गौ माता : जांच हो तो MP में निकलेगा बिहार से बड़ा चारा घोटाला : मसूद
भोपाल। मप्र में गायों की सामूहिक हत्या की जा रही है और भाजपा सरकार दोषियों को बचाने में जुटी हुई है। गौशाला के नाम पर किए जा रहे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो मप्र में बिहार से बड़ा चारा घोटाला उजागर हो सकता है।
राजधानी के समीपस्थ ग्राम बैरसिया में हुई गायों की सामूहिक मौत को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने शनिवार को भोपाल में धरना दिया। हाथों में तख्तियां और जुबान पर सरकार विरोधी नारे लिए कांग्रेसियों ने इस दौरान सरकार को जमकर कोसा। संभाग आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपते हुए गायों के हत्यारों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही करने की मांग की गई। इस मौके पर विधायक मसूद ने कहा कि सरकार एक तरफ खुद को गौ रक्षा के लिए संकल्पित बताती है। दूसरी तरफ गौशाला के नाम पर भ्रष्टाचार गंगा बहाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि गौ संरक्षण के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। मसूद ने कहा कि भाजपा से जुड़े नेताओं द्वारा किए जा रहे इस गोंडोबल को दबाने में पूरी सरकार और अधिकारी जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गौशालाओं में फैली अव्यवस्था की जांच कराई जाए तो यहां बिहार से बड़ा चारा घोटाला उजागर होगा। मसूद ने बैरसिया मामले में उच्च स्तरीय जांच करने और दोषी लोगों पर रासुका की कार्यवाही करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment