CORONA समझा चुका है महत्व, हिजाब से न करें गुरेज : हिजाब मामले में अब IAS अफसर की इंट्री



भोपाल। हिजाब या नकाब को लेकर छिड़ी बहस के  बाद मध्य प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यहाँ पर हिजाब या नकाब पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। इस बीच एक आईएएस अधिकारी भी हिजाब के समर्थन में आ गए हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियाज़ खान ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि हिजाब या नकाब पर इतनी कंट्रोवर्सी क्यों? कोरोना हमें इसका महत्त्व समझा चुका है कि हिजाब या नकाब हमारे जीवन की सुरक्षा करता है।


आईएएस नियाज़ खान ने आगे लिखा है कि हिजाब हमारे जीवन की सुरक्षा करता है साथ ही ये हमें प्रदूषण से भी सुरक्षित रखता है। इसलिए हिजाब को प्रोत्साहित करें, जिससे लोग कोरोना और वायु प्रदूषण से सुरक्षित रह सकें।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला