Posts

Showing posts from March, 2022

MP : व्यापमं का नाम जरूर बदला, लेकिन कारनामे नहीं..!

Image
भोपाल में PEB दफ्तर का घेराव:कैंडिडेट्स ने पूछा- मैं 76 नंबर लाकर नॉट क्वालिफाई, मेरा दोस्त 64 पर क्वालिफाई कैसे?  आरक्षक भर्ती परीक्षा की जांच हो, MP-TET भी की जाए रद्द  भोपाल। व्यापमं (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) का नाम बदलकर PEB (प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड) जरूर हो चुका है, लेकिन घोटाले के आरोपों को लेकर यह एक बार फिर चर्चा में है। हाल में हुई MP-TET और पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा को व्यापमं घोटाला पार्ट-3 बताया जा रहा है। इन दोनों परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवारों ने सोमवार को PEB दफ्तर का घेराव कर नारेबाजी की। कैंडिडेट्स ने पूछा कि मैं 76 नंबर लाकर भी नॉट क्वालिफाइड हूं। मेरा दोस्त 64 नंबर लाकर कैसे क्वालिफाइड? आरक्षक भर्ती परीक्षा की जांच हो। इंदौर, भोपाल, विदिशा, जबलपुर, रीवा समेत 12 से ज्यादा जिलों से आए उम्मीदवारों ने MP-TET को रद्द करने की मांग की। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की भी जांच कराने की मांग की। कई उम्मीदवार तो अपने बच्चों को साथ लेकर आए थे। उम्मीदवारों ने आरोप लगाए कि मामला सामने आने के बाद PEB के जिम्मेदार अधिकारी कंट्रोलर डीके अग्रवाल सोमवार से छुट्‌टी पर चले गए। उ

CM शिवराज सिंह ने कहा - खेल प्रतिभाओं को निखारने का भागीरथी प्रयास कर रहे शर्मा

Image
कटनी में हुआ सांसद ट्राफी खेल महोत्सव का शुभारंभ  कटनी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘खेलों इंडिया जीतो इंडिया’’ के स्वप्न को साकार करने के लिए सांसद ट्राफी खेल महोत्सव के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने जिस भागीरथी प्रयास का आगाज किया है उसके लिए वे तथा उनके साथ जुड़ी पूरी टीम बधाई की पात्र है। यह बात कटनी में खेल महोत्सव के शुभारंभ समारोह से वर्चुअली जुड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। श्री चौहान ने कहा कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र के मण्डल स्तर पर हमारे परम्परागत खेलों को इस खेल उत्सव में शामिल कर मानों भारत की खेल आत्मा को जीवित करने का कार्य किया गया है। इसके पूर्व सांसद ट्राफी खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ सोमवार को हुआ। इस अवसर पर वित्त मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार, विधायक श्री संजय पाठक, श्री संदीप जायसवाल, श्री प्रणय पांडे एवं हॉकी के जादूगर ध्यानचंद जी के सुपुत्र श्री अशोक ध्यानचंद, भारतीय क्रिकेट के हिस्सा रहे श्री ईश्वर पांडे तथा ओलम्पिक

प्रदेश अध्यक्ष ने किया सांसद ट्राफी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

Image
पन्ना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को स्थानीय नजरबाग ग्राउंड में सांसद ट्रॉफी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर सांसद ट्राफी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।   प्रतियोगिता में सोमवार को रस्साकशी, कबड्डी आदि के मुकाबले हुए। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, राजनेता एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। 

पश्चिम बंगाल जैसा गुंडाराज सदन में भी चलाना चाहती हैं ममता बनर्जी : भाजपा

Image
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा- बंगाल के घटनाक्रम पर है प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की नजर भोपाल/पन्ना। बीरभूम हिंसा का मामला राज्य विधानसभा में उठाने का प्रयास कर रहे भाजपा विधायकों के साथ तृणमूल विधायकों द्वारा जिस तरह मारपीट, झूमा झटकी की गई और बाद में उन विधायकों का पक्ष सुने बिना जिस तरह उन्हें निलंबित कर दिया गया, उससे स्पष्ट हो गया है कि ममता बनर्जी और उनकी तृणमूल कांग्रेस के मन में लोकतंत्र के प्रति कोई श्रद्धा नहीं है। जैसा गुंडाराज और तानाशाही पश्चिम बंगाल में चल रही है, ममता बनर्जी यही सब राज्य विधानसभा में चलाना चाहती हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प. बंगाल विधानसभा के घटनाक्रम की निंदा करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि पं. बंगाल के घटनाक्रम पर माननीय प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी की नजर है और लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होंगे, कदम उठाए जाएंगे।

लोकतंत्र का सम्मान नहीं कुर्सी जाने का विलाप कर रही कांग्रेस : BJP प्रदेश अध्यक्ष शर्मा

Image
✍️ राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। कांग्रेस और उसके नेताओं ने ना तो कभी लोकतंत्र का सम्मान किया है ना ही संविधान के प्रति उनकी आस्था रही है। एक ही परिवार की तानाशाही से चलने वाली इस पार्टी ने संवैधानिक तरीकों से चुनी हुई सरकारों को अपदस्थ करने में भी संकोच नहीं किया है। लोकतंत्र के नाम पर कांग्रेस जो ढोंग कर रही है वास्तव में यह उसकी लोकतंत्र के प्रति आस्था नहीं बल्कि कुर्सी छिन जाने का विलाप है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही । कांग्रेस ने देश में 105 बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को कुचला  श्री शर्मा ने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस ने देश में 105 बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को कुचलने का काम किया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इन सरकारों की बर्खास्तगी का आधार कोई देश या लोकतंत्र की भलाई नहीं था बल्कि कांग्रेस नेतृत्व ने अपने अहंकार की तुष्टि और छोटी-छोटी असहमतियों से खिन्न होकर इन सरकारों को बर्खास्त किया था। 1975 में तो कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र के सीने पर ऐसा घाव

UP में का बा का जवाब दिया गायक राकेश ने

Image
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। यूपी में का बा का जवाब होली के अंदाज़ में लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने बहुत ही विनोद पूर्ण शैली में दिया है जिसको सोशल मीडिया पर वाइरल देश विदेश के युवा वर्ग द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। लोकप्रियता का आलम यह है कि मात्र 48 घण्टे में इसे 6 लाख से अधिक लोगो द्वारा देखा गया है एवं हज़ारो की संख्या में शेयर किया गया है। इन्होंने अपने जोगीरा के अंदाज़ में केशरिया रंग और बुलडोजर का भी प्रयोग किया है।   राकेश ने पूर्व में  योगी जी के सेना चली भी गाया था जो आज भी युवाओं में सर्वाधिक लोकप्रिय है।

धराधाम इंटरनेशनल ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए UP के नौ रत्नों को किया सम्मानित

Image
सम्मान प्राप्ति से बढ़ जाती है जिम्मेदारी : डॉ. सौरभ पाण्डेय इस तरह के कार्यक्रम निरन्तर होते रहेंगे : डॉ. एहसान अहमद गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। धरायाम इण्टरनेशनल परिवार ने सामाजिक दायित्वों के प्रति समर्पित विभिन्न क्षेत्रों से नौ उत्कृष्ट विभूर्तियों का चयन कर क्रमश चिकित्सा शिक्षा के लिए प्रोफेसर डाॅ. पी.एन. सिंह को धराधाम स्वास्थ्य श्री सम्मान,  पत्रकारिता के लिए दैनिक जागरण के पूर्व उप संपादक उपेन्द्र पाण्डेय, स्वास्थ्य के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डा. विनय श्रीवास्तव (धराधाम स्वास्थ्य श्री सम्मान) शिक्षा के लिए दीप्ति श्रीवास्तव(धराधाम शिक्षा श्री सम्मान)सामाजिक सद्‌भाव के लिए हाजी जलालुद्दीन कादरी, सामाजिक समरसता के लिए प्रशान्त पाण्डेय, निःशुल्क शिक्षा के लिए मो. आकिब अन्सारी, सेवा हेतु गौतम पाण्डेय,मंचों के सफल संचालन के लिए राष्ट्रीय कवि ई. मिन्नत को धराधाम धराधाम सेवा श्री सम्मान से विभूषित किया गया । इस अवसर पर सौहार्द शिरोमणि डा. सौरभ पाण्डेय धराधाम प्रमुख ने सम्मानित महान विभूतियों को समाज के प्रति उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उपस्थित आगतों को सम्बोधित क

UP में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कुछ यूँ मनाया जीत का जश्न

Image
UP में भाजपा की प्रचंड जीत और योगी आदित्यनाथ के पुन: CM बनने पर अल्पसंख्यक मोर्चा ने गरीबों में बांटा भोजन    ✍️ अब्दुल वासिर                  गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। गोरखपुर महानगर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिली जबरदस्त जीत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की ऐतिहासिक मतों से गोरखपुर नगर विधानसभा से विधायक चुने जाने पर महान सूफी संत हजरत नको शाह बाबा के आस्ताने पर गरीबों के बीच भोजन का पैकेट वितरण किया गया। इस अवसर पर धर्मशाला बाजार स्थित काली मंदिर पर भी गरीबों के बीच भोजन का पैकेट वितरित किया गया और योगी जी के दूसरे कार्यकाल के यशस्वी होने की दुआ की गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के माननीय सदस्य इफ्तेखार हुसैन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अजमेर आलम, उपाध्यक्ष अनस आबदीन, महामंत्री जुबेर आलम, अकरम लारी, डॉक्टर शकील अहमद, डॉक्टर साबिर अली, फहीम अहमद, मोहम्मद अब्दुल्लाह, शाहनवाज खान, फहीम अहमद खान, इंतेखाब अख़्तर आदि लोग उपस्थित रहे। 

रंगों से बेजुबान क्यों रहें वंचित : हुसैन ने होली के लिए रंग बिरंगे पॉट किए गिफ्ट

Image
भोपाल। रंगों का त्योहार इंसानी जिंदगी में खुशियों का संचार करता है। लेकिन बेजुबान पक्षी इस आनंद से उपेक्षित क्यों रहें, उन्हें भी दुनिया की रंगीनियां भोगने का अधिकार है। इसी धारणा के साथ शहर के पुरातत्वविद आर्किटेक्ट एसएम हुसैन ने कुछ खास पॉट तैयार करवाए हैं। चिड़ियों को पानी पिलाने के लिए ये विशेष रंगीन पॉट उन्होंने शहर की बस्तियों में गिफ्ट किए हैं। आर्किटेक्ट हुसैन पशु पक्षियों की सेहत से लेकर उनके खानपान और आशियानों को लेकर अक्सर कुछ नए अंदाज में काम करते रहे हैं। रंगों के त्यौहार होली की रंगीनियों में भी उन्होंने इन बेजुबानों को याद रखने का इरादा किया। इसके साथ ही उन्होंने पक्षियों को पानी पिलाने के लिए खास पॉट तैयार करवाए हैं। रंग बिरंगे और आकर्षक डिजाइन वाले पॉट्स उन्होंने शहर की विभिन्न बस्तियों में पहुंचाने की पहल भी की है। हुसैन कहते हैं कि इंसान अपनी जरूरत और सुविधाओं की चीजें खुद से मांग सकता है लेकिन मूक पक्षियों के लिए फिक्र करने की जिम्मेदारी ईश्वर ने इंसानों पर रखी है। उन्होंने कहा कि बेजुबान पक्षियों की सेवा ईश्वर को खुश करने का सबसे बेहतर माध्यम हो सकता है।  पहले किए

शब-ए-बारात : मस्जिदों, ख़ानक़ाहों में होंगी सामूहिक दुआएं

Image
भोपाल। शब-ए-बारात का पवित्र इस्लामी पर्व श्रद्धा एवं भक्तिपूर्ण माहौल में परम्परागत ढंग से 18 मार्च को मनाया जाएगा। सभी मस्जिदों, ख़ानक़ाहों, दरग़ाहों, इमामबाड़ों, आस्तानों, कब्रस्तानों और क़रबला में जाकर लोग फ़ातेहाख़्वानी कर इबादत करेंगे तथा विश्व शांति सदभाव के साथ-साथ देश की खुशहाली, तरक्की के लिए खुसूसी विशेष दुआएँ भी की जायेंगी। ऑल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के प्रदेश महासचिव क़ाज़ी सैयद अनस अली चिश्ती ने बताया कि शब-ए-बारात पर रात में सभी मुस्लिम बंदे मस्जिदों और अपने घरों में शब-बेदारी कर इबादत करेंगे और दरग़ाहों, क़ब्रस्तानों में जाकर अपने पूर्वजों एवं परिजनों की कब्रों पर दरूद फ़ातेहा पढ़ेंगे और वहॉं से लौटकर अपने-अपने मोहल्लों की मस्जिदों में ख़ुसूसी इबादत करने सहित नफ़िल नमाज़ें (विशेष नमाज़) और कुरान पाक पढ़ेगे। शब-ए-बारात में अनेक मुस्लिम पुरूष सारी रात ज़िकरे इलाही कर इबादत करेंगे और महिलाएॅं और बच्चे भी घरों में कुरआन पाक की तिलावत कर इबादत करेंगे और यह सिलसिला अलसुबह तक जारी रहेगा। अनेक घरों में सेहरी,अफ्तारी और रोज़ा रखने का भी एहतेमाम किया जाएगा। शबे बारात की फ़ज़ीलत के बारे में डॉ. खु

एमपी BJP में बदलाव, संघ से आए हितानंद को प्रदेश संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी

Image
✍️ राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। एमपी बीजेपी में एक बड़ा बदलाव हुआ है। हितानंद शर्मा प्रदेश के नए महामंत्री होंगे। इनकी नियुक्ति बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की है। इससे पहले हितानंद शर्मा सह प्रदेश महामंत्री थे। वह सुहास भगत के साथ मिलकर काम कर रहे थे। बीजेपी में आने से पहले हितानंद शर्मा आरएसएस में रहे हैं। हितानंद शर्मा चंबल इलाके से आते हैं। बीजेपी में आने से पहले हितानंद शर्मा विद्या भारती का काम देखते थे। वह मूल रूप से अशोकनगर के रहने वाले हैं। साथ ही लंबे समय तक आरएसएस में काम किया था। वह आरएसएस के कई अनुषांगिक संगठनों का काम देखा है। ग्वालियर-चंबल के इलाके में जमीनी स्तर पर हितानंद शर्मा की पकड़ अच्छी है। इस क्षेत्र में आरएसएस में रहते हुए, उन्होंने खूब काम किया है। साथ ही प्रदेश की स्थिति से भी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। हितानंद शर्मा की नियुक्ति को 2023 के विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, हितानंद शर्मा भोपाल स्थित बीजेपी ऑफिस में ही रहते हैं। उनकी नियुक्ति के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी संगठन में और भी कुछ बदलाव हो सकता है। 16 मार्च को प्रदेश म

मुहब्बत के गीत गुनगुनाती है महताब की शायरी : प्रो पुष्पेंद्र पाल

Image
नफरतों के दौर में भाषा कर रही सेतु का काम : रामप्रकाश भोपाल। भागती, दौड़ती और थकी थकी सी जिंदगी में गीत, गजल, कविताएं सुकून का कारण बनी हुई हैं। इनके साथ गुजारे गए चंद लम्हे दिलों को सुकून बख्शते हैं। महताब की शायरी ने दिलों में मुहब्बत के दीए जलाने में कामयाबी हासिल की है। उनकी शायरी को इतिहास इस रूप में हमेशा याद रखेगा कि इसके जरिए मुहब्बत की एक नई तहरीर खड़ी करने की कोशिशों को आगे बढ़ाया गया है। वरिष्ट पत्रकार और माध्यम के प्रधान संपादक प्रो पुष्पेंद्र पाल सिंह ने ये बात कही। वे गुरुवार को सीनियर जर्नलिस्ट डॉ महताब आलम के कविता संग्रह के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे। कार्यक्रम का आयोजन बरकतुल्लाह एजुकेशन सोसाइटी ने किया था। इस मौके पर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सम्हाल रहे हिंदी साहित्यकार रामप्रकाश ने कहा कि नफरतों के इस दौर में भाषा सेतु का काम कर रही है। जिसके माध्यम से आपसी द्वेष और लोगों की दूरियां मिटाने का सफल प्रयोग किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक हाजी हारुन ने बताया कि डॉ. महताब आलम की विभिन्न विषयों पर अब तक 13 पुस्तकें प्रकाशित होकर देश विदेश में मकबूलियत ह

हिजाब : मसूद बोले सिर ढांकना लड़कियों के लिए जरूरी, फैसले को दी जाएगी चुनौती

Image
नरोत्तम बोले, अदालत का मान रखा जाना चाहिए भोपाल। हिजाब मामले को लेकर आए कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को लेकर मप्र की सियासत गर्म दिखाई देने लगी है। जहां कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। वहीं गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से अदालत के फैसले को स्वीकार करने की सलाह दी है। मंगलवार को हिजाब को लेकर आए कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर मप्र में सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि प्रदेश में न तो हिजाब को लेकर किसी तरह की पाबंदी लगाई गई है और न ही यहां इस पर कोई विवाद है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि लड़कियों के लिए सिर ढंक कर रखना लाजमी बताया गया है। लेकिन इस्लाम ने इसको लेकर कोई सख्ती या अनिवार्यता करार नहीं दी है। इस लिहाज से ये लड़कियों को अधिकार है कि वे अपनी सहूलियत से सिर ढांके या नहीं। उन्होंने कहा कि जिस दलील के साथ हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की है, वह उचित नहीं है। मसूद ने कहा कि फिलहाल उन्होंने पूरा फैसला देखा नहीं है, लेकिन ये देश के कानून की व्यवस्था और हर नागरिक का अधिकार है कि वह किसी निचली अदालत के फैसले से संतु

MP : मातृ भाषा वह है, जिसमें हम ख्वाब देखते हैं..!

Image
नई शिक्षा नीति - 2020 को लेकर सेमिनार सम्पन्न  भोपाल। मादरी जुबान(मातृ भाषा) वह होती है, जिसमें हम ख्वाब देखते हैं, जो हमारी रगों में खून बनकर दौड़ रही है। हम और आने वाली पीढ़ी तरक्की और विकास की तरफ तभी बढ़ पाएंगे, जब हमारी शिक्षा का माध्यम हमारी मातृ भाषा होगी। नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर एक सेमिनार राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया। मौलाना आजाद नेश्नल उर्दू यूनिवर्सिटी के स्थानीय सेंटर द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम को कौमी काउंसिल बराए फरोग उर्दू जुबान के सहयोग से किया गया था। कार्यक्रम के मेंहमाने खुसूसी के खिताब करते हुए मनोज कुमार श्रीवास्तव IAS एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (रिटायर्ड) थे। उन्होंने विषय पर बात करते हुए कहा कि नई तालीमी पॉलीसी 2020 मुल्क की आजादी के बाद तालीम के मैदान में एक इंकलाबी कदम है। यह मादरी जुबान में तालीम पर जोर देता है। कार्यक्रम को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी के प्रोफेसर डॉ अली इर्तिका, मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर हलीम खान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में डायरेक्टर रीजनल सेन्टर मानु प्रोफेसर मुहम्मद अहसन ने कहा

'कंडो का उपयोग करना है, इस बार हमें होली में जन-जन तक पहुंचाना है संदेश, इस बार हमें होली में'

Image
काव्य निशा में देर रात तक उड़ा कविताओं का रंग और गुलाल स्वर्गीय श्री सुदामा प्रसाद पंड्या की पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन ✍️ विश्वदीप मिश्रा की कलम से  मनावर, धार । शहर के मूर्धन्य साहित्यकार व मालवी, हिंदी भाषा के सशक्त हस्ताक्षर स्वर्गीय श्री सुदामा प्रसाद पंड्या के आठवें पुण्यस्मरण के अवसर पर साहित्यिक संस्था शगुन द्वारा मेला मैदान स्थित शिव मंदिर में काव्य निशा का आयोजन कर शब्द सुमन अर्पित किए गए। आमंत्रित रचनाकारों ने कार्यक्रम में काव्य के विभिन्न रंग बिखेर कर देर रात तक साहित्यसुधि श्रोताओं को बांधे रखा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंजड़ से पधारे साहित्यकार अरविंद पंड्या व अध्यक्षता कर रहे कवि बसंत जख्मी ने मां दुर्गा का पूजन कर काव्य निशा का शुभारंभ किया। मशहूर गायक दीपेंद्र ( राजा ) पाठक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।अतिथियों का स्वागत राजेंद्र पंड्या ,कुलदीप पंड्या ,बद्रीलाल बडवाया ,शिवम वर्मा ,शौर्य राठौड़ ,यशवंत बडवाया आदि ने किया। कोरोना महामारी की परिस्थितियों का चित्रण करते हुए हास्य कवि जगदीश   जोशी ने कहा कि सारी दुनिया में धूम मचाई, नहीं छोड़ा कोई कोना, धूमधाम से भारत में भी, आ

विश्व पर्यटन स्थल महेश्वर में मामूली विवाद में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

Image
अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के  नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन सौंपा गया।  मरहूम फैज़ान के कातिलों के भी गुंडा एक्ट के तहत तोड़े जाएं मकान-दुकान,एसपी को सौंपा ज्ञापन  ✍️ सैयद रिजवान अली  मृतक फैजान अंसारी  मनावर (धार)। प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख ने कहा जिस तरह प्रदेश भर में अन्य लोगों के मकान दुकान तोड़ी गई उसी तरह इन कातिलों के भी मकान तोड़े जाए। मृतक के घर पहुंच कर प्रतिनिधि मंडल ने शोक संतृप्त परिवार को ढाढस बंधाया।  महेश्वर में मरहूम फैज़ान अंसारी के घर पर अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष, जमीअत के प्रदेश उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख साहब, जिला सदर हाफिज तैय्यब साहब, नायाब सदर हाफिज इदरीश साहब, सेक्रेटरी सैय्यद कमर अली एवं प्रतिनिधि मण्डल पहुँचा एवं और इस जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही।  मरहूम फैज़ान अंसारी के जनाजे में उमड़ा जनसैलाब   उल्‍लेखनीय है कि विश्व विख्यात पर्यटन क्षेत्र महेश्वर गंगा जमुना की तहजीब वाला नगर है। यहां पर क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद एक व्यक्ति को लग जाने से इतना विवाद बढ़ गया कि क्रिकेट खेल रहे हैं मासूम को चाकुओं से गोद के मार दिया।  महेश

बदले बदले महाराज : आमजन के करीब आ रहे सिंधिया, ले रहे लोगों की खैरियत

Image
भोपाल। दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के डगमगाते ड्रोन को सहारा देकर चर्चा का केंद्र बने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर चर्चाओं में हैं। इस बार वे आम लोगों से बढ़ रहे उनके मेलजोल को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर में जमीन से जुड़ा अनोखा अंदाज दिखाई दिया। कुम्हार के साथ बैठकर चाक चलाकर दीपक और मिट्टी के बर्तन बनाए। सिंधिया के इस अंदाज का वीडियो वायरल हुआ है।  ग्वालियर में तीन दिन के दौरे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं। शनिवार को वे शहर में विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करने पहुंचे। वे लोगों से सीधे मिले और किसी को उन्होंने गले लगाया तो कुछ लोगों के कंधे पर रखा। एक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सिंधिया की नजर एक कुम्हार पर पड़ी तो चाक चलाकर दीपक और मिट्टी के बर्तन बना रहा था। वे उसके पास पहुंचे और वहां बैठ गए। सिंधिया ने चाक चलाई तो लोगों ने बनाए वीडियो सिंधिया ने कुम्हार को एकतरफ कर खुद उसकी जगह पर बैठ गए और चाक चलाने लगे। कुम्हार उन्हें गाइड करता रहा। स

डिनर पर जुटेंगे, कांग्रेसी करेंगे हार की समीक्षा, चुनाव की तैयारी चर्चा भी होगी

Image
भोपाल। पांच राज्यों में आए निराशाजनक प्रदर्शन से कांग्रेस में चिंता की लहर है। अगले साल होने वाले मप्र विधानसभा के चुनाव की फिक्र भी पार्टी को सताने लगी है। इसको लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेशभर के कांग्रेस विधायकों और नेताओं को बुलावा भेजा है। 15 मार्च को होने वाली इस मेगा बैठक में पांच राज्यों में हार की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अगले चुनाव में जीत के मंत्र पर भी मंथन जाएगा।  जानकारी के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 15 मार्च को भोपाल में एक बड़ी बैठक आयोजित की है। बैठक में प्रदेश के सभी कांग्रेसी पूर्व मंत्री, विधायक, संगठन के बड़े नेताशामिल होंगे। इस दौरान होने वाले डिनर से पहले 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति भी बनाई जाएगी। संगठन चुनाव की भी फिक्र अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक चिंता संगठनात्मक चुनाव की भी बनी हुई है। आपसी सिर फुटौव्वल के बीच इन चुनावों का आसानी से निपट जाना भी मुश्किल ही लग रहा है। जहां कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोनों कश्तियों पर सवार रहना चाहते हैं, वहीं कांग्रेस के दूसरे धड़े उनसे किसी एक पद का बलिदान चाहते है

सीएम की फटकार बेअसर, हेल्पलाइन अब भी हेल्पलेस

Image
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हेल्पलाइन पर की जाने वाली कार्यवाही से असंतोष जाहिर करते हुए इसमें सुधार करने के लिए ताकीद दी है। बावजूद इसके सरकारी अफसर अब भी पुराने ढर्रे पर जमे हुए हैं। बिना किसी कार्यवाही के अधिकारी शिकायत को टाल रहे हैं। एक लेवल से दूसरे लेवल होते हुए शिकायत अंतिम छोर पर पहुंचकर फोर्स क्लोज के हालात में पहुंच रही हैं और शिकायत के निराकरण पर पलीता लगता नजर आ रहा है। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर 28 जनवरी को की गई ग्रामीण यांत्रिकी विकास विभाग से जुड़ी एक शिकायत अब लेवल 3 पर पहुंच गई है। स्टेडियम निर्माण में हुए एक बड़े घोटाले को लेकर की गई इस शिकायत में ग्रामीण यांत्रिकी विकास विभाग से लेकर जनपद पंचायत तक के अधिकारी लापरवाही जवाब दर्ज कर रहे हैं। धार जिले की गंधवानी तहसील में हुए इस निर्माण के जिम्मेदार एसडीओ विरल पटेल ने इस मामले में बड़ा घोटाला किया है। साथ ही वे मनरेगा से जुड़ी योजनाओं में कई घोटालों के सहभागी हैं। सूत्रों का कहना है करोड़ों रुपए की संपत्ति रखने वाले एसडीओ पटेल सियासी और प्रशासनिक पहुंच के चलते अपनी मनमानी पर उतारू रहते हैं।    मामला   य

बोर्ड के फैसले को लेकर रेलकर्मियों ने मतदान से दी अपनी राय

Image
भोपाल। रेलवे बोर्ड के एक फैसले को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी पनप रही है। कई दिनों से जारी विरोध के दौरान रेलकर्मी प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर अपनी असहमति दर्ज करवा चुके हैं। इसी कड़ी में कर्मचारियों ने मतदान के जरिए इस फैसले को अपनी राय दर्ज करवाई। पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय ने बताया कि 21 फरवरी 2022 को रेल्वे बोर्ड ने पत्र जारी किया है कि भारतीय रेल के रुनिग स्टॉफ, चालक जो ट्रेन चलाते हैं, जिनको अपने इंजिन के पर्सनल टूल्स व सामान रखने के लिए एक लाईन बॉक्स दिया जाता हैं, उसको प्रशासन बंद कर रहा है। इसको लेकर दिनांक 4,5 और 6 मार्च को मंडल की सभी लॉबियों पर सभी रनिंग स्टॉफ से उनकी राय मतदान के रुप में कि आप सहमत या असहमत हैं, उनके मत लिए। पांडेय ने बताया कि पहले इसको ट्रेन में रखने के लिए हर डिपो में बॉक्स बॉय रखे गये थे। रेलवे ने उन्हें हटाकर प्रायवेट में दे दिया और अब ये बंद करके पाँच हजार रुपये दे रहे हैं कि चालक बेग खरीदे उसी में सामान रखे और खुद इंजन पर ले जाए। इसके विरोध में मतदान हुआ और 10 मार्च को भोपाल लांबी में सांकेतिक भूख हड़ताल रखी गई। जिसमें

नफरत की सियासत सरकारों का हथियार : एसडीपीआई

Image
भोपाल। देश में जहां चारों ओर फाशिज़्म अपने चरम पर है, साम्प्रदायिकता और नफ़रत की राजनीति सरकारों का हथियार बनी हुई है, ऐसे माहौल में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया की ज़िम्मेदारी है कि वह देश के लोकतांत्रिक स्वरूप को बरकरार रखते हुए देश की गंगा जमुनी तहज़ीब को कायम रखना है। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का तीन दिवसीय लीडरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम में ये बात कही गई। भोपाल में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैज़ी, राष्ट्रीय महासचिव इलियास मोहम्मद थुम्बे, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी अब्दुल सत्तार, DET कोआर्डिनेटर फैयाज़ डोडमाने, राष्ट्रीय सचिव रियाज़ फिरंगीपेट ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को नीति और अनुशासन, चुनावी प्रबंधन, भाषण प्रतियोगिता, समय प्रबंधन, पर्यावरण परिवर्तन, राजनैतिक लामबंदी, राजनैतिक सक्रियता आदि विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया।  प्रतिभागी हुए सम्मानित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अल्मास जाफरी, द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद जमील खान, तृतीय पुरस्कार चंगेज़ खान एवं सांत्वना पुरस्कार शाकिर अ

बदला जमाना, पुलिस पुरानी : अपराधी से लेकर फरियादी तक आधुनिक, पुलिस अब भी बाबा आदम के दौर में..!

Image
✍️ खान आशु भोपाल। तू डाल डाल, मैं पात पात को आत्मसात करते हुए अपराध जगत ने अपने काम के तरीकों में आधुनिकीकरण कर लिया। फरियाद और गुहार लगाने वाले भी नए दौर के तौर तरीकों में रंग चुके हैं। लेकिन इसके विपरीत पुलिसिया ढर्रा अब भी बाबा आदम के जमाने के तरीकों पर ही कायम है। नतीजा अपराध, सुनवाई, कार्यवाही का तालमेल डगमगाने लगा है। मजबूरी में पुलिस विभाग को दिखावे और बनावटी कार्यवाही से लोगों को संतुष्ट करना पड़ रहा है। कंप्यूटर और इंटरनेट के दौर में कदमताल करते हुए अपराधियों ने अपने काम के तरीकों में पहले से कई बदलाव कर लिए हैं। मामूली चोरी, लूटपाट, मारपीट और हत्या जैसे मामलों की जगह अब साइबर ठगी और ऑनलाइन जुर्म ने ले ली है। आधुनिकता ने घरेलू झगड़ों का स्वरूप बदलकर कई नए अपराधों में तब्दील कर दिया है। लेकिन इन बदलते मामलों के इलाज या समाधान का तरीका पुलिस के पास अब भी पुराना ही है। नतीजा यह है कि लोग पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट और खुद को न्याय से बाहर मानने लगे हैं। हर दर्द की एक दवा पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि चिकित्सा से लेकर अदालत तक के मामलों में हर एक मामले का एक अलग व

फिर खिला कमल - फिर चला मोदी मैजिक, भाजपा की प्रचंड जीत

Image
मोदी-योगी के डबल इंजन ने पार्टी के सपनों को कर दिखाया हकीकत  ✍️ राजनीतिक संवाददाता                    नई दिल्ली।  पांच राज्यों में से चार में शानदार जीत के बाद यह साफ हो गया है कि राज्य राजनीति में भी मोदी मैजिक चल रहा है।  उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की जोड़ी ने डबल इंजन बनकर भारतीय जनता पार्टी के सपनों को हकीकत कर दिखाया है। भाजपा एक बार फिर यूपी में राज करने के लिए तैयार है। चुनाव में 250 से अधिक सीटें जीतकर यूपी में फिर से कमल खिला है। एक बार फिर साबित हो गया कि मोदी का जादू लगातार चौथी बार यूपी में काम कर रहा है लेकिन, इस बार योगी के 'बूस्टर शॉट' के साथ काम और असरदार रहा। यूपी चुनाव फतह की राह उतनी आसान नहीं थी, जितनी जीतने के बाद लग रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में लगभग दो दर्जन रैलियां कीं और अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में एक विशाल रोड शो भी किया, यहां उन्होंने दो दिनों तक डेरा डालकर रखा, यह उन कारणों में से एक है, जिसके बूते योगी आदित्यनाथ की लगातार दूसरी बार ताजपोशी मुमकिन हुई है। योगी भी है जरूरी पार्टी में कई लोग योगी को भ

मुश्किल में जन : बिजली बिलों को लेकर प्रदर्शन, कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी

Image
भोपाल। Corona काल में सरकार द्वारा माफ किए गए बिजली बिल अब आमजन पर वज्र बनकर गिर रहे हैं। बेतहाशा बिजली बिल की मार से त्रस्त लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचाने कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने गिरफ्तारियां देकर सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा आम जनता को बढ़ते हुए बिजली के बिल के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद की अगुवाई में कांग्रेस ने रोशनपुरा चौराहे पर शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिसके बाद पीसी शर्मा और आरिफ मसूद को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि शिवराज सरकार आम जनता को लूट रही है। गरीब बस्तियों में लाखों रुपए के बिजली बिल के आ रहे हैं। जिससे आम जनता त्रस्त है।

संस्कृति में असभ्यता : होने लगी कुमार पर विश्वास करने वालों की तलाश

Image
भोपाल। मप्र संस्कृति विभाग के एक आयोजन में आए कवि कुमार विश्वास विभाग और सरकार की छीछालेदर करके चले गए। मंच पर खड़े होकर संकृति विभाग से लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार को उन्होंने खारीखोटी सुना दी। मामला उनके लौट जाने के बाद गरमाया है। तलाश उस व्यक्ति की जा रही है, जिसने कार्यक्रम के लिए कुमार विश्वास का नाम सुझाया था और उनको प्रोग्राम में शरीक करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। सूत्रों का कहना है कि मप्र के संस्कृति विभाग में इस बात की पड़ताल की जा रही है कि शिवरात्रि के अवसर पर भोजपुर कवि सम्मेलन में कवि कुमार विश्वास को किसके कहने पर आमंत्रित किया गया था? बताते हैं कि कुमार विश्वास को लगभग 15 लाख दिये गये, बदले में उन्होंने मंच से सरकार को जमकर कोसा। जिस संस्कृति विभाग ने उन्हें आमंत्रित किया था, उस पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगा गये। पसंद का माईक न होने पर उन्होंने संस्कृति विभाग के माईक के टेंडर में गडबड़ी की बात कही। विश्वास ने यह भी कहा कि वे सरकारी कार्यक्रम नहीं करते, क्योंकि सरकारों की औकात नहीं है, सच सुनने की। कुछ माह पहले कुमार विश्वास सरकारी खर्चे पर दतिया आये थे, वहां उन्होंने

चुनाव में खम ठोकने तैयार एसडीपीआई, कार्यकर्ताओं को दे रहा प्रशिक्षण

Image
भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव हालांकि कुछ दूरी पर हैं लेकिन सियासी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को अंजाम देने की शुरुआत कर दी है। भाजपा कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों की मौजूदगी वाले प्रदेश में एसडीपीआई ने भी अपना वजूद बरकरार रखने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इसी तैयारी में पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दे रही है। जिसके लिए पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता तीन दिन के लिए राजधानी भोपाल में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण राजधानी भोपाल में बुधवार से शुरू हुआ है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैज़ी, राष्ट्रीय महासचिव इलियास मोहम्मद थुम्बे, राष्ट्रीय सचिव अब्दुल सत्तार, फैयाज़ डोडमाने एवं रियाज़ फिरंगीपेट कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान की बारीकियां समझा रहे हैं।  एसडीपीआई के जिला महासचिव परवेज़ कुरैशी ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन दो सत्रों में हुए प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को कई जरूरी बातें समझाई गईं। प्रशिक्षण गुरुवार को भी जारी रहेगा। शुक्रवार को इसका समापन होगा।

हफसा को सुयश, शुभचिंतकों ने दी मुबारक़बाद

Image
भोपाल। न्यू सिल्क स्कूल की कक्षा चौथी की स्टूडेंट हफसा नाज ने वार्षिक परीक्षा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने पूर्णांक 400 में से 394 अंक हासिल कर सभी विषयों में वरीयता प्राप्त की है। शहर के डॉ अब्दुल गफ्फार खान और फिरोजा बी की बेटी हफसा की इस कामयाबी पर स्कूल स्टॉफ के अलावा रफीक अहमद राजा, फौजिया अहमद, डॉ नाजिम, डॉ निजाम, मोहम्मद शायान आदि ने मुबारकबाद दी है।

मंच के पीछे... किसी भी नाटक की आत्मा होता है संगीत : वानखेड़े

Image
भोपाल। किसी भी इंसान का वजूद बिना आत्मा के नहीं हो सकता। वैसे ही किसी नाट्य प्रस्तुति में संगीत का महत्व है। संगीत के बिना किसी भी बात को दर्शकों तक पहुंचा पाना मुश्किल ही नहीं, बल्कि असंभव जैसा है। संगीत का उतार चढ़ाव वातावरण को स्पष्ट और बात को मुकम्मल करने का माध्यम है। यामनी कल्चरल एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी के 3 दिवसीय फुलकारी नाट्य समारोह के दूसरे दिन नाट्य संगीत पर वरिष्ठ संगीत निर्देशक सुरेन्द्र वानखेड़े ने अपने विचार रखे। इस 1 घंटे के चर्चा में यामनी कल्चरल एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रवि, युवा निर्देशक प्रदीप अहिरवार, सीमा मोरे, मोहम्मद फैज़ान, हरीश शर्मा, अदनान खान, रमेश अहिरे, विवेक त्रिपाठी, दया निधि मोहन्ता आदि युवा रंगकर्मी उपस्थित हुए। सुरेन्द्र वानखेड़े ने बताया कि जिस तरह से नाटक में डायलॉग, बैकस्टेज, कॉस्ट्यूम, मेकअप जरूरी होता है, वैसे ही नाटक का एक हिस्सा संगीत भी होता है। संगीत से नाटक को आगे बढ़ाने में सहायता मिलती है। जैसे नृत्य नाट्य प्रस्तुति में संगीत होता है क्योंकि उसमें संगीत के साथ नाटक आगे बढ़ता है और पूरा नृत्य नाटक संगीत की धुन पर होता है। उसी तरह नाटक में संगी

गीता ग्लोरी अवार्ड से इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी को किया गया सम्मानित

Image
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। धराधाम इंटरनेशनल द्वारा आयोजित ऑनलाइन गीता ग्लोरी अवार्ड एवं गीता भूषण सम्मान समारोह में दर्जनो देश विदेश की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को गीता ग्लोरी अवार्ड एवं गीता भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय ने कहा कि देश विदेश में अपने अपनी विशिष्ट विधाओं से आम जन को लाभ पहुँचाने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित कर धराधाम इंटरनेशनल परिवार स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। समाज के प्रति सार्थक सोच रखने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाना सुखद है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी को स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के लिए गीता ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया।  श्री सेराज अहमद कुरैशी को गीता ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर मोहम्मद परवेज़, सतेन्द्र मिश्रा, गिरिराज सिंह, डाॅ. दयानंद भारती, सलमान अहमद एवं मोहम्मद एजाजुल हक़, सनोबर अली कुरैशी एडवोकेट, रंजीत सम्राट (बिहार प्रदेश अध्यक्ष), असलम कुरैशी (प्रदेश अध्यक्ष, मराठवाडा), शेख सालेह (प्रदेश अध्यक्ष आन्ध्रा प्रदेश), मंजूर अहमद पख्तून (प्रद

Rape for job : नौकरी दिलाने के नाम पर फिर छली गई युवती

Image
परीक्षा दिलाने के बहाने जबलपुर ले गया, होटल में किया रेप, 2 लाख रुपए भी ठगे ✍️ क्राइम रिपोर्टर  भोपाल । बागसेवनिया इलाके में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने युवती के साथ रेप किया। आरोपी ने 2 लाख रुपए भी ठग लिए। आरोपी उसे परीक्षा दिलाने जबलपुर लेकर गया था। होटल में उसके साथ गलत काम किया। युवती को जब तीन महीने तक नौकरी नहीं मिली, तो पुलिस से शिकायत कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एसआई सुरेश सिंह ने बताया कि इलाके में रहने वाली 19 साल की युवती अपनी मां के साथ टिफिन सेंटर का संचालन करती है। उसने पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उसके घर खाना खाने रायसेन का रहने वाला राजमिस्त्री पुरुषोत्तम शिल्पी आता था। हर रोज आने की वजह से उसकी युवती और उसकी मां से करीबी दोस्ती हो गई। इसी बीच पुरुषोत्तम ने उसे कहा कि आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर की वैकेंसी निकली हैं। उसकी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से पहचान है। वह आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर की नौकरी दिला देगा। झांसे में आई युवती नौकरी के लिए तैयार हो गई। दो लाख लेकर परीक्षा दिलाने जबलपुर ले गया पीड़िता ने बता

भोपाल डीएसपी को पति ने पीटा: घर में जबरन घुसने पर डीएसपी ने रोका तो पति ने दीवार पर सिर दे मारा

Image
भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं डीएसपी नेहा पच्चीसिया। - फोटो : सोशल मीडिया ✍️ क्राइम रिपोर्टर  भोपाल । भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ महिला डीएसपी नेहा पच्चीसिया को उसके पति ने घर में घुस कर पीट दिया। डीएसपी पति से अलग रहती है। पति को जबरन घर में घुसने से रोका तो डीएसपी का सिर दीवार से दे मारा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। नेहा की शादी 2019 में पेशे से इंजीनियर कुणाल जोशी से हुई थी। - फोटो : सोशल मीडिया 2019 में हुई थी शादी  डीएसपी नेहा पच्चीसिया पति से अलग चार इमली में रहती है। उसने पति को जबरन घर में घुसने से रोका तो डीएसपी का सिर दीवार पर दे मारा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार नेहा पच्चीसिया भोपाल में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। उनकी शादी 2019 में पेशे से इंजीनियर कुणाल जोशी से हुई थी। दोनों के दो जुड़वा बच्चे हैं। नेहा बच्चों के साथ चार इमली में पति से अलग रहती है। पति छोला मंदिर इलाके में रहते हैं। नेहा को विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को सामान्य बनाने के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशस्ति पत्र मिल चुका है। - फोटो : सोशल मीडि

CM का संकल्प : शिवराज सिंह ने स्मार्ट उद्यान में मौलश्री और केसिया का पौधा लगाया

Image
मुख्यमंत्री के साथ जन-संवेदना संस्था ने भी किया पौध-रोपण  भोपाल।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में मौलश्री और केसिया का पौधा लगाया। जन-संवेदना संस्था, भोपाल के श्री राधेश्याम अग्रवाल, एवं शोभा अग्रवाल सुश्री अनन्या अग्रवाल तथा श्रीमती दीप्ति शर्मा भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में 19 फरवरी 2021 से निरंतर प्रतिदिन पौध-रोपण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान पौधे लगाने और उनके संरक्षण में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तिगत रूप से पर्यावरण-संरक्षण की गतिविधियों में लगे व्यक्तियों के साथ पौध-रोपण करते हैं।   17 सालों से   बेसहारों का सहारा बनीं जनसंवेदना  जन-संवेदना संस्था भोपाल में पिछले 17 वर्षों से “मानव सेवा ही माधव सेवा” के मंत्र के साथ सेवा का कार्य कर रही है। पर्यावरण-संरक्षण के दृष्टिगत संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से वृक्षा-रोपण किया जा रहा है। संस्था प्रतिदिन हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों के परिजन के बीच भोजन वितरण करती