़


✍️सैयद रिजवान अली 

बाकानेर धार ।मध्य प्रदेश के कसरावद ज़िला खरगोन म.प्र. की रहवासी मोहतरमा अलमास खान को डॉक्टर की सनद हासिल होने पर ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट उन्हें उनके ही शहर में फ़ख्र ए मिल्लत अवार्ड से नवाज़ेगी, उन्होंने न सिर्फ एम.बी.बी.एस. की सनद हासिल की है बल्कि 5 फरवरी को उन्हें फाइनल ईयर में बेहतर परफार्मेंस के लिये उज्जैन के आर.डी. मेडिकल कॉलेज ने गोल्ड मैडल व एज़ाज़ नामा देकर नवाज़ा है, कसरावद की पहली मुस्लिम महिला डॉक्टर होने का फ़ख्र हासिल करने वाली डॉक्टर अलमास को हज वेलफेयर सोसायटी, खरगोन की हम कदम सामाजिक ख़िदमत कमेटी के साथ मिलकर कसरावद में उनका इस्तक़बाल करेगी। 

कसरावद राबिया लायब्रेरी के संस्थापक, शिक्षाविद पूर्व संयुक्त संचालक नर्मदा घाटी जनाब आदिल खान की साहबज़ादी व स्थानीय नालंदा विद्यालय के सदर जनाब अय्युब खान की भतीजी डॉक्टर अलमास खान को उनकी कामयाबी पर सोसायटी ने मुबारकबाद दी है, जनरल सेकेट्री सैय्यद रियाज़ ने बताया मार्च महीने में सोसायटी के सरपरस्त मुफ़्ती सैय्यद सज्जाद साहब (गोधरा वालों) की सरपरस्ती में उनका एज़ाज़ व इक़राम किया जाएगा इस मौके पर सोसायटी की खरगोन ज़िला यूनिट के मेम्बरान व मुकामी खिदमतगार मौजूद रहेंगे। 

उक्त जानकारी मुकीत खान चैयरमेन-ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला