चुनाव में खम ठोकने तैयार एसडीपीआई, कार्यकर्ताओं को दे रहा प्रशिक्षण


भोपाल।
मप्र विधानसभा चुनाव हालांकि कुछ दूरी पर हैं लेकिन सियासी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को अंजाम देने की शुरुआत कर दी है। भाजपा कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों की मौजूदगी वाले प्रदेश में एसडीपीआई ने भी अपना वजूद बरकरार रखने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इसी तैयारी में पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दे रही है। जिसके लिए पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता तीन दिन के लिए राजधानी भोपाल में जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण राजधानी भोपाल में बुधवार से शुरू हुआ है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैज़ी, राष्ट्रीय महासचिव इलियास मोहम्मद थुम्बे, राष्ट्रीय सचिव अब्दुल सत्तार, फैयाज़ डोडमाने एवं रियाज़ फिरंगीपेट कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान की बारीकियां समझा रहे हैं। 

एसडीपीआई के जिला महासचिव परवेज़ कुरैशी ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन दो सत्रों में हुए प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को कई जरूरी बातें समझाई गईं। प्रशिक्षण गुरुवार को भी जारी रहेगा। शुक्रवार को इसका समापन होगा।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला