मोदी सरकार ने प्रस्तुत किया आत्मनिर्भर भारत के लिए ऐतिहासिक बजटः विष्णुदत्त शर्मा
- प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-प्रदेश के लिए अब तक का सर्वाधिक प्रावधान, होगा चहुंमुखी विकास
कटनी, मध्य प्रदेश । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने संकट के समय में एक साहसिक बजट पेश किया है। वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह बजट आत्मनिर्भर भारत के लिए ऐतिहासिक बजट है, जिसमें समाज के हर वर्ग की चिंता की गई है। गांव, गरीब, किसान, शिक्षा, स्वास्थ और देश की सुरक्षा के लिए अनंत प्रावधान किए गए हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कही।
केन-बेतवा लिंक परियोजना से अटलजी का सपना होगा साकार
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि बजट में मध्यप्रदेश के लिए जितनी राशि का प्रावधान किया गया है, वह अब तक की सबसे ज्यादा है। प्रदेश में सड़क तथा रेलवे के लिए बड़ी धनराशि की स्वीकृति से चहुंमुखी विकास होगा। श्री शर्मा ने कहा कि बजट में केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए 1400 करोड़ का प्रावधान करके केंद्र सरकार ने अटल जी के स्वप्न को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। इसके लिए पूरा मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री तथा वित्तमंत्री जी के प्रति ह््रदय से आभारी है।
संकट के बावजूद नहीं डाला जनता पर भार
श्री शर्मा ने कहा कि देश मे कोविड के संकट के बावजूद केंद्र सरकार ने बजट में आम जनता पर किसी भी तरह के करों का बोझ नहीं डाला। इससे आम जनता को राहत मिलेगी। 80 लाख प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण तथा 60 लाख रोजगार सृजन इस बजट की प्रमुख बातें हैं। श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण जब सारी दुनिया में अर्थव्यवस्था चरमरा रही है, तब भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। श्री शर्मा ने कहा कि यह बजट आम जनता का बजट है, जिसका लाभ देश को आने वाले समय मे देखने को मिलेगा। श्री शर्मा ने कटनी में मेडिकल कालेज तथा केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रयास करने की बात भी कही।
सांसद सुविधा केंद्र से आसान होगा संवाद
प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री शर्मा ने कटनी में स्थापित सांसद सुविधा केंद्र के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि जनता का सांसद से निरन्तर संवाद बना रहे, इसी विचार को रख कर यह सांसद सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। इससे संवाद में आसानी होगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री श्री शरदेन्दु तिवारी, जिला अध्यक्ष श्री रामरतन पायल, जिला प्रभारी श्री संजय साहू, विधायक श्री संदीप जायसवाल, श्री प्रणय पांडे, पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री पीताम्बर टोपनानी, मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment