इल्मी तरक्की पाक दामनी से आती है : सज्जाद नौमानी


  • हिजाब में पहुंचीं, हिजाब की बात सुनने

भोपाल। देशभर में जारी हिजाब विवाद के बीच राजधानी भोपाल में आयोजित एक मजहबी तकरीरी कार्यक्रम हिजाब में सिमट गया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नौमानी द्वारा खासतौर से महिलाओं को संबोधित ये कार्यक्रम उनकी तालीम और उनकी पारिवारिक जीवन में अपनाए जाने वाले व्यवहार को लेकर था। 


मौलाना नौमानी ने खानूगांव स्थित एक निजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इल्म से तरक्की की उम्मीद तभी की जा सकती है, जब इसमें पाक दामनी शामिल हो। उन्होंने दुनिया के कई देशों का हवाला देते हुए कहा कि इन मिसालों को याद रखते हुए लड़कियों को अपनी तालीम आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़कियों पर पाक दामनी पर खास ध्यान देना चाहिए। ये तभी आ सकती है, जब लड़की खुद को पराई नजरों से मेहफूज रखें और पर्दे और हिजाब का पालन करें। उन्होंने कहा कि इस्लाम में हिजाब की पाबंदी इसीलिए रखी गई है कि वह गैर मेहरम की नजरों से मेहफूज रहे और अपनी पाकीजगी बरकरार रख सके।

हिजाब में पहुंचीं महिलाएं (देखें वीडियो) 


आयोजन पूरी तरह महिलाओं को समर्पित था। जिसके लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से लोगों तक सूचना पहुंचाई गई थी। बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुईं लड़कियां और महिलाएं बुर्के पहनकर पहुंची थीं। कार्यक्रम के दौरान भी उन्होंने अपने हिजाब पहन रखे थे।

जोड़ा गया हिजाब मामले से

पिछले कई दिनों से देशभर और मप्र में चल रहे हिजाब विवाद के बीच आयोजित ये कार्यक्रम भी इसी मुद्दे से जुड़ा कार्यक्रम निरूपित किया जा रहा है। हालांकि आयोजन पर्सनल लॉ बोर्ड के स्थानीय सदस्य और विधायक आरिफ मसूद द्वारा पूर्व से ही तय था। जिसके लिए उन्होंने तैयारी भी कर रखी थी। लेकिन विवाद के हालात को देखते हुए उन्होंने इसको कुछ दिनों के लिए आगे भी बढ़ाया। 

उलेमा भी रहे शामिल

राजधानी भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम को शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी और मुफ्ती अब्दुल कलाम कासमी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद, काजी अजमत शाह मक्की आदि भी मौजूद थे।

शहरभर से पहुंची महिलाएं


दोपहर डेढ़ बजे होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही शहर के मुस्लिम इलाकों में हलचल का माहौल बना हुआ था। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही बड़ी तादाद में महिलाएं यहां पहुंचने लगीं थीं। इसके चलते खानूगांव चौराहा और वीआईपी रोड पर वाहनों की बड़ी संख्या ने जाम के हालात भी बने।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला